हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन” का नाम बदलकर “हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन” रखने के बाद एक केन्द्रीय समिति गठित की गयी थी, इस समिति कौन सा सदस्य बिहार से था? [A] सुखदेव [B] कुंदनलाल [C] पी.एन. घोष [D] शिव शर्मा
8 व 9 सितम्बर 1928 को दिल्ली के फीरोज शाह कोटला मैदान में एक गुप्त बैठक करके भगत सिंह की भारत नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने सभा का विलय हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन में किया और काफी विचार-विमर्श के बाद आम सहमति से ऐसोसिएशन को एक नया नाम दिया हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन।।