SEO मैनेजर सैलरी और रेस्पोंसिबिलिटी

safalta expert Published by: Khushi Updated Wed, 01 Feb 2023 03:26 PM IST

ऑनलाइन बिजनेस की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चाहे कोई बडी बिजनेस कंपनी हो या छोटी स्टार्टअप कंपनी लगभग सबकी अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस मौजूद है। बढ़ती ऑनलाइन प्रेजेंस के कारण कंपनियों के लिए लोगो तक अपनी पहुंच बनाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। यह कंपनिया या तो यूजर्स तक पहुंचने के लिए paid ads चलती है या फिर अपनी वेबसाइट का SEO करती है। Seo एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंकिंग मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक अपनी पहुंच जमाई जा सकती है। इसलिए हर छोटी-बड़ी कंपनी SEO पर इन्वेस्ट करती है। लिहाजा SEO managers की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवा, SEO की फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है। अब आपके मन में सवाल आ रहे होंगे Seo क्या है? ये कहा से सीखे? Seo मैनेजर की कमाई कितनी होगी? ऐसे काफी सवाल उठ रहे होंगे। जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए। Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 
 

SEO क्या है?

सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन अर्थात SEO डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में से एक है, जो की किसी वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर ऊपर दिखाने और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लाने के लिए किया जाता है। हर कोई चाहता है कि उसकी वेबसाइट ज्यादा लोगो तक पहुंचे और उनके बिजनेस के बारे में लोग जाने। ऐसे में SEO की इंपोर्टेंस तो आप समझ ही गए होंगे।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Different Types of Marketing जानिए विभिन्न प्रकार की मार्केटिंग शैलियों के बारे में

SEO कहा से सीखे?

अगर आप seo सीखना चाहते है, तो सर्वप्रथम आपको डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स करना होगा। SEO डिजिटल मार्केटिंग का ही है पार्ट है। यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो जगह ही मौजूद है। अगर आप यह कोर्स करना चाहते है और SEO manager बनना चाहते है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है, safalta.com स्टूडेंट्स स्पेशल मांग पर लाया है डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स वो भी स्पेशल डिस्काउंट के साथ। यहाँ आपको इंडिया के best teachers के द्वारा सम्पूर्ण digital मार्केटिंग सिखाई जाएगी. counseller से बात करके आप फ्री डेमो क्लास भी ले सकते है. live interactive classes के साथ साथ 100% placement gurantee देर ना करे जल्दी से digital marketing के कोर्स में enroll करे और करे लाखो की कमाई।

SEO manager क्वालिफिकेशन

अगर आप SEO मैनेजर बनाना चाहते है, तो आपकी ग्रेजुएशन पूरी होना जरूरी है। क्वालिफिकेशन कंपनी to कंपनी डिपेंड करती है। काफी कंपनिया ऐसी भी है जो MBA क्वालीफाइड बंदे hire करती है, लेकिन ज्यादातर की क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन ही होती है। सबसे महत्वपूर्ण है की आपको एक्सपीरियंस हो। कभी भी कोई कंपनी फ्रेशर को SEO manager नही बना देती। सबसे पहले आपको SEO executive फिर SEO specialist/expert और इसके बाद आपको मैनेजर की पोस्ट दी जाती है। ये जॉब पोस्ट कंपनियों पर डिपेंड करती है। अगर आपको SEO मैनेजर बनाना है, तो सबसे महत्वपूर्ण है नॉलेज और स्किल्स और अगर आपके पास स्किल्स है तो आपको SEO मैनेजर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

SEO मैनेजर जॉब रोल

  • आपको on page SEO, Off page SEO और technical की बढ़िया नॉलेज होनी चाहिए।
  • कम से कम 3 या 4 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
  • आपके अंडर जो SEO टीम काम कर रही है उसको हैंडल करने की क्षमता।
  • कंटेंट टीम के लिए कीवर्ड रिसर्च करना या फिर टीम द्वारा की हुई कीवर्ड रिसर्च को कंटेंट टीम को देना।
  • वेबसाइट के on page, off page और technical SEO से रिलेटेड प्रॉब्लम्स की जांच करना और उन्हें सॉल्व करना।
  • SEO से संबंधित टूल्स का उपयोग करके वेबसाइट को एनालाइज करना।

इनके अलावा और भी रेस्पोजिबिलिटी हो सकती है जो seo मेनेजर को निभानी होती है. यह कंपनियो पर निर्भर करता है.

What is Video Marketing, क्या होती है विडियो मार्केटिंग जानें यहाँ
What is Mobile Marketing, मोबाइल मार्केटिंग क्या होती है, क्या होते हैं इसके प्रकार जानें यहाँ
What is Content Marketing? जानिए क्या है कंटेंट मार्केटिंग ?

Seo manager सैलरी 

Seo मैनेजर एक हाईएस्ट paid jobs में से एक है। एक seo मैनेजर की सैलरी 10.0 lakhs per annum तक होती है। काफी कंपनिया वर्क from home की भी सुविधा देती है जो इस जॉब का एक प्लस प्वाइंट है। स्टार्टअप्स 6.0 lakhs per annum और बड़ी कंपनिया 16.0 lakhs per annum तक की सैलरी seo manager को देती है। तो चलिए दिखाते है आपको seo मेनेजर जॉब रोल के लिए हाई पे करने वाली कंपनिया.
Justdial 12.3 lakhs per annum
Neil Patel 11.0 lakhs per annum
Amazon 15.0 lakhs per annum
Cred 13.0 lakhs per annum
Zomato 12.2 lakhs per annum

seo मेनेजर बनकर अगर आप किसी बड़ी कंपनी में जाते है तो आप लाखो की सैलरी कमा सकते है.
 

उम्मीद  है इस लेख के माध्यम से आपको seo मेनेजर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी. तो देर किस बात की आज ही safalta.com के digital marketing कोर्स में एनरोल करे और अपना करियर बनाए.

क्या seo की जॉब work from home कर सकते है?

जी हां। आप work from home job कर सकते है। काफी कंपनिया अपने एंप्लॉय को वर्क from home दे देती है लेकिन काफी कंपनिया नहीं देती। यह कंपनी पर निर्भर करता है।

क्या 12वीं पास digital marketing का कोर्स कर सकते है?

हां आप कर सकते है लेकिन अगर आप इस फील्ड में ज्यादा इनकम करना चाहते है, तो ग्रेजुएशन करना सही रहेगा क्योंकि ज्यादातर कंपनिया ग्रेजुएट बंदे hire करती है।

Seo फील्ड में फ्रेशर की कितनी सैलरी होगी?

अगर आप किसी स्टार्टअप में जॉब करते है तो आपकी सैलरी 2.0 lakhs per annum तक हो सकती है और यदि आप बड़ी कंपनी में वर्क करते है तो 3.5 lakhs per annum तक की सैलरी आपको मिल सकती है?

SEO कितने प्रकार का होता है?

SEO मुख्यता तीन प्रकार का होता है। On page, off page और technical SEO.

SEO की full form क्या है?

Search engine optimization.

Related Article

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

The Marketing Funnel Explained: A Complete Guide from Top to Bottom

Read More

Are NFTs Something Content Marketers Should Care about?

Read More