क्या होता है G20 शिखर सम्मेलन और कौन से देश है इसके सदस्य What is G20 summit and About member Countries

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 29 Oct 2021 05:41 PM IST

जी 20 ( ग्रुप ऑफ ट्वेंटी) जहा 19 देश शामिल हैं और एक संगठन शामिल है जो है - यूरोपियन यूनियन जिसको मिलकर जी 20 का निर्माण करते है। इसमें 20 देशों के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक होती है  जिसको जी 20 शिखर सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। इन देशों में स्पेन एक ऐसा देश है जिसे स्थायी अतिथि के रूप में हर वर्ष शामिल किया जाता है। इस सम्मेलन में सभी देशों के मुख्य विषय यानी अतंकबाद , आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वार्मिंग , स्वस्थ और भी जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है । पूरे दुनिया में जितना भी आर्थिक उत्पादन होता है उसमें 80% योगदान इन्हीं जी 20 देशों का होता है , पूरे दुनिया की जितनी भी आबादी है उसकी दो तिहाई आबादी इन जी 20 देशों के पास है और पूरे दुनिया में  जितना भी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड होता है उसमें तीन चौथाई हिस्सा  इन जी 20 देशों का होता है। 1977 में एक वित्तीय संकट आया था उस संकट को ध्यान में रखते हुए ,दुनिया की जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं थी ,उनको इसका विचार आया कि एक समूह बनना चाहिए और उसके बाद वर्ष 1999 में जी 20 समूह की स्थापना की गई । ये स्थापना 7 देशों ने मिलकर की - अमेरिका , कनाडा, ब्रिटेन , जर्मनी , जापान,फ्रांस और इटली के विदेश मंत्रियों द्वारा की गई थी । और इसका मुख्य उद्देश्य था  वित्तीय व्यवस्था , आर्थिक स्थिति  में सुधार लाना। नीचे लेख में आपको जी 20 के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है । यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

Source: Times of India


 

जी 20 की स्थापना

विश्व के प्रमुख देशों ने  जी 7 के एक नए संगठन की शुरआत की जिसका नाम जी 20 रखा गया । इसकी स्थापना 25 सितंबर 1999 में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में की गई थी। इसका पहला सम्मेलन 2008 में वॉशिंगटन, यूएस में आयोजित हुआ।  तभी से हार वर्ष ये सम्मेलन आयोजित होने लगा और हर वर्ष ये सम्मेलन अलग अलग देशों में आयोजित किया जाता है ।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

जी 20 के सदस्य देश

1) अर्जेंटीना
2) ऑस्ट्रेलिया
3) ब्राजील
4) कनाडा
5) चीन
6) फ्रांस
7) जर्मनी
8) भारत
9) इंडोनेशिया
10) इटली
11) जापान
12) मैक्सिको
13) रशिया
14) साऊदी अरब
15) दक्षिण अफ्रीका
16) दक्षिण कोरिया
17) तुर्की
18) यूके
19) यूएस
20) यूरोपियन यूनियन

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 

जी 20 के समिट पहले कहाँ कहाँ हुए

1) वॉशिंगटन, यूएसए - 2008
2) लंदन, यूके - 2009
3) पिट्सबर्ग, यूएसए - 2009
4) टोरंटो, कनाडा - 2010
5) सियोल, दक्षिण कोरिया - 2010
6) काँस, फ्रांस - 2011
7) लॉस काबोस, मैक्सिको - 2012
8) सेंट पीटरबर्ग , रशिया - 2013
9) ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया - 2014
10) अंताल्या, तुर्की - 2015
11) हांगझोऊ , चीन - 2016
12) हैमबर्ग, जर्मनी - 2014
13) ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना - 2018
14) ओसाका, जापान - 2019
15) रियाद, साऊदी अरब - 2020

2021 में इटली
2022 में ये समिट भारत में होगी

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 

जी 20 ( समिट 2020)

2020 की जी 20 सम्मेलन का मुख्य चर्चा का विषय था कोविड 19 । जी 20 समूह के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा कोविड 19 महामारी से निपटने की दिशा में एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया गया था । यह एक ऑनलाइन समिट थी। 2020 में इसकी अध्यक्षता साऊदी अरब ने की प्रति वर्ष एक देश इसकी अध्यक्षता के रूप में चुना जाता है जिसे जी 20 प्रेसीडेंसी के रूप में माना जाता है। इस जी 20 सम्मेलन में सदस्य राष्ट्रों के अलावा आमंत्रित देश थे -   स्पेन , जॉर्डन, सिंगापुर , स्विट्जरलैंड और इसके अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन को भी आमंत्रित किया गया था।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More

What is Genetic Algorithm and Why is Important ?

Read More

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Exploring the Growing Need for Green Jobs and Their Demand

Read More

Importance of Upskilling for High-Package Jobs in India

Read More

Mastering the UGC NET: A Comprehensive Preparation Guide

Read More