How to Make Money from Instagram, जानिए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 01 Sep 2022 11:17 PM IST

Highlights

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का कौन सा तरीका आपके लिए सबसे ज्यादा सूटेबल साबित हो सकता है यह आपके इंस्टाग्राम कंटेंट के यूनिक ब्राण्ड, आपके टार्गेट ऑडियंस और आपके कमिटमेंट के लेवल पर निर्भर करता है.

अगर आप भी घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको केवल इंस्टाग्राम डाउनलोड करना होगा और इसी से आप हर महीने कमा सकते हैं लाखों रूपए. तो आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Source: Safalta.com

August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का कौन सा तरीका आपके लिए सबसे ज्यादा सूटेबल साबित हो सकता है यह आपके इंस्टाग्राम कंटेंट के यूनिक ब्राण्ड, आपके टार्गेट ऑडियंस और आपके कमिटमेंट के लेवल पर निर्भर करता है. आजकल सबसे ज्यादा चलन में जो तरीका है वो है किसी भी ब्राण्ड के साथ पार्टनरशिप करके एक इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करना. इसके अलावा आप निम्नलिखित तरीके को भी ट्राई कर सकते हैं - 
  • स्पोंसर्ड पोस्ट्स के माध्यम से ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट कर सकते हैं.
  • एफिलिएट बन सकते हैं.
  • अपना खुद का एक ई-कॉमर्स स्टोर खोल सकते हैं.
  • इंस्टाग्राम पर अपना खुद का शॉप ओपन कर सकते हैं.
  • अपनी तस्वीरें ऑनलाइन बेच सकते हैं.
  • अपने द्वारा क्रिएटेड कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते हैं.
  • पुराने सामान बेच सकते हैं.
 

1) स्पोंसर्ड पोस्ट्स के माध्यम से ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट करना -

आजकल इंस्टाग्राम का नाम आने के साथ हीं अगर किसी चीज़ का ज़िक्र होता है तो वो है इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का. एक इन्फ्लुएंसर वो होता है जो कि समय-समय पर ऑनलाइन कंटेंट शेयर करके ऑडियंस के बीच अपनी एक अच्छी रेपुटेशन बना चुका होता है. इनकी अपनी एक फॉलोवर्स की लिस्ट होती है और इसके अलावा भी कई लोग होते हैं जो इनकी पोस्ट्स या रील्स देखते हैं और इनके रीव्यूज से इनफ्लुएंस होते हैं. अपनी ऑडियंस के लिए इन्फ्लुएंसर्स टेस्टमेकर्स और ट्रेन्ड सेटर होते हैं जिनकी राय उनके लिए किसी विशेषज्ञ की राय से कम नहीं होती. इसी वजह से कई सारे ब्रांड्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैबोरेट करते हैं ताकि उनके ब्राण्ड के प्रोडक्ट्स अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुँच सकें.
 

2) एफिलिएट बनना -

एक एफिलिएट इन्फ्लुएंसर से काफी अलग होता है. जहाँ इन्फ्लुएंसर का काम होता है लोगों के बीच किसी ब्राण्ड के प्रति अवेयरनेस बढ़ाना वहीँ एक एफिलिएट का काम होता है ना सिर्फ अवेयरनेस बढ़ाना बल्कि अपने पार्टनर ब्राण्ड के सेल्स को भी बढ़ाना. सेल्स को बढ़ाने के बदले उन्हें कमीशन के तौर पर कुछ राशि ऑफर की जाती है.    
 

3) अपना खुद का एक ई-कॉमर्स स्टोर खोलना -

इंस्टाग्राम के माध्यम से आप काफी आराम से अपने खुद के प्रोडक्ट्स, सर्विसेज या डिजिटल आइटम्स को बेच सकते हैं. आजकल इंस्टाग्राम का प्रयोग करके बहुत सारे लोग घर बैठे अपना स्मॉल स्केल बिज़नेस चला रहे हैं.      
 

Social Media Marketing Tools, जानें सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स के बारे में

What is Affiliate Marketing : जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

 

4) इंस्टाग्राम पर अपना खुद का शॉप ओपन करना -

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर एक बिज़नेस अकाउंट या क्रिएटर अकाउंट खोलना होगा. इसके बाद आप आराम से ऑनलाइन अपना एक शॉप चला सकते हैं.   
 

5) अपनी तस्वीरें ऑनलाइन बेचना -

आप इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज को मार्किट प्लेसेस में लिस्ट कर सकते हैं. इसके बाद हो सकता है कि कोई ब्राण्ड या पब्लिशर उन तस्वीरों को लाइसेंस करवा ले. इसके अलावा आप अपनी तस्वीरों को किन्ही फिजिकल प्रोडक्ट के ऊपर प्रिंट के रूप में भी सेल कर सकते हैं. 

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course  
 

6) अपने द्वारा क्रिएटेड कंटेंट को मोनेटाइज करना -

इन-स्ट्रीम वीडियो ऐड का इस्तेमाल करके आप अपने द्वारा क्रिएटेड कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते हैं. आपके कंटेंट कर आने वाले हर व्यू के हिसाब से बनने वाला रेवेनुए अमाउंट हर महीने आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा.
 

7) पुराने सामान बेचना -

पुराने सामान जैसे कि कपड़े, फर्नीचर, जार इत्यादि को बेचने के लिए भी इंस्टाग्राम एक काफी अच्छा प्लेटफार्म है. इसके लिए आपको कुछ इंगेजिंग कंटेंट शेयर करना होगा. इससे आपके कंटेंट को अच्छे व्यूज मिलेंगे. 
 

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More