Source: safalta

SSC Stenographer Syllabus in Hindi 2022, एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस परीक्षा की तैयारी के लिए देखें यहाँ

SSC Stenographer Syllabus in Hindi- एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में होने वाली परीक्षा का आयोजन इस साल कर्मचारी चयन आयोग 17 और 18 नवम्बर को करवाने वाला है, अगर अपने भी इस साल होने वाली स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन किया है तो आपको परीक्षा की तैयारी केवल एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस के साथ करनी चाहिए। क्योंकि एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का सिलेबस जटिल होता है कोई भी परीक्षा का तैयारी बिना सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जाने नही कर सकता है और हर बार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का कट ऑफ भी अधिक रहता है।  एसएससी स्टेनोग्राफर कट ऑफ को क्लियर करने के लिए आपको इस परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने की कोशिस करनी होगी। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में कुल 200 क्वेश्चन पूछे जाते है और सभी क्वेश्चन 2-2 अंक के ही होते है। इन सभी क्वेश्चन के उत्तर देनें के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। तो चलिए जानते है एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस के बारे में विस्तार से हिंदी में- यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW SSC CPO Top 100 English Grammar Rules
 

Table of Content 

SSC Stenographer Syllabus in Hindi
SSC Stenographer Exam Pattern

 

SSC Stenographer Syllabus in Hindi (एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस)

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में अलग अलग सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते है, पेपर 1 में ऑनलाइन टेस्ट देना होता है तो वही पेपर 2 में स्टूडेंट शॉर्टहैंड टेस्ट देना होता। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के टॉपिक के बारे में जानना जरूरी है तभी वह सभी प्रश्न को परीक्षा में सही ढंग से कर पाएंगे-  
 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस वर्गीकरण
समानता
कोडिंग-डिकोडिंग
कागज तह विधि
आव्यूह
शब्द गठन
वेन आरेख
दिशा और दूरी
रक्त संबंध
श्रृंखला
मौखिक तर्क
गैर-मौखिक तर्क
SSC स्टेनोग्राफर जनरल अवेयरनेस सिलेबस वर्गीकरण
समानता
कोडिंग-डिकोडिंग
कागज तह विधि
आव्यूह
शब्द गठन
वेन आरेख
दिशा और दूरी
रक्त संबंध
श्रृंखला
मौखिक तर्क
गैर-मौखिक तर्क
अंग्रेजी समझ पाठ्यक्रम समझबूझ कर पढ़ना
रिक्त स्थान भरें
वर्तनी
वाक्यांश और मुहावरे
एक शब्द प्रतिस्थापन
वाक्य सुधार
एरर स्पॉटिंग
वर्तनी
चरण प्रतिस्थापन
 

SSC Stenographer Exam Pattern (SSC स्टेनोग्राफर एग्जाम पैटर्न)

  • एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में पेपर 1 कुल 200 क्वेश्चन आते है.
  • परीक्षा में सभी क्वेश्चन 2-2 अंक के होते है, यानि परीक्षा कुल 200 अंक की होगी. 
  • यह सभी क्वेश्चन 3 सब्जेक्ट से पूछे जाते है. 
  • आपको सभी क्वेश्चन के आंसर देने के लिए पेपर में 120 मिनट दिए जायेगे. 
खंड प्रश्नों की संख्या कुल मार्क
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50  50 
सामान्य जागरूकता 50  50 
अंग्रेजी भाषा 100  100 
कुल  200 200 
   

एसएससी परीक्षा से जुड़े इंपॉर्टेंट आर्टिकल

 
SSC CPO Syllabus in Hindi  SSC JE Eligibility in Hindi
SSC JE Syllabus in Hindi 2022 SSC CGL Syllabus in Hindi 2022
SSC MTS Salary in Hindi 2022 SSC Exam Calendar in Hindi 2022
SSC JHT Salary in Hindi 2022 SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi
SSC MTS Eligibility Criteria 2022 Ssc MTS Syllabus 2022