Source: safalta
| August Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
कौन कर सकता है आवेदन
यूपी में होने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए तो वही अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।समान्य वर्ग के अलावा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के नियमों के अनुसार यूपीपीएससी ने छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की है जिसके बारे में आपको नोटिफिकेशन में जाने को मिलेगा।
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का आयुर्वेद में डिग्री होना जरूरी है, इसके अलावा छात्र जिनके पास 5 ईयर डिग्री या डिप्लोमा होगा वह भी आवेदन करने के पात्र होंगे।
आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹105 देने होंगे, इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹65 जमा करने होंगे।
कैसे करना है आवदेन
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, “विज्ञापन संख्या के तहत चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें। 02/2022-2023, सीधी भर्ती”
- "लागू करें" बटन पर क्लिक करें
- रजिस्टर करें, आवश्यक विवरण भरें और शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट लें।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।