UPSSSC PET Exam 2022, यूपी पीईटी परीक्षा के लिए समाप्त हुई आवेदन प्रक्रिया, जाने किस तरह होगी परीक्षा

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 01 Aug 2022 03:30 PM IST

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 जुलाई 2022 को समाप्त हो चुकी है। आपको बता दें कि अभ्यार्थी जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है या उनको अपने आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का करेक्शन करना है तो वह 3 अगस्त तक यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस साल 18 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर करवाया जाना है। एक्सपर्ट द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पात्रता परीक्षा में 20 लाख के अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्रुप सी भर्तियों के लिए अहम होती है जिस वजह से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में बाकी पात्रता परीक्षाओं के मुकाबले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रहती है। अगर आपने भी 2022 प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको जरूर जाना चाहिए कि इस कठिन पात्रता परीक्षा का आयोजन किस प्रकार यूपी में करवाया जाता है। यूपी पीईटी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही हमारा UPSSS PET Complete Batch ज्वाइन करे- 

Source: Safalta

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  फ्री UPSSSC e-Book Set 2022
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

किस तरह होती यूपी पीईटी जानिए यहाँ 

  • उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यूपी पीईटी का आयोजन 2022 में ऑफलाइन मोड में करवाया जाएगा जिसकी जानकारी आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में भी दी थी।
  • इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में करवा लिया जाता है जिस वजह से इस परीक्षा में नॉर्मलआईजेशन प्रोसेस लागू नहीं किया जाएगा।
  • यूपीएसएसएससी की बाकी परीक्षाओं की तरह इसमें भी नेगेटिव मार्किंग लागू की जाती है, छात्र अगर 4 प्रश्न के उत्तर गलत देते हैं तो उसका एक अंक परीक्षा में काटा जाएगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को एक अंक दिया जाता है।
  • यह पात्रता परीक्षा है जिस वजह से इसमें कई विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसकी जानकारी आपको यूपीएसएसएससी पीईटी सिलेबस में जाने को मिलेगी।
  • पीईटी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप हमारे फ्री मॉक टेस्ट का भी अभ्यास कर सकते हैं। 
UPSSSC Exam Calendar 2022 UPSSSC ITI Instructor Syllabus 2022
UPSSSC ITI Instructor Eligibility 2022 UPSSSC ITI Instructor Salary 2022
UPSSSC PET Syllabus 2022 UPSSSC Supply Inspector Eligibility 2022
UPSSSC PET Eligibility 2022 UP Lekhpal Syllabus 2022
UPPSC Staff Nurse Salary 2022 UP Lekhpal Practice Set 2022

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 

Related Article

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More