Digital Marketing, घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करियर, और कमाएं लाखों की सैलरी

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 15 Dec 2022 06:10 PM IST

Highlights

अगर आप भी घर पर रह कर पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए एक बढ़िया कैरियर की तलाश कर रहे हैं तो आज के समय में इस काम के लिए आपके पास जो बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, इन्हीं विकल्पों में से एक ''डिजिटल मार्केटिंग'' पर आज हम बात करेंगे.
 

कोरोना महामारी में अगर कुछ अच्छा हो पाया है तो वह है वर्क फ्रॉम होम का कल्चर. महामारी की गम्भीरता ने दुनिया भर की कम्पनियों और एम्पलॉय को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रेरित किया. अगर आप भी घर पर रह कर पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए एक बढ़िया कैरियर की तलाश कर रहे हैं तो आज के समय में इस काम के लिए आपके पास जो बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, इन्हीं विकल्पों में से एक ''डिजिटल मार्केटिंग'' पर आज हम बात करेंगे.  Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course
 

क्या है डिजिटल मार्केटिंग ?

इंटरनेट और डिजिटल कम्युनिकेशन के विभिन्न रूपों का उपयोग करके संभाव्य ग्राहकों से जुड़ना और ब्रांडों के लिए प्रचार करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है. डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है. आपने फोन, कंप्यूटर, टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर ऑनलाइन वीडियो, डिस्प्ले विज्ञापन, सर्च इंजन मार्केटिंग, पेड सोशल विज्ञापन या सोशल मीडिया पोस्ट आदि जरुर देखे होंगे. ये सब डिजिटल मार्केटिंग के मार्केटिंग मुहिम या अभियानों से जुड़े हुए पार्ट्स हीं हैं. इसमें ईमेल, सोशल मीडिया और वेब-आधारित विज्ञापन हीं नहीं बल्कि मार्केटिंग चैनल के रूप में टेक्स्ट और मल्टीमीडिया संदेश भी शामिल है.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation

 

डिजिटल मार्केटिंग के चैनल

डिजिटल मार्केटिंग के चैनलों या प्रणालियों में सोशल मीडिया, ईमेल, मोबाइल एप्लिकेशन, वेब एप्लिकेशन, सर्च इंजन, वेबसाइट या किसी भी प्रकार की नई डिजिटल प्रणाली शामिल है. डिजिटल मार्केटिंग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की जाने वाली मार्केटिंग की शैली है जिसमें प्रोडक्ट्स या सर्विस की मार्केटिंग की जाती है.
 

बनें एक अच्छा डिजिटल मार्केटर

एक डिजिटल मार्केटर अपने पेशे को ऑनलाइन हीं चलाता और बढाता है. इसके लिए वह ईमेल मार्केटिंग, ऑनलाइन ब्रोशर, डिजिटल विज्ञापन आदि अनेक माध्यमों का प्रयोग करता है. एक डिजिटल मार्केटर के दिमाग में उसके लक्ष्यों को पाने की मुहिम में काम आने वाली सभी माध्यमों की तस्वीर स्पष्ट होती है.

यह भी पढ़ें
 डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
 क्या 12वीं पास कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग
क्या 2022 में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?
 

डिजिटल मार्केटिंग का महत्त्व

पारंपरिक मार्केटिंग की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग में सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसकी 24/7 सर्विस का फायदा उठाते हुए आप अपनी जरुरत और मूड के हिसाब से घर बैठे कभी भी इस मार्केटिंग का उपयोग कर सकते हैं. 
आज के ऑनलाइन युग में सभी लोग ज्यादातर काम आराम से घर बैठे बैठे इंटरनेट के जरिए हीं करते हैं चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो, टिकट बुकिंग हो, रिचार्ज, बिल भुगतान या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि. आज अगर हम मार्केट की पोजीशन देखें तो लगभग 80% बायर या क्रेता किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के पहले अथवा कोई भी सर्विस लेने के पहले ऑनलाइन रिसर्च करता है. तो इस तरह किसी भी कंपनी, ब्राण्ड या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.

कोर्सेज कैसे करें ?

डिजिटल मार्केटिंग के लिए आज कल बहुत सारे कोर्सेज भी कराए जाते हैं. आप इन कोर्सेज को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने टाउन के किसी बढ़िया इंस्टिट्यूट से ऑफलाइन माध्यम से या फिर घर बैठे मुफ्त में ऑनलाइन माध्यम से गूगल (Google) के फ्री सर्टिफाइड कोर्स भी कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल की निम्नलिखित दो वेबसाइटों पर जाकर घर बैठे आसानी से इस कोर्स को सीख सकते हैं.
गूगल डिजिटल अनलॉक (Google Digital Unlocked)
गूगल स्किलशॉप (Google Skill Shop)
  • बिना किसी फीस के गूगल (Google) की इन दोनों वेबसाइटों के माध्यम से आप इस कोर्स को आराम से सीख सकते हैं.
  • गूगल (Google) के डिजिटल अनलॉक से आप टेक्स्ट और वीडियो दोनों हीं फॉर्मेट में डिजिटल मार्केटिंग की आधारभूत और ख़ास बातों को सीख सकते है.
  • गूगल डिजिटल अनलॉक से आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी विशिष्ट और बारीक बातों को बहुत अच्छे तरीके से समझ सकते हैं.
  • गूगल (Google) के इन कोर्सेस को अनलॉक करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन अप करना पड़ेगा.
  • गूगल (Google) पर अपने अकाउंट से साइन-अप करने के बाद आपके समक्ष कोर्सेज की डिटेल आएगी जिसमें 26 मॉड्यूल होंगे.
  • इनकी अवधि 40 घंटे की होगी.
    कोर्स पूरी हो जाने के बाद गूगल (Google) की तरफ से आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
  • अन्य किसी भी सर्टिफिकेट के मुकाबले गूगल (Google) के इस सर्टिफिकेट का महत्त्व काफी ज्यादा होता है.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

लोकप्रिय कोर्सेज

  • डिजिटल मार्केटिंग के टॉप कोर्स की लिस्ट निम्नलिखित है -
  • ईमेल मार्केटिंग (E-mail Marketing)
  • मोबाइल मार्केटिंग (Mobile Marketing)
  • इनबाउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing)
  • ग्रोथ हैकिंग (Growth Hacking)
  • वेब एनालिटिकल (Web Analytical)
  • CDMM
  • SEO
  • SMM
Digital Marketing Jobs Abroad डिजिटल मार्केटिग के क्षेत्र में विदेश में नौकरियों की है भरमार

Traditional Marketing vs Digital Marketing, ट्रेडिशनल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बीच में क्या है

Best Digital Marketing Books, डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं ? ये किताबें जरूर पढ़ें

Make a Career in Digital Marketing, डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में घर बैठे कमाएँ एक अच्छी इनकम

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

इंटरनेट और डिजिटल कम्युनिकेशन के विभिन्न रूपों का उपयोग करके संभाव्य ग्राहकों से जुड़ना और ब्रांडों के लिए प्रचार करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है.

डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न चैनल कौन से हैं ?

डिजिटल मार्केटिंग के चैनलों या प्रणालियों में सोशल मीडिया, ईमेल, मोबाइल एप्लिकेशन, वेब एप्लिकेशन, सर्च इंजन, वेबसाइट या किसी भी प्रकार की नई डिजिटल प्रणाली शामिल है.

डिजिटल मार्केटर सामान्यतः किन माध्यमों का इस्तेमाल करता है ?

डिजिटल मार्केटर सामान्यतः ईमेल मार्केटिंग, ऑनलाइन ब्रोशर, डिजिटल विज्ञापन आदि अनेक माध्यमों का प्रयोग करता है.

पारंपरिक मार्केटिंग के मुकाबले डिजिटल मार्केटिंग क्यों ज्यादा महत्वपूर्ण है ?

पारंपरिक मार्केटिंग की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग में सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसकी 24/7 सर्विस का फायदा उठाते हुए आप अपनी जरुरत और मूड के हिसाब से घर बैठे कभी भी इस मार्केटिंग का उपयोग कर सकते हैं.

किसी भी कंपनी, ब्राण्ड या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्यों है ?

आज लगभग 80% बायर या क्रेता किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के पहले अथवा कोई भी सर्विस लेने के पहले ऑनलाइन रिसर्च करते हैं. तो इस तरह किसी भी कंपनी, ब्राण्ड या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.

Related Article

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More