Faculty of Hindi
श्री मनीष मिश्रा ने एम.ए, बी.एड., एम.एड. और एम.फिल. कि उपाधियाँ अर्जित करी हैं। साथ ही, वे UGC- NET (Hindi and Education) में योग्यता प्राप्त कर चुके हैं।
श्री मनीष मिश्रा विगत 5 वर्षों से सामान्य हिंदी और हिंदी साहित्य विषय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ा रहे हैं - जैसे CTET, STET, UGC-NET एवं प्रादेशिक स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के लिए भी पढ़ा रहे हैं - जैसे UPSSSC, SI, GD, लेखपाल, ग्राम सचिव आदि।
श्री मनीष मिश्रा दिल्ली में कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिता संस्थानों से जुड़े हैं व इन वर्षों में उन्होंने हज़ारों कि संख्या में छात्रों को अपने बहुमूल्य मार्गदर्शन से सफलता कि ओर अग्रसर किया है।