What is Cloud Computing Architecture, क्या होता है क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर, जानिए यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Sat, 28 Oct 2023 02:09 PM IST

Highlights

क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर अपने उपयोगकर्ताओं को हाई बैंडविड्थ प्रदान करता है जिसकी बदौलत दुनिया भर में कहीं से भी और किसी भी समय क्लाउड पर डेटा का उपयोग किया जा सकता है. तो आइए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. 

क्लाउड कंप्यूटिंग आज हमारे जीवन के हर हिस्से में मौजूद है. यह हमें फ्लेक्सिबिलिटी, स्टोरेज, शेयरिंग, मेन्टेनेंस आदि के अलावा बहुत से सर्विसेज और फायदे प्रदान करता है. क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का भविष्य है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि क्लाउड कंप्यूटिंग हमारे साथ आने वाले काफी समय तक बना रहने वाला है और आगे चलकर टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के साथ-साथ यह और भी बेहतर रूप में हमारे साथ जुड़ा रहेगा. दोस्तों इस आर्टिकल में हम क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के बारे में बात करने वाले हैं. अगर सरल शब्दों में क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर को परिभाषित करें तो ऐसा कह सकते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर सर्विस-ओरिएंटेड आर्किटेक्चर और इवेंट-ड्रिवेन आर्किटेक्चर का एक कॉम्बिनेशन है. यह आर्किटेक्चर अपने उपयोगकर्ताओं को हाई बैंडविड्थ प्रदान करता है जिसकी बदौलत दुनिया भर में कहीं से भी और किसी भी समय क्लाउड पर डेटा का उपयोग किया जा सकता है. तो आइए दोस्तों अब हम क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


क्या है क्लाऊड कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर ?

एक स्टैण्डर्ड इंटरनेट कनेक्शन या वर्चुअल नेटवर्क हमें क्लाउड बेस्ड एप्लिकेशन और गूगल डॉक्स, स्काइप और नेटफ्लिक्स जैसी सर्विसेज तक पहुँच प्रदान करता है. आज अधिकांश कम्पनियाँ अपने बिजनस को क्लाउड में ट्रान्सफर कर रही हैं क्योंकि उन्हें महत्वपूर्ण स्टोरेज की आवश्यकता होती है. और यह सुविधा उन्हें क्लाउड प्लेटफॉर्म के द्वारा प्रदान किया जा रहा है. अपने इस आर्किटेक्चर के कारण, यह न केवल अपने रिसोर्सेस को सोर्स कंज्यूमर्स क्लाइंट के बीच साझा करता है बल्कि माइक्रोसॉफ्ट और रेड हैट जैसे ओपन सोर्स कम्युनिटी के साथ भी शेयर करता है.


क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के भाग 

क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर को दो भागों फ्रंट-एंड और बैक-एंड में बांटा गया है. फ्रंट-एंड और बैक-एंड एक नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से कम्युनिकेट करते हैं. आइए जानते हैं फ्रंट-एंड और बैक-एंड के बारे में कुछ ख़ास बातें.
 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application


फ़्रंट एंड क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर-

  • यह एप्लिकेशन और इंटरफेस प्रदान करता है जो कि क्लाउड बेस्ड सर्विसेज के लिए आवश्यक है.
  • इसमें गूगल क्रोम और इंटरनेट एक्सप्लोरर जैसे साइड एप्लिकेशन होते हैं, जो क्लाइंट के वेब ब्राउजर हैं.
  • क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर फ्रंट-एंड का एकमात्र कंपोनेंट है.
  • क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में डेटा स्टोरेज, सर्वर, वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर आदि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपोनेंट होते हैं.
  • यह अपने यूजर्स को रिलेटेड कार्यों को करने के लिए एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस भी प्रदान करता है.
और आइए अब समझते हैं कि बैक-एंड क्या है ?


बैक-एंड क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर -

  • बैक-एंड उन सभी प्रोग्राम्स के सुपरविजन्स के लिए जिम्मेदार होते हैं जो एप्लिकेशन को फ्रंट-एंड पर चलाते हैं.
  • इसमें बड़ी संख्या में डेटा स्टोरेज सिस्टम और सर्वर होते हैं.
  • बैक-एंड संपूर्ण क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर का एक महत्वपूर्ण और विशाल हिस्सा होता है.
  • बैक-एंड - क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर या तो एक सॉफ्टवेयर या एक प्लेटफार्म हो सकता है.

 

Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here



क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के कंपोनेन्ट्स

आइए क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के कंपोनेन्ट्स पर डालते हैं एक नज़र - 

क्लाउड कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर के कुछ महत्वपूर्ण कंपोनेन्ट्स निम्नलिखित हैं -
  • नेटवर्क
  • क्लाउड सर्वर
  • क्लाउड स्टोरेज
  • हाइपरवाईजर
  • मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
  • डिप्लॉयमेंट सॉफ्टवेयर

इसके अलावा अगर क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स की बात करें तो कुछ प्रमुख क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के नाम नीचे दिए गए हैं जो कि आजकल काफी ज्यादा डिमांड में हैं -


क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स

सबसे लोकप्रिय क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स की सूची में सम्मिलित नाम हैं:
 
  • अलीबाबा क्लाउड (Alibaba Cloud)
  • अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services)
  • गूगल क्लाउड (Google Cloud)
  • आईबीएम क्लाउड (IBM Cloud)
  • ओरेकल (Oracle)
  • माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर (Microsoft Azure)
  • रैकस्पेस क्लाउड (Rackspace Cloud)
  • सैप (SAP)
  • वीएमवेयर (VMware)
क्लाउड कंप्यूटिंग के कुछ उदाहरण: 
  • Google Apps
  • ऑडियो या वीडियो के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म
  • Google ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, वनड्राइव या बॉक्स जैसे डेटा स्टोरेज प्लेटफ़ॉर्म

Types of Cloud Computing, जानिये कितने प्रकार की होती है क्लाउड कंप्यूटिंग

How To Calculate the ROI of Cloud Computing, क्लाउड कंप्यूटिंग के आरओआई की गणना कैसे करें

Cloud Computing Career Opportunities, क्लाउड कंप्यूटिंग के फील्ड में करियर के अवसर

Salary Package in Cloud Computing, क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में कितनी मिलती है सैलरी जानिये यहाँ

क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर को सरल शब्दों में परिभाषित करें.

अगर सरल शब्दों में क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर को परिभाषित करें तो कह सकते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर सर्विस-ओरिएंटेड आर्किटेक्चर और इवेंट-ड्रिवेन आर्किटेक्चर का एक कॉम्बिनेशन है.

क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के कितने भाग हैं ?

क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर को दो भागों फ्रंट-एंड और बैक-एंड में बांटा गया है. फ्रंट-एंड और बैक-एंड एक नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से कम्युनिकेट करते हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के कंपोनेन्ट्स बताएँ ?

क्लाउड कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर के कुछ महत्वपूर्ण कंपोनेन्ट्स हैं - नेटवर्क, क्लाउड सर्वर, क्लाउड स्टोरेज, हाइपरवाईजर, मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर और डिप्लॉयमेंट सॉफ्टवेयर.

दो ऐसे क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के नाम बताएँ जो आजकल काफी ज्यादा डिमांड में हैं ?

अलीबाबा क्लाउड (Alibaba Cloud) और गूगल क्लाउड (Google Cloud) दो सबसे लोकप्रिय क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स की सूची में सम्मिलित नाम हैं.

माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर (Microsoft Azure) क्या है ?

माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर (Microsoft Azure) सबसे लोकप्रिय क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है.

Related Article

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More