संसार का सबसे छोटा पक्षी इनमें से कौन है ? (A) तोता (B) कबूतर (C) गुनगुना पक्षी (D) नीलकंठ पक्षी
गुंजन पक्षी (हमिंगबर्ड) सबसे छोटे पक्षियों का एक कुल है जिसे ट्रोकिलिडी (Trochilidae) कहते हैं। ये गुंजन या 'भिनभिनाने की आवाज' निकालतीं हैं, इसीलिए इन्हें 'गुंजन पक्षी' कहा जाता है। इस वंश की अधिकांश पक्षियों की माप 7.5–13 सेन्टीमीटर की होती है। इसमें से सबसे छोटे पक्षी की माप लगभग ५ सेमी और भार २.५ ग्राम से कम होता है। इस कुल की सबसे बड़ी पक्षी २३ सेमी लम्बी होती है जिसका भार १८ से २४ ग्राम के बीच होता है।