Daily Top  Current Affairs, यहां 15 November  के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 15 Nov 2022 05:27 PM IST

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।

Source: safalta


 


World Population, 8 अरब पहुंची दुनिया की आबादी 

 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


World Population : संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के अनुसार मंगलवार 15 नवंबर 2022 को दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच सकती है। संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम अनुमानों से यह पता लगाया गया है कि वैश्विक जनसंख्या 2030 में लगभग 8.5 बिलियन, 2050 में 9.7 बिलियन और 2100 में 10.4 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद लगाई गई है।  सोमवार 15 नवंबर 2022 को जारी वैश्विक जनसंख्या संभावना रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्या 1950 के बाद से अब अपनी सबसे धीमी दर से बढ़ रही है जो 2020 में 1% के कम हो गई है। वैश्विक जनसंख्या को 7 से 8 बिलीयन तक बढ़ाने में 12 साल लगे हैं, इसे 9 मिलीयन तक पहुंचाने में लगभग 15 साल का समय लग सकता है। साल 2037 तक यह माना जा रहा है कि वैश्विक जनसंख्या की समग्र विकास दर और भी ज्यादा धीमी हो सकती है।

National Epilepsy Day,राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, जाने इसके बारे में विस्तार से


भारत में राष्ट्रीय स्तर पर मिर्गी के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 17 नवंबर को मिर्गी दिवस मनाया जाता है। मिर्गी मस्तिष्क का एक क्रॉनिक रोग है, जिससे रोगी को बार-बार दौरा आता है। मिर्गी पीड़ित रोगी को न्यूरॉन्स में अचानक असामान्य एवं अत्यधिक विद्युत का संचार होने के कारण यह दौरा बार बार पड़ता है, जिसके कारण वह बेहोश हो जाता है। यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। इस रोग से पीड़ित हर व्यक्ति की परेशानी अलग-अलग हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के मुताबिक विश्व भर में लगभग  5000000 लोग मिर्गी के रोग से पीड़ित हैं, जिसमें से 80% लोग विकासशील देश में रहते हैं। मिर्गी को उपचारित किया जाता है, अभी तक डेवलपिंग देशों में मिर्गी प्रभावित लोगों में से तीन चौथाई लोगों को आज तक आवश्यक उपचार नहीं मिले हैं। भारत में लगभग 10 लाख के करीब लोगों को मिर्गी के दौरे आते हैं।


International Tolerance Day,अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कब मनाया जाता है, जाने विस्तार से


हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 16 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संस्कृति एवं लोगों के बीच आपसी समझ और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए एवं सहिष्णुता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है, भारत में प्रेस फ्रीडम का क्या रैंक है

 
 हर साल 16 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। भारत में स्वतंत्रता और जिम्मेदार प्रेस के जश्न मनाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। इस दिन भारतीय प्रेस परिषद (प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया) यह सुनिश्चित करने के लिए एक नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य शुरू किया कि प्रेस के उच्च मानकों को बनाए रखें और किसी भी प्रभाव एवं खतरे से विवश ना हो सके। यह उस दिन को याद करता है जब भारतीय प्रेस परिषद का काम शुरू हुआ था। भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 4 जुलाई 1966 को हुई थी, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।




 

Related Article

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More