UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Fri, 11 Jun 2021 08:57 PM IST

Highlights

UPSSSC PET 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है| इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

 
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना 24 मई 2021 को जारी की गई है और इसके मुताबिक UPSSSC PET Exam के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से चालू होकर 21 जून 2021 तक जारी रहेगी। इस PET परीक्षा ने UPSSSC द्वारा लिए जाने वाले यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल अफसर , यूपी लेखपाल , यूपी विलेज डेवलपमेंट अफसर जैसे पदों से प्रारंभिक परीक्षा को खत्म कर दिया है यानी UPSSSC द्वारा आयोजित ग्रुप B और C के परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले इस PET की परीक्षा को पास करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं। 

Source: Amar Ujala



परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी (UPSSSC Exam Overview) :
अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा निचे दिए गए ऑफिसियल पीडीएफ को डाउनलोड करके प्राप्त सकते हैं। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को इस लेख में साझा किया गया है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इस डेमो फॉर्म को भर  सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

UPSSSC PET 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें :

●आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तारीख  - 24 मई 2021
●आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तारीख - 25 मई 2021
●आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख - 21 जून 2021
●आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख - 28 जून 2021

UPSSSC PET 2021 Official Notification PDF यहाँ से डाउनलोड करें 
 

ये योग्यताएं हैं जरूरी (UPSSSC PET Eligibility) :

●अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

●आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक दसवीं पास कोई भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, आयोग ने इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट को वैकल्पिक योग्यता के रूप में रखा है।

UPSSC PET Exam Pattern 2021:

UPSSSC द्वारा आयोजित इस परिक्षा का आयोजन ऑफलाइन तरीके से किया जाएगा। परीक्षा में 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे।
 
टॉपिक्स , उनसे पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और उनके मार्क्स :
●इंडियन हिस्ट्री  - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●इंडियन नेशनल मूवमेंट - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●जियोग्राफी - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●इंडियन इकॉनमी - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक  एडमिनिस्ट्रेशन - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●जनरल साइंस - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●एलिमेंट्री अर्थमेटिक - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●जनरल हिंदी - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●जनरल इंग्लिश - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●लॉजिकल रीजनिंग - 5 नंबर के 5 प्रश्न
●करेंट अफेयर्स - 10 नंबर के 10 प्रश्न
●जनरल अवेयरनेस - 10 नंबर के 10 प्रश्न
●एनालिसिस ऑफ 2 अनरीड पैसेज -10 नंबर के 10 प्रश्न
●ग्राफ इंटरप्रिटेशन - 10 नंबर के 10 प्रश्न
●टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस - 10 नंबर के 10 प्रश्न
 टोटल - 100 नंबर के 100 प्रश्न

UPSSSC PET Syllabus 2021 

विषय

विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक

अंक

भारतीय इतिहास

सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक काल, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, मौर्य वंश, गुप्तवंश, हर्षवर्धन, राजपूत काल,सल्तनत काल, मराठा, ब्रिटिश राज्य एवं उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव, इत्यादि।

5

भारतीय राष्ट्रीयआंदोलन

स्वाधीनता आंदोलन, महात्मा ग़ांधी का जन्म एवं अन्य नेताओं कीभूमिका, क्रांतिकारी आंदोलन, विधायी संशोधन, भारत छोड़ोआंदोलन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, इत्यादि।

5

भूगोल

भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल, नदियां, घाटियां, मरुस्थल, वन, टाइम जोन, जनसंख्या एवं प्रभाव इत्यादि।

5

भारतीयअर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था, योजना, पंचवर्षीय योजनाओं, मिश्रितअर्थव्यवस्था, दुग्ध विकास, श्रम सुधार इत्यादि

5

भारतीय संविधानऔर लोक प्रशासन

भारतीय संविधान एवं मुख्य विशेषताएं, संसदीय प्रणाली, नीतिनिदेशक तत्व, जिला प्रशासन, न्यायालय, स्थानीय तथा ग्राम राज्यसंस्थाएं, इत्यादि।

5

सामान्य विज्ञान

प्रारंभिक भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान।

5

प्राथमिकअंकगणित

पूर्ण, अपूर्ण संख्याएं, प्रतिशतता, वर्ग, वर्गमूल, साधरण एवं चक्रवृद्धिब्याज, औसत, घातांक, घात इत्यादि।

5

सामान्य हिंदी

संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे, लेखक रचनाओं, सामान्य अशुद्धियां इत्यादि।

5

सामान्य अंग्रेजी

अंग्रेजी व्याकरण, रीडिंग Comprehension इत्यादि।

5

रीजनिंग

क्रम, रैंकिंग, संबंध, कैलेंडर, घड़ी, कोडिंग, डिकोडिंग इत्यादि।

5

सामयिकी

भारत एवं वैश्विक

10

सामान्यजागरूकता

भारत के पड़ोसी देश, मुद्रा, राजधानी, अंतराष्ट्रीय दिवस, भारतीयपर्यटन स्थल, भारतीय कला एवं संस्कृति, पुस्तकें एवं लेखक, भारतीय अनुसंधान संगठन इत्यदि।

10

हिंदी गद्यांश / व्याकरण

अपठित गद्यांश एवं विवेचना।

10

ग्राफ की ब्याख्या एवं विश्लेषण

ग्राफ की ब्याख्या एवं विश्लेषण।

10

तालिका की ब्याख्या एवं विश्लेषण

तालिका की ब्याख्या एवं विश्लेषण।

10

आवेदन प्रक्रिया (UPSSSC PET Application Process):

  • UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर होम पेज पर दिए गए, 'Click here to Apply Advt. no.- 01-Exam/2021, Preliminary Eligibility Test (PET)]-2021' लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी सूचनाओं को पढ़े और 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और सभी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करें।
  • जरूरी डीटेल्स भरकर डॉक्यूटमेंट्स अपलोड करें और फी जमा करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्क (UPSSSC PET Application Fee) :

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए UR तथा OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 185 रुपये , SC/ST अभ्यर्थियों को 95 रुपये तथा PWD कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

ऐसे करें तैयारी (Preparation Tips)

अगर आप इस एग्जाम की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अभी सफलता के द्वारा PET एग्जाम के लिए चलाए जा रहे स्पेशल बैच से जुड़ सकते हैं जहां दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा 150 घंटे की लाइव क्लासेस, एक्सपर्ट द्वारा तैयार 150 से भी अधिक पीडीएफ नोट्स। इसके अलावा स्टूडेंट्स को फ्री मॉक टेस्ट की भी उपलब्ध कराई जा रही है तो देर किस बात की अभी इस लिंक के जरिए तुरंत ज्वॉइन करें ये UPSSSC PET कोर्स ताकि आप भी शुरू कर सकें घर बैठे अपनी  PET परीक्षा की पक्की तैयारी।

Read More:
यूपीएसएसएससी (पीईटी) - पूरा बैच 2021

  • 300+ घंटे लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस interactive

  • सभी लाइव कक्षाओं के लिए रिकॉर्ड किया गया बैकअप

  • विशेषज्ञों से 300+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री

  • मुफ़्त साप्ताहिक मॉक टेस्ट सीरीज़

  • अपनी प्रगति को मैप करने के लिए नियमित विषय परीक्षण

  • विशेष प्रश्नोत्तर सत्र और परामर्श सत्र

Also Read:
UPSSSC ई-बुक सेट 2021

  • UPSSSC परीक्षा के लिए डाउनलोड करने योग्य ई-बुक

  • नवीनतम परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार एक बार डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री

  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पुस्तक में शामिल

  • सिर्फ ₹99 . पर अभी रजिस्टर करें

To enroll yourself for Free Courses - click Here  

Here are other related articles to UPSSSC PET that might help you
UPSSSC PET Syllabus
UPSSSC PET Exam Pattern
UPSSSC PET Salary
UPSSSC PET Exam Dates
UPSSSC PET Cut off

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More