NDA Salary in Hindi 2022, क्या आप जानते हैं एनडीए में मिलने वाली सैलरी और विभिन्न भत्ते के बारे में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 23 Nov 2022 07:41 AM IST

NDA Salary in Hindi-  NDA भर्ती के सभी राउंड पूरा करने के बाद छात्रों को भारतीय सेना के अलग-अलग विंग में अवसर पर पर तैनात किया जाता है। भारतीय सेना के हर विभाग में जैसे कि भारतीय वायु सेना, नौसेना और थलसेना में सैलरी अलग-अलग कैंडिडेट को दी जाती है। एनडीए भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को एनडीए सैलरी के बारे में जरूर जाना चाहिए इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में और भी ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा। एनडीए भर्ती के सभी राउंड पूरा करने के बाद छात्रों को ट्रेनिंग पीरियड पर भेजा जाता है और ट्रेनिंग पीरियड में भी कैंडिडेट को भारतीय सरकार की तरफ से सैलरी दी जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको एनडीए कैंडिडेट को मिलने वाली सैलरी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिसके बारे में आपको पूरा पढ़ना चाहिए। अगर आप एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी फ्री एनडीए जीके इबुक डाउनलोड कर सकते हैं। 
Attempt Free NDA Mock Tests- Click Here

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content

NDA Salary in Hindi (एनडीए सैलेरी हिंदी में)

सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी के वेतन संरचना में बदलाव हुआ है। एनडीए परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के समय से वृत्ति दि जाती है, अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग आई एम ए में होती है और वृत्ति 56,100 रुपये दी जाती है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से एनडीए में पद के अनुसार उम्मीदवारों को तीनों सेनाओं में कितना वेतन मिलता है। 
 
NDA GK E-Book- Download Now NDA-NA Chapterwise E-Book Set-DownLoad Now
NDA Free E-Book- Download Now NDA Mathematics Complete Study Material- Download Now

रैंक के अनुसार NDA Salary

एनडीए पोस्ट या रैंक एनडीए अधिकारी का वेतन (प्रति माह)
आईएमए में उम्मीदवारों के प्रशिक्षण के दौरान वजीफा 56,100 रुपये
लेफ्टिनेंट  INR 56,100/- से INR 1,77, 500/-
कैप्टन  INR 61,300/- से 01,93,900/-
प्रमुख  INR 69,400/- से 02,07,200/-
लेफ्टिनेंट कर्नल INR 01,21,200/- से 02,12,400/-
कर्नल  INR 01,30,600/- से 02,15,900/-
ब्रिगेडियर  INR 01,39,600/- से 02,17,600/-
मेजर जनरल INR 01,44,200/- से 02,18,200/-
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल  INR 01,82,200/- से 02,24,100/-
HAG+ स्केल INR 02,05,400/- से 02,24,400/-
वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) INR 02,25,000/- निश्चित
सीओएएस INR 02,50,000/- फिक्स्ड


एनडीए परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें
 

कैडेटों को मिलने वाले एनडीए भत्ते

महंगाई भत्ता- उन्हीं शर्तों के तहत स्वीकार्य है जो समय-समय पर नागरिक कर्मियों पर लागू होती हैं।
किट रखरखाव भत्ता-  20,000/- रुपये वार्षिक पोशाक भत्ते के साथ
पैरा भत्ता-  रु 10,500/- प्रति माह
विशेष बल भत्ता -  रु. 25,000/- प्रति माह
पैरा जम्प प्रशिक्षक भत्ता-  रु. 10,500/- प्रति माह
परियोजना भत्ता-  रु 3,400/- प्रति माह
पैरा रिजर्व भत्ता-  रु. 2,625/- प्रति माह
तकनीकी भत्ता-  (टियर- I) 3,000/- प्रति माह
तकनीकी भत्ता-  (टियर- II) रु. 4,500/- प्रति माह
 

हवाई यात्रा के लिए भत्ते

आर्मी एविएशन कॉर्प्स में सेवारत आर्मी एविएटर्स (पायलट) 25,000/- प्रति माह उड़ान भत्ते के हकदार हैं। 

ड्यूटी के समय high-altitude क्षेत्र में काम करने के लिए भत्ते

श्रेणी - I रु.3,400/- (प्रति माह)
श्रेणी - II रु.5,300/- (प्रति माह)
श्रेणी - III रु. 25,000/- (प्रति माह)

Read more Daily Current Affairs- Click Here

मिलने वाले अन्य भत्ते 
- सियाचिन भत्ता - रु 42,500/-
- वर्दी भत्ता - रु 20,000/-

Safalta के साथ करें पक्की तैयारी : 

अगर आप भी इस परीक्षा में सफल होकर भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको सफलता द्वारा चलाये जा रहे NDA/NA के स्पेशल कोर्स को जरूर ज्वॉइन करना चाहिए। इस कोर्स में आपको 450 से भी ज्यादा घंटे की स्टडी क्लासेज और 200 से ज्यादा डाऊनलोड करने योग्य पीडीएफ नोट्स के साथ अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। तो देर किस बात अभी इस कोर्स को ज्वॉइन करें और भारतीय सेना में शामिल होने का अपना सपना पूरा करें।

एनडीए में शुरुआती वेतन क्या है?

Rs 56,100/ per month

NDA क्लियर करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

एनडीए परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी 4 साल के लिए ट्रेनिंग पीरियड में होते हैं जिसके बाद कैंडिडेट को 56000 से 177000 के बीच सैलरी मिलती है प्रमोशन के हिसाब से. 

एनडीए परीक्षा में पासिंग मार्क क्या है?

एनडीए रिटन टेस्ट को पास करने के लिए छात्र को सभी विषयों में 25% अंक लाने होते हैं|

Related Article

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More