Muhavare Kise Kahate Hain,  मुहावरे क्या होते हैं जाने विस्तार से प्रयोग के साथ 

safalta expert Published by: SHUBHAM SINGHAL Updated Mon, 14 Nov 2022 02:55 PM IST

 Muhavare Kya Hote Hai : आप सभी ने कभी न कभी मुहावरे शब्द के बारे में सुना होगा I मुहावरे शब्द का प्रयोग हम प्रथम कक्षा से ही प्रारम्भ कर देते हैं I लेकिन उस समय हम ये नहीं जानते कि इस शब्द का क्या मतलब  होता हैं I हमारे अध्यापक हमें इस शब्द के बारे में जो बताते हैं  हम उसे ही रट लेते हैं  बिना सोचे-समझे I क्या आप जानते हैं कि मुहावरे शब्द का क्या मतलब होता हैं,  ये कहाँ से लिया गया हैं ? आइये जानते हैं कि मुहावरे शब्द  का क्या मतलब हैं I मुहावरा  शब्द अरबी भाषा से लिया गया हैं I इसका शाब्दिक अर्थ बातचीत  करना या उत्तर देना होता हैं I अंग्रेजी भाषा में मुहावरे को इडियम्स (Idioms)  कहते हैं I यदि हम मुहावरे शब्द की बात करे तो यह हैं कि जब  कोई वाक्यांश अपने मूल रूप को छोड़कर किसी विशेष अर्थ के बारे में बताता हैं तो उसे मुहावरा कहते हैं। आइये मुहावरे के बारे में अध्यन्न करते हैं I  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: safalta

October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of content 

मुहावरे क्या होते हैं ?

मुहावरों के उदहारण और वाक्य प्रयोग

 

मुहावरे क्या होते हैं ?

मुहावरा  शब्द अरबी भाषा से लिया गया हैं I  जिसका शाब्दिक अर्थ होता हैं बात चीत करना या उतर देना I अंग्रेजी भाषा में मुहावरे को इडियम्स कहते हैं I यूनान भाषा में मुहावरे को इडियोमा कहते हैं I  और फ्रेंच भाषा में इडियास्टिमी कहते हैं I मोटे तोर पर बात करे तो मुहावरे शब्द का अर्थ हैं कि जब कोई वाक्यांश अपना मूल रूप न बताकर कोई विशेष  रूप बताता हैं तो उसे मुहावरा कहते हैं I हिंदी भाषा में लोग बहुत सारे मुहावरे और लोकोक्तियाँ प्रयोग करते हैं I ये मुहावरे या लकोक्तियाँ लोगो के मुँह पर चढ़े होते हैं और वे इनका प्रयोग करते हैं I हम मुहावरे को वाक्य का सारांश भी कह  सकते हैं I ये वाक्य का निचोड़ होते हैं,  हिंदी भाषा में मुहावरे वाक्यांश की नींव होते हैं इनके बिना वाक्यांश बेजान से हो जाते हैं I आइये जानते है हिंदी भाषा में मुहावरे कैसे प्रयोग किये जाते हैं I 

 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

मुहावरों के उदहारण और वाक्य प्रयोग


आपने कभी ना कभी इन मुहावरों का प्रयोग किया होगा । कुछ मुहावरे तो ऐसे होगे जो आप प्रथम कक्षा से पढ़ते आ रहे होगें । कुछ को आपने अपने बड़ों से सुना होगा और कुछ आपके लिए बिल्कुल नए होगें। आईए जानते हैं कुछ मुहावरे और उनके वाक्य प्रयोग बारे में ।

1.आँख का तारा होना  (बहुत प्यारा होना)
वाक्य प्रयोग :- रमेश अपनी माता पिता की आँख का तारा हैं ।

2.आग बगुला होना (बहुत गुस्सा करना)
वाक्य प्रयोग :- महेश की गलती को देखकर मैनेजर साहब आग बगुला हो गए। 

3.ईद का चाँद होना (कई दिनों बाद दिखाई देना)
वाक्य प्रयोग:- सुरेश तो ईद का चाँद हो गया हैं।

4.आँखो में धूल झोखना (धोखा देना)
वाक्य प्रयोग:- राजू काम से बचने के लिए आँखों में धूल झोखता हैं।

5.अंगारे बरसना ( बहुत अधिक गर्मी पढ़ना)
वाक्य प्रयोग:- भारत में जून के महीने में आसमान से अंगारे बरसते हैं।

6.अंगारों पर पैर रखना (कठिन कार्य करना)
वाक्य प्रयोग :- राम खेतो में अंगारों पर पैर रखकर चलता हैं ।

7.अंगूठा दिखाना ( साफ़ मना करना)
वाक्य प्रयोग :- महेश को कुछ कार्य करने को कहा तो उसने अंगूठा दिखा दिया । 

8.अंगद का पैर होना (असंभव कार्य करना)
वाक्य प्रयोग:- इस पहाड़ी पर चढ़ना अंगद के पैर के समान हैं।

9.अंधी सरकार (विवेक से कार्य नही करना)
वाक्य प्रयोग : काला बाजारी फल फूल रही हैं लेकिन सरकार अंधी सरकार बनी हुई हैं।

10.अंधे के आगे रोना (निष्ठुर के आगे अपना दुखड़ा बताना)
वाक्य प्रयोग:- जिस वक्ति ने चंद रुपयों के लिए अपना घर छोड़ दिया। उसके आगे अपना दुःख बताने का मतलब अंधे के आगे रोने के समान हैं।

11.अक्कल का अंधा (मूर्ख व्यक्ति)
वाक्य प्रयोग:- रमेश कोई भी कार्य सोच समझ करके नहीं करता वो तो अक्क्ल के अंधे के समान हैं।

12.अक्कल के घोड़े दौड़ना (कल्पनाएं करना)
वाक्य प्रयोग:- सुरेश कुछ कार्य  तो कर्ता नहीं बस बैठा बैठा अक्कल के घोड़े दौड़ता रहता हैं ।

13.अक्कल पर पत्थर गिरना (मति भ्रष्ट होना)
वाक्य प्रयोग:- राम को उसके दोस्तो ने कई बार समझाया की वह बुरी आदत को छोड़ दें लेकिन वह नहीं माना उसकी अक्कल पर तो पत्थर गिरे हुए हैं ।

14.अन्न जल उठना ( मृत्यु के निकट होना)
वाक्य प्रयोग :- राम की मां की गम्भीर होने के कारण ऐसा लगता हैं। उसका अन्न जल उठ गया हैं । 

15.अपना उल्लू सीधा करना ( अपना काम निकालना)
वाक्य प्रयोग:- चुनाव में वोट मिलते ही नेता जी का व्यहवार बदल गया मानो उनका उल्लू सीधा हो गया हो।

16.नौ दो ग्यारह होना (भाग जाना)
वाक्य प्रयोग:- पुलिस को आता देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।

17.अपना घर समझना (संकोच न करना)
वाक्य प्रयोग:- सुरेश राम के घर को अपना समझता है इसलिए निसंकोच अपनी परेशानियां बता देता हैं ।

18.अपने पैरो पर खड़े होना (स्ववलंभी होना)
वाक्य प्रयोग:- इंटर पास करने के बाद रमेश अपने पैरो पर खड़ा हों गया।

19.अपने पाव में कुल्हाड़ी मरना (अपना अहित स्वयं करना)
वाक्य प्रयोग:- राम ने अपने राज बता कर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली।

20.आकाश पताल एक करना ( अत्यधिक कार्य करना)
वाक्य प्रयोग:- परीक्षा के दिनो मे विद्यार्थी आकाश पताल एक कर देते हैं ।

 

 

Related Article

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More