What is Video Marketing, क्या होती है विडियो मार्केटिंग जानें यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 22 Aug 2022 10:40 PM IST

Highlights

इस आर्टिकल में हम विडियो मार्केटिंग के बारे में बात करने वाले हैं.

वो कहावत तो आपने सुनी हीं होगी कि “जो दिखता है वो बिकता है” आजकल मार्केटिंग के फील्ड में भी यही बात लागू होती है. इस आर्टिकल में हम विडियो मार्केटिंग के बारे में बात करने वाले हैं. नाम से हीं स्पष्ट है कि विडियो माध्यम का इस्तेमाल करके मार्केटिंग करना हीं विडियो मार्केटिंग कहलाता है. विडियो मार्केटिंग मार्केटिंग के अन्य प्रकारों से तुलनात्मक रूप से अधिक असरदार है. आलसी से आलसी और डिसइंटरेस्टेड इंसान भी तीन घंटे की एक मूवी देखने में बोर नहीं होता हालांकि कोई किताब पढ़ते हुए या कोई ऑडियो मेसेज सुनते हुए आराम से बोर हो जाता है, शायद सो भी सकता है ! मतलब साफ़ है अगर हमे विडियो मीडियम से कुछ देखने के लिए मिल रहा है तो हम उस जानकारी को ज्यादा जल्दी ग्रहण करते हैं. आइये अब बात करते हैं विडियो मार्केटिंग के बारे में.
 

क्या होती है विडियो मार्केटिंग   

जब अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए कोई भी कंपनी किसी डिजिटल चैनेल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विडियो डालकर कस्टमर इंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश करती है तो इसी को विडियो मार्केटिंग कहते हैं. आजकल लोग विडियो देखकर जानकारी इकठ्ठा करना भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर सर्वेक्षणों की बात भी की जाए तो करीब 90% लोग विडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि जानकारी इकठ्ठा करने के लिए भी देखते हैं. आप खुद हीं सोच कर देखिये आजकल हमलोग जब किसी भी काम में अटकते हैं तो सीधा यूट्यूब का रुख करते हैं. वहां विडियो ढूंढ कर अपनी परेशानी का हल ढूंढ लेते हैं. ये काफी आसन भी है और समय भी बचाता है. इसी तरह लोग विडियो मार्केटिंग के लिए बनाये गए वीडियोज में भी जल्दी इन्वोल्व हो जाते हैं.  
 

विभिन्न प्रकार की होती है मार्केटिंग वीडियोज

जी हाँ मार्केटिंग वीडियोज भी विभिन्न प्रकार के होते हैं. प्रीसाइजली बात करें तो कुल 12 प्रकार के.
  1. 360 डिग्री विडियो
  2. वर्चुअल रियलिटी विडियो या वीआर विडियो
  3. लाइव विडियो
  4. ऑग्युमेंटेड रियलिटी विडियो या एआर विडियो
  5. केस स्टडी विडियो
  6. एक्सप्लेनर  विडियो
  7. एनिमेटेड विडियो
  8. इंटरव्यू
  9. एजुकेशनल विडियो
  10. इवेंट विडियो
  11. ब्रांड विडियो
  12. डेमो विडियो
इन सारे वीडियोज के नाम से हीं यह अच्छी तरह स्पष्ट हो जाता है कि ये किस पर्पस के लिए इस्तेमाल में लाये जाते हैं. जैसे कि 360 डिग्री विडियो का इस्तेमाल अपने चारों तरफ के यानि कि अपने आसपास के 360 डिग्री तक सबकुछ देखने के लिए तो वर्चुअल रियलिटी विडियो किसी भी चीज़ की एक एक्चुअल फीलिंग पाने के लिए किया जाता है.  डेमो विडियो किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का डेमो देने के लिए होता है. मतलब आप ये देख सकते हैं कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस असल में काम कैसे करता है.
 

कैसे बनायें मार्केटिंग के लिए विडियो

  • इसके लिए आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि
  • आपका बजट कितना है,
  • टारगेट ऑडियंस कौन हैं,
  • आपको किस समय सीमा में इस विडियो को तैयार करना है और कब तक पब्लिश कर देना है,
  • आप किस बात को उस विडियो के माध्यम से हाईलाइट करना चाहते हैं,
  • किस डिजिटल चैनेल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप उस विडियो को पब्लिश करना चाहते हैं
इत्यादि. यानि कि आपको अच्छे तरीके से एक प्लान बनाना होगा.
ये तो एक तरह से ब्लूप्रिंट तैयार करना हुआ इसके बाद आपको किसी भी विडियो के लिए जो सबसे आवश्यक चीज़ है उसपे ध्यान देना होगा यानि कि
  • स्क्रिप्ट,
  • कैमरा और
  • विडियो शूट करने की जगह/स्टूडियो.
  • फ़िर जो शब्द आजकल काफी चर्चा में रहता है उसकी तैयारी करनी होगी – कंटेंट.      
बस ये सब करने के बाद आपका मार्केटिंग विडियो बन कर तैयार हो जायेगा इसके बाद उसको पब्लिश करें और एनालिटिक्स के माध्यम से अपनी टारगेट ऑडियंस का रिएक्शन देखें.
 
 

What is Email Marketing, ईमेल मार्केटिंग क्या होती है जानें यहाँ 

Social Media Marketing Tools, जानें सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स के बारे में

What is Mobile Marketing, मोबाइल मार्केटिंग क्या होती है, क्या होते हैं इसके प्रकार जानें यहाँ

Know How to do YouTube Marketing, जानिए कैसे की जाती है यूट्यूब मार्केटिंग

विडियो मार्केटिंग किसे कहते हैं ?

जब अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए कोई भी कंपनी किसी डिजिटल चैनेल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विडियो डालकर कस्टमर इंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश करती है तो इसी को विडियो मार्केटिंग कहते हैं. 

विडियो मार्केटिंग के विडियो कितने प्रकार के होते हैं ?

विडियो मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले विडियो कुल 12 प्रकार के होते हैं. जैसे 360 डिग्री विडियो, एजुकेशनल विडियो इत्यादि 

360 डिग्री विडियो का इस्तेमाल कब किया जाता है ?

360 डिग्री विडियो का इस्तेमाल अपने चारों तरफ के यानि कि अपने आसपास के 360 डिग्री तक सबकुछ देखने के लिए किया जाता है. 

विडियो मार्केटिंग करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

विडियो मार्केटिंग करने से पहले आपको आपका बजट कितना है, टारगेट ऑडियंस कौन हैं, आप किस बात को उस विडियो के माध्यम से हाईलाइट करना चाहते हैं, आपको किस समय सीमा में इस विडियो को तैयार करना है और कब तक पब्लिश कर देना है इत्यादि बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

विडियो मार्केटिंग करने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ें क्या हैं ?

विडियो मार्केटिंग करने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ें हैं स्क्रिप्ट, कैमरा, विडियो शूट करने की जगह/स्टूडियो और अच्छा कंटेंट.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Master Digital Marketing Program Batch-3
Master Digital Marketing Program Batch-3

Now at just ₹ 49999 ₹ 12500060% off

Advance Digital Marketing Course (Batch-15) : 150 Hours Learning
Advance Digital Marketing Course (Batch-15) : 150 Hours Learning

Now at just ₹ 15999 ₹ 3599956% off

Super Advance Digital Marketing Course: Classroom Program at NOIDA
Super Advance Digital Marketing Course: Classroom Program at NOIDA

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-22): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-22): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 599975% off

Job Interview Skills Batch 7
Job Interview Skills Batch 7

Now at just ₹ 999 ₹ 999990% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-7) : 150 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-7) : 150 Hours of Learning

Now at just ₹ 12999 ₹ 2999957% off

Graphic Designing (Mobile Tools Only) Batch-17: 50 Hours Live+ Recorded Classes! 
Graphic Designing (Mobile Tools Only) Batch-17: 50 Hours Live+ Recorded Classes! 

Now at just ₹ 1499 ₹ 599975% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off

Advance Excel Course with VBA
Advance Excel Course with VBA

Now at just ₹ 4499 ₹ 999955% off