अलाउद्दीन खल्जी ने किसके कहने पर सिकंदर महान् के समान विश्व विजय की योजना को त्याग दिया? A.अलाउल मुल्क B.अमीर खुसरो C.काजी मुगीसुद्दीन D.फखरुद्दीन
अपनी प्रारम्भिक सफलताओं से प्रोत्साहित होकर अलाउद्दीन ने 'सिकन्दर द्वितीय' (सानी) की उपाधि ग्रहण कर इसका उल्लेख अपने सिक्कों पर करवाया। उसने विश्व-विजय एवं एक नवीन धर्म को स्थापित करने के अपने विचार को अपने मित्र एवं दिल्ली के कोतवाल 'अलाउल मुल्क' के समझाने पर त्याग दिया।