6 Months Short Term Courses after Science Graduation, साइंस ग्रेजुएशन के बाद 6 महीने के शोर्ट टर्म कोर्सेस

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 08 Aug 2022 08:21 PM IST

Highlights

आज आपके पास साइंस स्ट्रीम में इन्टर या ग्रेजुएशन करने के बाद भी बहुत से करियर विकल्प खुले हुए हैं. आप साइंस ग्रेजुएशन के बाद 6 महीने या उससे कम के शार्ट टर्म कोर्सेस करके अपने कैरियर को नई बुलन्दियों पर पहुँचा सकते हैं.

एक वक्त था जब स्टूडेंट्स के लिए साइंस पढ़ने का मतलब डॉक्टर या इंजीनियर बनना होता था. अगर कहीं दुर्भाग्य से इन क्षेत्रों में सफलता नहीं मिली तो कैंडिडेट मार्गदर्शन के अभाव में भटक कर अपने कैरियर में गुमराह होकर रह जाते थे. पर आज वक्त बदल गया है. आज आपके पास साइंस स्ट्रीम में इन्टर या ग्रेजुएशन करने के बाद भी बहुत से करियर विकल्प खुले हुए हैं. आप साइंस ग्रेजुएशन के बाद 6 महीने या उससे कम के शार्ट टर्म कोर्सेस करके अपने कैरियर को नई बुलन्दियों पर पहुँचा सकते हैं. अगर आपने गणित विषय के साथ पढ़ाई की है और इंजीनियरिंग में आपका सिलेक्शन नहीं हो पाया या अगर आपने बायोलॉजी विषय लेकर डॉक्टर बनने का सपना देखा पर किसी कारणवश आपका एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हो पाया तो निराश होने की कोई जरुरत नहीं. ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने के लिए आप हमारे  Graphic Designing Courses को भी ज्वाइन कर सकते हैं.   

Source: Safalta.com



Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 

Top 15 Short Term Courses for Girls, लड़कियों के लिए टॉप 15 शॉर्ट टर्म कोर्सेस

 

सम्भावनाओं की कोई कमी नहीं

नित नई टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज़ के उत्थान के साथ साथ साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए करियर की सम्भावनाओं में अभूतपूर्व रूप से वृद्धि हुई है. केवल इंजीनियरिंग या मेडिकल हीं नहीं आज विज्ञान स्नातकों के लिए डिग्री कोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है. आप साइंस स्ट्रीम में रिसर्च, इनोवेशन स्पेशलाइजेशंस समेत कोई भी ऑप्शन अपने लिए चुन सकते हैं. साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए होटल मैनेजमेंट भी एक सबसे आकर्षक केयर विकल्पों में से एक है. आप बैचलर ऑफ़ साइंस इन इवेंट एंड लीस्योर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ़ साइंस इन इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट आदि टॉप होटल मैनेजमेंट कोर्सेज में से अपने लिए उपयुक्त ऑप्शन चुन सकते हैं.
अगर आपने  बायोलॉजी विषय पढ़ा है तो होम्योपैथी में अपना करियर शुरू कर सकते हैं. आपके लिए करियर की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. आज हम यहाँ उन छात्रों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने जा रहे हैं जिन्होंने साइंस सब्जेक्ट से पढ़ाई की है और इसके बाद अपने लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन की तलाश में हैं. आप निम्नलिखित ऑप्शन में अपने लिए सुयोग्य शोर्ट टर्म कोर्सेस के कैरियर ऑप्शन तलाश कर सकते हैं -
  • कैरियर इन फार्मेसी
  • बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 
  • कैरियर इन फिजियोथेरेपी 
  • कैरियर इन पारामेडिकल टेक्नोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन आर्थोपेडिक्स
  • कैरियर इन बायोटेक्नोलॉजी
  • कैरियर इन डेंटल
  • स्टेम सेल थेरेपी
  • वेटरनरी साइंस कोर्सेस
  • क्लिनिकल रिसर्च 
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन एनिमेशन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन साइंस
  • डिप्लोमा इन एजुकेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज
    इनके अलावा अगर आप वेदेशों में उपलब्ध शोर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित सारणी देखें -
     
यूनिवर्सिटी देश कोर्स
कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी डेनमार्क एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट इन यूरोप
कर्टिन यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया प्रोग्रामिंग एंड बिग डाटा
वैगनिंगन यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च नीदरलैंड फ़ूड सेफ्टी मैनेजमेंट
म्यूनिख लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी जर्मनी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी  आस्ट्रेलिया इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम प्रोटेक्शन
एंजिला रस्कीन यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक पेन मैनेजमेंट
लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक चाइल्ड न्यूट्रीशन


फोरेंसिक साइंस

जिन कैंडिडेट ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है उनके लिए फोरेंसिक साइंस में एक दिलचस्प करियर ऑप्शन मौजूद है. इसमें डिप्लोमा इन फॉरेंसिक मेडिसिन, बीएससी इन फोरेंसिक साइंस, एमएससी इन साइबर फोरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन वेक्टिमोलॉजी, वेक्टिमोलॉजी & विक्टिम असिस्टेंस आदि कुछ ऐसे कोर्सेज हैं जिनमें आप डिप्लोमा से लेकर डिग्री प्रोग्राम तक करके अपने कैरियर की निम्नलिखित शानदार यात्रा शुरू कर सकते हैं.
  • फिंगरप्रिंट एनालिस्ट
  • क्राइम रिपोर्टर
  • क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर
  • फोरेंसिक साइंटिस्ट
  • टीचर
    उपरोक्त सभी कोर्सों की अवधि 15 दिन से लेकर 6 महीने के बीच है.

Related Article

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More