CLAT 2021 : जल्द होगी परीक्षा के तारीखों की घोषणा, कम समय में बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Tue, 08 Jun 2021 09:57 AM IST

Highlights

CLAT 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया अब 15 जून 2021 तक चलेगी। सभी छात्रों को परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए इस वेबसाइट  consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करते रहना चाहिए।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही कि जा सकती है। गौरतलब है कि यह परीक्षा 13 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा CLAT 2021 के परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया था। CLAT 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया अब 15 जून 2021 तक चलेगी। सभी छात्रों को परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए इस वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करते रहना चाहिए।

Source: Amar Ujala



CLAT 2021 के लिए परीक्षा के तारीखों की घोषणा जल्द ही कि जा सकती है , ऐसी स्थिति में छात्रों को अपनी तैयारियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हालांकि CLAT एक कठिन परीक्षा होती है लेकिन सही मार्गदर्शन और रणनीति के साथ तैयारी करने पर इसको आसानी से क्रैक किया जा सकता है। आप इन टिप्स के जरिये अपनी तैयारी को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



1. नोट्स को संभाल कर रखें :
परीक्षा की तैयारी के दौरान आपने जो कुछ भी सीखा है, उन सब का नोट्स बनाये और उसे संभाल कर रखें। परीक्षा के लिए रिवीजन करते समय ये नोट्स आपके बहुत काम आएंगे।

2. चीजों को उलझाने की कोशिश न करें:
आप नियमित तौर पर अभ्यास करें और चीजों को उलझाने की कोशिश ना करें। तैयारी के दौरान सभी विषयों को एक साथ पढ़ने की कोशिश करने के बजाय आप एक समुचित रूटीन बनाएं और सभी विषयों को उनकी जरूरत के हिसाब से समय दे।
 

अन्य सरकारी नौकरी के लिए यहाँ से बिलकुल फ्री तैयारी करें  


3. लक्ष्य बनाकर करें तैयारी:
आप अपनी तैयारी को सही ढंग से जारी करने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके हिसाब से सभी विषयों को समय देते हुए तैयारी करें।

4. अनुशासन और अभ्यास :
तैयारी करते समय आपको अपने दिमाग को इधर-उधर नहीं भटकने देना चाहिए। आप अपना प्रत्येक दिन का एक रूटीन बनाये और उसका नियमित रूप से पालन करते हुए तैयारी करें। 

5. प्रीवियस ईयर पेपर्स और मॉक टेस्ट का करें अभ्यास :
आप प्रीवियस ईयर पेपर्स से अभ्यास जरूर करें। ऐसा करने से आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में पता चलेगा और आप कम समय में प्रश्नों को हल कर सकेंगे।

6. समय का कुशल प्रबंधन :
CLAT जैसी परीक्षाओं को क्रैक करना बहुत सारे चीजों पर निर्भर करता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है अपने समय का सही ढंग से उपयोग करना। परीक्षा के दौरान आप पहले आसान प्रश्नों को हल करें और कठिन प्रश्नों को अंत मे हल करें। अपने समय का सही ढंग से उपयोग करने और आप ये परीक्षा जरूर क्रैक कर सकते हैं।

यहाँ से फ्री मॉक देकर अपनी तैयारी को परखें  

सफलता के साथ करें बेहतर तैयारी : 
CLAT 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सफलता एक खास कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 150 घंटे से भी ज्यादा की लाइव एंड इंटरैक्टिव स्टडी क्लासेज , 150 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स और लाइफटाइम के लिए वीडियो कोर्स की सदस्यता मिलेगी। साथ ही आपको करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। तो देर किस बात की अभी इस लिंक पर क्लिक करें https://www.safalta.com/clat-2021-target-course और कम समय मे बेहतर तैयारी के लिए तुरंत इस टारगेट बैच को ज्वॉइन करें।

CLAT 2021 फ्री टारगेट कोर्स
  • 150+ घंटे इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस
  • लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन
  • लाइफ टाइम कोर्स वीडियो सदस्यता
  • अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए 150+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
  • विशेषज्ञ संकायों द्वारा विशेष प्रश्नोत्तर सत्र परामर्श सत्र
Read More:
UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी
 
AFCAT 2 Exam 2021 : भारतीय वायुसेना में शामिल होने का है सुनहरा मौका, एग्जाम पैटर्न सहित सभी जानकारी पाए यहाँ
 

Related Article

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More