Who is a Block Chain Developer, जानिये कौन होता है ब्लॉक चेन डेवलपर

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Sat, 17 Sep 2022 10:21 PM IST

Highlights

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का ग्लोबल मार्किट साल 2025 तक लगभग 20 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की आशा की जा रही है. आज सैमसंग, कैपजेमिनी, आईबीएम जैसे विभिन्न आईटी जायंट ब्लॉकचैन प्रोफेशनल्स को शानदार कैरियर के मौके प्रदान कर रहे हैं. अगर आप भी एक ब्लॉकचेन डेवलपर बनना चाहते हैं तो यह मुनासिब समय है कि जब इस फील्ड में आप अपने सफल और उद्देश्यपूर्ण करियर बनाने की दिशा में विचार कर सकते हैं.
 

हेलो दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि ब्लॉक चेन क्या होता है ? आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ब्लॉक चेन के विभिन्न पहलुओं के बारे में. तो आइए शुरू करते हैं. वास्तव में ब्लॉकचैन, वर्तमान परिदृश्य में आईटी वर्ल्ड के शीर्ष उभरते हुए टेक्नोलॉजी डोमेन में से एक है. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का ग्लोबल मार्किट साल 2025 तक लगभग 20 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की आशा की जा रही है. आज सैमसंग, कैपजेमिनी, आईबीएम जैसे विभिन्न आईटी जायंट ब्लॉकचैन प्रोफेशनल्स को शानदार कैरियर के मौके प्रदान कर रहे हैं. अगर आप भी एक ब्लॉकचेन डेवलपर बनना चाहते हैं तो यह मुनासिब समय है कि जब इस फील्ड में आप अपने सफल और उद्देश्यपूर्ण करियर बनाने की दिशा में विचार कर सकते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


क्या होता है ब्लॉकचेन ?

ब्लॉकचेन दरअसल एक डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी है जो कि एक विस्तृत ओपन लेजर पर आधारित है. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का अविष्कार साल 1991 में शोधकर्ताओं के एक ग्रुप के द्वारा किया गया था. परंतु इस टेक्नोलॉजी का सबसे अहम उपयोग साल 2009 में बिटकॉइन के प्रवर्तक सतोशी नाकामोतो ने बिटकॉइन को तैयार करने के लिए किया था. समूचा ब्लॉकचेन पियर टू पियर नेटवर्क से जुड़ा होता है. ब्लॉकचेन का डिसेंट्रलाइज्ड डिजिटल लेजर दुनिया भर के हजारों कंप्यूटरों पर ट्रांजक्शन को सेव करता है. ब्लॉकचेन तकनीक सुरक्षा को बढ़ाने के साथ साथ सूचना के आदान-प्रदान को अधिक पारदर्शी और मूल्यप्रभावी तरीके से गति देता है. ब्लॉकचेन के महत्व ने जिन विभिन्न क्षेत्रों में आर्गेनाइजेशन्स का ध्यान आकर्षित किया है उसमें बैंकिंग का क्षेत्र सबसे अधिक एक्टिव है. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बाद से हजारों नए जॉब्स की स्थिति के साथ साथ मोबाइल पेमेन्ट सोल्यूशन से लेकर हेल्थकेयर एप्लीकेशन तक के नए स्टार्टअप का डेवलपमेंट हुआ है.


ब्लॉकचेन डेवलपर कौन होता है ?

वे टेक्निकल प्रोफेशनल्स जो ब्लॉकचेन की तकनीक पर काम करते हैं ब्लॉकचेन डेवलपर्स कहलाते हैं. ब्लॉकचेन डेवलपर्स, ब्लॉकचेन की तकनीक से रिलेटेड कार्यों जैसे ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल को डिजाइन करना, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बनाना आदि के लिए उत्तरदायी होते हैं. एक ब्लॉकचेन डेवलपर, ब्लॉकचेन के साथ हीं ब्लॉकचेन आर्किटेक्चर और प्रोटोकॉल के बेसिस पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को डेवलप्ड और कस्टमाइज्ड करने के लिए नॉलेज और स्किल में निपुण होता है. एक ब्लॉकचेन डेवलपर 3D डिज़ाइन, 3D मॉडलिंग और 3D कंटेंट डेवलपमेंट को भी डील करता है.
ब्लॉकचैन डेवलपर्स को मुख्य रूप से दो प्रकारों में बाँट सकते हैं - ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर और कोर ब्लॉकचेन डेवलपर


1. ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स

ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कोर डेवलपर के अनुसार डिजाइन का डेवलपमेंट और इम्प्लीमेंट करते हैं. जैसे - 
  • डीएपी डेवलप्ड करना.
  • कोर डेवलपर्स द्वारा डिजाइन के मुताबिक स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट अप्लाईड करना.
  • डीएपी प्लान के अनुसार चलना सुनिश्चित करना.
  • अन्य सर्विसेस और ऐप्स के साथ ब्लॉकचेन नेटवर्क के इंटीग्रेशन पर रिसर्च और केयर.
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

2. कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स

  • कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स आर्किटेक्चर के डेवलपमेंट और कस्टमाइजेशन के लिए उत्तरदाई होते हैं. कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स का काम ब्लॉकचेन सोल्यूशन्स का सपोर्ट करने वाले प्रोटोकॉल को डिजाइन, डेवलप्ड और कस्टमाइज्ड करना होता है.
  • कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स ब्लॉकचेन की वर्किंग कैपेसिटी और विशेषताओं को लागू करते हैं.
  • कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स यह सुनिश्चित करते हैं कि वे डिजायर वर्क को करें.
  • कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स नेटवर्क की सिक्योरिटी को डिजाइन और इम्प्लीमेंट करते हैं.
  • कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स ये सुनिश्चित करते हैं कि नेटवर्क चल रहा है.
  • एक कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स अन्य सेवाओं के साथ ब्लॉकचेन नेटवर्क के एकीकरण का प्लान, डिजाइन और कार्यान्वयन करते हैं.
  • एक कोर ब्लॉकचेन डेवलपर्स, ब्लॉकचेन नेटवर्क की सुविधाओं और कार्यक्षमता का विस्तार करने की योजना बनाते हैं.

Jobs that will be in demand in the next 10 years, जानिये अगले 10 सालों तक कौन से जॉब्स डिमांड में बने रहेंगे

ब्लॉकचेन क्या होता है ?

ब्लॉकचेन दरअसल एक डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी है जो कि एक विस्तृत ओपन लेजर पर आधारित है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का अविष्कार कब और किसके द्वारा किया गया था ?

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का अविष्कार साल 1991 में शोधकर्ताओं के एक ग्रुप के द्वारा किया गया था.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का सबसे अहम उपयोग कब और क्यों किया गया था ?

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का सबसे अहम उपयोग साल 2009 में बिटकॉइन के प्रवर्तक सतोशी नाकामोतो ने बिटकॉइन को तैयार करने के लिए किया था.

ब्लॉकचेन डेवलपर किसे कहते हैं ?

वे टेक्निकल प्रोफेशनल्स जो ब्लॉकचेन की तकनीक पर काम करते हैं ब्लॉकचेन डेवलपर्स कहलाते हैं.

ब्लॉकचैन डेवलपर्स कितने प्रकार के होते हैं ?

ब्लॉकचैन डेवलपर्स मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं - ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर और कोर ब्लॉकचेन डेवलपर.

Related Article

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More