Biotechnology Policy :गुजरात ने नई जैव प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा की

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 19 Feb 2022 07:40 PM IST

Highlights

  • New Biotechnology Policy की कार्यकल 2022 से 2027 तक 5 साल होगी।
  • इस  नीति से लगभग 1.2 लाख नए रोजगार के उतपन्न करेगी।
  • सरकार का अनुमान है कि  इस क्षेत्र में निवेशक 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के  निवेश को आकर्षित कर सकती है।

New Biotechnology Policy : 17 फरवरी, 2022 को गुजरात सरकार ने नई जैव प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा की है, जो जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कैपिटल इंनवेस्टमेंट पर पर 25% तक फाइनेनशियलि मदद  करती है। गुजरात सरकार ने एक प्रेस  रिलीज के मुताबिक, सीएम पटेल ने कहा कि नई नीति का उद्देश्य गुजरात को  Biotechnology Policy मार्केट में प्रतिस्पर्धी बनाना और लाभों को ज्यादा से ज्यादा करना है। विज्ञप्ति के अनुसार, नई नीति NGO, Scientific establishments और industries जैसे विभिन्न हितधारकों के बीच पार्टनरशिप को बढ़ावा देगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि आने वाले सालों में इस क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को आकर्षित किया जा सकता है।

Source: social media

 

नई जैव प्रौद्योगिकी नीति क्या है?

  • New Biotechnology Policy की कार्यकल 2022 से 2027 तक 5 साल होगी।
  • इस  नीति से लगभग 1.2 लाख नए रोजगार के उतपन्न करेगी।
  • सरकार का अनुमान है कि  इस क्षेत्र में निवेशक 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के  निवेश को आकर्षित कर सकती है।
  • यह Stakeholders के साथ NGOs, scientific establishments और industries के बीच पार्टनरशिप को बढ़ाएगी।
  • ऐसी योजनाओं के लिए टर्म लोन पर ब्याज सब्सिडी देने के अलावा, यह नीति पांच साल के लिए बिजली शुल्क पर 100 % रिम्बर्समेंट भी देती है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

इस नीति का मुख्य  उद्देश्य क्या है

इस नई नीति का उद्देश्य गुजरात को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त जैव प्रौद्योगिकी हब बनाना है। साथ ही गुजरात प्रदेश को जैव प्रौद्योगिक के क्षेत्र में विकास दिलाना है।

इस निती के तहत वित्तीय सहायता

  • यह नई नीति गुजरात के जैव प्रौद्योगिकी उद्योग को विश्व स्तरीय बनाने के लिए Technology Acquisition, Alternative Energy Generation, Skill Development, Quality Certification और Bandwidth Leasingके लिए फाइनेनशियलि हेल्प करती है। आपको बता दें की पुरानी नीति में ऐसी कोई सहायता शामिल नहीं थी।
  • 200 करोड़ रुपये से कम निवेश करने वालेMinistry of Micro, Small & Medium Enterprises को 40 करोड़ रुपये तक की मदद मिलेगी।
  • 200 करोड़ रुपये से ज्यादा धन लगाने वाली बड़ी योजनाओं को 200 करोड़ रुपये की अधिकतम सीमा के साथ कुल Capital expenditure के 25 % तक की सहायता इस निती के तहत मिलेगी।
  • 5 साल की कार्यकाल अवधी के लिए 20 तिमाही किश्तों के रूप में भी सहायता दी जाएगी।

Ecosystem को मजबूत बनाना

यह नई नीति Ecosystem को मजबूत करने का प्रयास करती है। यह प्राइवेट सेक्टर में Genome sequencing, pre-clinical testing, plug और  play के व्यवस्था, manufacturing, testing and certification laboratories and private sector BSL-3 labs – vaccine development जैसे विशेष योजनाओं को प्रोत्साहित करेगी।

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More