What is Affiliate Marketing : जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 22 Aug 2022 08:47 PM IST

Highlights

आइए आज जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इसके जरिये आप कैसे पैसे कमा सकते हैं.

Source: Safalta

आज का जमाना इन्टरनेट का है. हममें से बहुत से लोग पूरा पूरा दिन इन्टरनेट खंगालते हुए बिता देते हैं. पर क्या आपको पता है कि आप इन्टरनेट से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं ? जीहाँ आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये बड़े आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. तो आइए आज जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इसके जरिये आप कैसे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now


Table of Content

क्या है एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग का एक तरीका है. यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आप किसी कंपनी या किसी अन्य व्यक्ति के प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. इसके बाद जब उस प्रोडक्ट की बिक्री होती है तो आपको उससे कुछ प्रतिशत का कमीशन प्राप्त होता है.

इसे ऐसे समझें कि जब आप किसी ब्राण्ड की एफिलिएट पार्टनरशिप लेते हैं और किसी को उस ब्राण्ड के प्रोडक्ट को खरीदने के लिए रिकमेंड करते हैं. आपके द्वारा रिकमेंड करने पर जब कोई उस ब्राण्ड के प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है इसी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग इन्टरनेट से पैसे कमाने का एक सर्वोत्तम तरीका है.

आज कल डिजिटल मार्केटिंग का यह तरीका काफी लोकप्रिय हो रहा है. एफिलिएट मार्केटिंग में सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें आप पर किसी का दवाब नहीं होता आप पूरी तरह से स्वतन्त्र होते हैं.
आइए जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं ? और इसके क्या फायदे हैं ?

Read This Also-
Graphic Designer Salary
8 Graphic Design Trends In 2022
What Can You Do With A Graphic Design Degree?
कैसे बन सकते हैं आप ग्राफिक डिजाइनर 

 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे किया जाता हैं

ऑनलाइन मार्केटिंग के इस तरीके में आपको अलग-अलग तरीके से अलग-अलग लोगों को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती हैं. इसके बाद आपके एफिलिएट लिंक पर जब कोई व्यक्ति क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिल जाता है. एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले को एफिलिएट पार्टनर या एफिलिएट पब्लिशर कहा जाता है. अगर आप चाहें तो अलग-अलग ब्राण्ड के अलग अलग प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उन सभी से कमीशन पा कर सकते हैं.
 

कमीशन की दर

एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट के हिसाब से आपको कमीशन प्राप्त होता है. जैसे कि कपड़ों की एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ज्यादा कमीशन मिलता है जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामानों तथा मोबाइल आदि की मार्केटिंग पर आपको कमीशन कुछ कम मिलता है.

एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है?

जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना या उसके ऑनलाइन सेल को बढ़ाना चाहती हैं तो इसके लिए वह उन प्रोडक्टस का एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करती है. तब ऐसे लोग जो उस प्रोडक्ट के एफिलिएट मार्केटिंग के लिए इच्छुक हैं वे उस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं.
 

एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे ?

  • सबसे पहली बात कि यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते हैं तो यह बिलकुल मुफ्त या फिर बेहद कम लागत में शुरू हो जाएगा क्योंकि अधिकाँश एफिलिएट प्रोग्राम में कोई फीस नहीं ली जाती इसे आप किसी भी प्रकार की पेमेंट के बगैर फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं.
  • तो बड़ी संख्या में फ्री अकाउंट बना कर अपने लिए सर्विस का चुनाव करें. हाँ परन्तु अगर आप वेबसाइट बना कर अपनी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको कुछ पैसे लगाने पड़ेंगे.
  • क्या आपने किसी ऐसे बिजनस के बारे में सुना है जिसमें बिना किसी रिस्क के केवल फायदा हीं हो ? जीहाँ एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बिना रिस्क के केवल फायदा हीं मिलता है. हाँ पर अगर आपने वेबसाइट से मार्केटिंग शुरू की है तो ऐसे में सफलता नहीं मिलने पर आपको सिर्फ उतना हीं नुकसान होगा जितना इन्वेस्ट आपने मार्केटिंग या वेबसाइट पर किया होगा.
  • एक बेहतरीन इनकम का स्रोत - एफिलिएट मार्केटिंग बेवसाइट से आपको कभी भी सेल्स और कमीशन आ सकते हैं. भले हीं आप उस वक्त एक्टिव न हों.
  • सबसे बड़ी बात है कि एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता या किसी प्रकार के एक्सपीरियंस की कोई जरुरत नहीं होती.
  • कोई अनुभवहीन इंसान भी बड़े आराम से इस बिजनस को कर सकता है और पैसे कमा सकता है.
  • एफिलिएट मार्केटिंग में अपने लिए आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी प्रोडक्ट, ब्राण्ड या कंपनी चुन सकते हैं. आप पर किसी का दवाब नहीं होता.
  • न केवल ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये बल्कि आप यूट्यूब वीडियो बना कर, ईमेल मार्केटिंग से या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं.
  • ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम अपने प्रमोशन के लिए बैनर या अन्य मटीरियल खुद हीं आपको उपलब्ध कराते हैं आपको इन चीजों के लिए सर खपाने की कोई जरुरत हीं नहीं पड़ती.

कैसे शुरू करें एफिलिएट मार्केटिंग ?

  • सबसे पहले आपको कोई इसके लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म चुनना होगा. कोई ऐसा प्लेटफार्म जहाँ आप लोगों के साथ कंटेंट को शेयर कर सकें.
  • ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट प्रमोट करना एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे पुराना और कारगर तरीका है.
  • ब्लॉग या वेबसाइट के अलावा अपने एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक या यूट्यूब आदि प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • इसके बाद उस प्लेटफार्म पर कंटेंट चुन कर वीडियो, इमेज आदि शेयर करें. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके द्वारा ऐसे विषय को चुनना महत्वपूर्ण है जिसे लोग पसंद करें तथा आपको उसके बारे में कुछ जानकारी ले लेनी चाहिए. आपको कोई फायदेमंद टॉपिक चुनना चाहिए. जैसे -
  • होम डेकोरेशन
  • फाइनेंस
  • फोटोग्राफी
  • मनोरंजन
  • कंप्यूटर
  • गेमिंग
  • गार्डनिंग आदि
  • आपको अपने कंटेंट में प्रोडक्ट की जानकारी देनी होगी और प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी शेयर करना होगा.
  • आप चाहें तो अपने ब्लॉग पोस्ट में, फेसबुक प्रोफाइल, व्हाट्सएप्प ग्रुप, ट्विटर पर या यूट्यूब वीडियो में भी लिंक डाल सकते हैं.
आप अपने प्लेटफॉर्म पर जितना ज्यादा ट्रैफिक लाने में कामयाब होंगे आपको उतना ज्यादा इनकम मिलेगा.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

What is Email Marketing, ईमेल मार्केटिंग क्या होती है जानें यहाँ 

Social Media Marketing Tools, जानें सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स के बारे में

What is Mobile Marketing, मोबाइल मार्केटिंग क्या होती है, क्या होते हैं इसके प्रकार जानें यहाँ

Know How to do YouTube Marketing, जानिए कैसे की जाती है यूट्यूब मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है ?

एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग का एक तरीका है, जिसमें आप किसी कंपनी या किसी अन्य व्यक्ति के प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. इसके बाद जब उस प्रोडक्ट की बिक्री होती है तो आपको उससे कुछ प्रतिशत का कमीशन प्राप्त होता है.

एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले को क्या कहा जाता है ?

एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले को एफिलिएट पार्टनर या एफिलिएट पब्लिशर कहा जाता है. अगर आप चाहें तो अलग-अलग ब्राण्ड के अलग अलग प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उन सभी से कमीशन पा कर सकते हैं. 

एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन की दर क्या होती है ?

एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट के हिसाब से आपको कमीशन प्राप्त होता है. जैसे कि कपड़ों की एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ज्यादा कमीशन मिलता है जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामानों तथा मोबाइल आदि की मार्केटिंग पर आपको कमीशन कुछ कम मिलता है.

एफिलिएट मार्केटिंग में क्या रिस्क है ?

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बिना रिस्क के केवल फायदा हीं मिलता है. हाँ पर अगर आपने वेबसाइट से मार्केटिंग शुरू की है तो ऐसे में सफलता नहीं मिलने पर आपको सिर्फ उतना हीं नुकसान होगा जितना इन्वेस्ट आपने मार्केटिंग या वेबसाइट पर किया होगा.

एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार कैसे कर सकते हैं ?

ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूट्यूब वीडियो बना कर, ईमेल मार्केटिंग से या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं.