SBI PO Eligibility in Hindi 2022, एसबीआई पीओ पात्रता मानदंड देखें यहाँ हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 22 Sep 2022 11:09 AM IST

SBI PO Eligibility in Hindi- एसबीआई पीओ भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल एसबीआई ने 2022 पीओ भर्ती के लिए 21 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल होने वाली एसबीआई पीओ भर्ती के तहत एसबीआई देशभर की शाखाओं में 1673 पीओ के पदों को भरेगा। एसबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस में एसबीआई ने पीओ भर्ती 2022 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी डिटेल में दी है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एसबीआई पीओ भर्ती के लिए छात्र अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं। हालांकि छात्रों का आवेदन पत्र तभी कंप्लीट होगा जब वह एसबीआई द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करेंगे। एसबीआई द्वारा होने वाली बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आपको एसबीआई पीओ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (SBI PO Eligibility in Hindi) के बारे में जानना चाहिए क्योंकि बिना एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा किए आप अपना आवेदन नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं एसबीआई पीओ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 की तैयारी करने के आज ही ज्वाइन करे SBI Clerk (Pre + Mains) Online Course- Download Now 
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
SBI Clerk Eligibility Criteria in Hindi 
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content

SBI PO Eligibility Criteria in Hindi
एसबीआई पीओ महत्वपूर्ण तिथियां 
SBI PO Eligibility Criteria in Hindi-Age Criteria
SBI PO Eligibility Criteria in Hindi- Education Qualification
SBI PO भर्ती प्रयासों की कुल संख्या 

SBI PO Eligibility Criteria in Hindi (एसबीआई पीओ पात्रता मानदंड)

एसबीआई पीओ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता जैसी जानकारी एसबीआई द्वारा बताई जाती है पीओ भर्ती के लिए- 
 

एसबीआई पीओ महत्वपूर्ण तिथियां 

आयोजन तिथि
एसबीआई पीओ अधिसूचना तिथि 21 सितंबर 2022
एसबीआई पीओ ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 22 सितंबर 2022
एसबीआई पीओ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022
आरक्षित श्रेणी के लिए एसबीआई पीओ पीईटी तिथि नवंबर 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह से
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा तिथि 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड की तारीख  दिसंबर 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह के बाद


SBI PO Eligibility Criteria in Hindi-Age Criteria
  • एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह एसबीआई पीओ भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। 
  • भारत सरकार के नियमों के अनुसार कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में श्रेणी अनुसार छूट भी दी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई टेबल में आप देख सकते हैं। 
श्रेणी आयु में छूट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) 3 साल

SBI PO Eligibility Criteria in Hindi- Education Qualification
  • एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करने के समय कैंडिडेट का भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। 
  • इसके अलावा जो अभ्यर्थी अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है वह भी एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन कर सकते हैं मगर इंटरव्यू राउंड तक कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पूरा हो जाना चाहिए। 
SBI CLERK Free E-Book 
 
SBI Clerk General English Practice E-book SBI Clerk Reasoning Practice E-book SBI Clerk Quantitative Aptitude Practice E-book

SBI PO भर्ती प्रयासों की कुल संख्या 

एसबीआई पीओ भर्ती में प्रयासों की संख्या केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अलग-अलग श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है। 
 
श्रेणी प्रयासों की कुल संख्या 
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोई सीमा नहीं
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) 7 प्रयास
जनरल  4  प्रयास
 
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2022 SBI PO Cut Off 2022
SBI Clerk Eligibility Criteria in Hindi  SBI CBO Salary 2022
IBPS Clerk Syllabus in Hindi 2022 IBPS Clerk Cut Off in Hindi 2022
IBPS Clerk Salary in Hindi 2022 IBPS PO Salary in Hindi
IBPS PO Syllabus in Hindi General English Quiz Test 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

क्या एसबीआई पीओ के लिए कोई प्रयास सीमा है?

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी केवल चार बार एसबीआई पीओ भर्ती में शामिल हो सकते हैं. 

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष लेनी चाहिए. 

क्या ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी कर सकते हैं एसबीआई पीओ में आवेदन?

एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. 

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More