Daily Top  Current Affairs: यहां  02may के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें।

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 02 May 2022 07:45 PM IST

Daily Top  Current Affairs:अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: Safalta


 

1.जाने आखिर क्यों और कब परशुराम जयंती मनाया जाता है और इसके पीछे क्या धार्मिक मान्यता है

परशुराम जयंती हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख  मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। परशुराम जयंती को अक्षय तृतीया के रूप में भी मनाया जाता है, मान्यता है कि इस दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। भगवान परशुराम का अर्थ है कुल्हाड़ी के साथ भगवान राम का अवतार, उनके पृथ्वी  पर अवतार की यह मान्यता है कि वे धरती पर क्षत्रियों की क्रूरता से पृथ्वी को बचाने के लिए उनका जन्म हुआ था।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

 

2.जाने इस महीने मई 2022 को पड़ने वाले छुट्टी की पूरी सूची

 जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत में बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे इसके साथ ही मई 2022 में  11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, इस साल मई 2022 में सप्ताहांत अवकाश के अलावा, बैंक कुल चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश (Holiday under Negotiable Instruments Act) ; परक्राम्य लिखत अधिनियम (negotiable instrument act) और वास्तविक समय सकल निपटान  के तहत अवकाश (Leave under Real Time Gross Settlement) ; और बैंकों के खाते बंद करना (Banks’ Closing of Accounts)।

3.डेटा के अनुसार कौन सा राज्य सबसे कम बेरोजगार दर वाला राज्य है 

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Center for Monitoring Indian Economy (CMIE)) के लेटेस्ट डाटा के अनुसार, भारत की श्रम शक्ति भागीदारी दर (labor force participation rate-LFPR) 2016 में 47% से गिरकर 40% हो गई है।   April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 

4.ICICI बैंक ने सभी MSMEs के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया है

ICICI बैंक ने देश में सभी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए भारत का पहला 'सभी के लिए खुला' (‘open-for-all’ ) कंप्रिहेंसिव डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया है, जिसका उपयोग अन्य बैंकों के ग्राहक भी कर सकते हैं। InstaBIZ ऐप पर कोई भी डिजिटल समाधान के लाभों का उपयोग कर सकता है। अन्य बैंकों के MSME ग्राहक ऐप में 'गेस्ट' के रूप में log-in करके कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यह 'Instaod Plus'' के जरिए 25 लाख रुपये तक की तत्काल और पेपरलेस ओवरड्राफ्ट सुविधा की मंजूरी देता है।

5.सेमीकंडक्टर  क्या है और इसमें कौन निवेश कर रहा है

कर्नाटक राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर कंसोर्टियम ISMC कर्नाटक राज्य में चिप बनाने वाला प्लांट स्थापित करने के लिए 3 अरब डॉलर (22,900 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट करेगा। यह इन्वेस्टमेंट 65 एनएम एनालॉग सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट (NM Analog Semiconductor Fabrication Plant) के लिए है। आईटी विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव, बीटी डॉ ईवी रमना रेड्डी और ISMC के निदेशक अजय जालान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now

 

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More