Daily Top  Current Affairs: यहां  03July के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें।

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 04 Jul 2022 12:36 AM IST

Daily Top  Current Affairs:अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।

Source: Safalta

क्या है डिजिटल इंडिया वीक जिसका प्रधानमंत्री गांधीनगर में अनावरण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गुजरात गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक को लांच करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रौद्योगिकी की पहुंच को बढ़ाने और लोगों के जीवन को सरल करने के लिए सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन को सुव्यवस्थित करने के लिए और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई सारे डिजिटल पहल की शुरुआत करेंगे। डिजिटल इंडिया वी की टीम इस साल कैटालाइजिंग न्यू इंडिया टेकेड रखा गया है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया भाषिनी लॉन्च करेंगे, जो कि भारतीय भाषा में इंटरनेट और डिजिटल सर्विस को सरल बनाने में सक्षम करेगा। जिसमें वॉइस बेस्ड सर्विस शामिल होगा। इसके साथ-साथ यह इंडियन लैंग्वेज में कांटेक्ट हेल्प करेंगे। प्रधानमंत्री भारत के दो और तीन शहरों में सक्सेसफुल स्टार्टअप की खोज समर्थन और डेवलपमेंट को सफल बनाने के लिए डिजिटल इंडिया जेनेसिस एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म को लांच करेंगे। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 750 करोड़ रुपये के परिव्यय की कल्पना रखी है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

जाने जुलाई माह में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे के डेट के बारे में


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, जुलाई 2022 के महीने में बैंक कुल 8 दिन बंद रहेंगे। इनमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार जैसे नियमित अवकाश शामिल नहीं हैं। रविवार। आरबीआई अवकाश कैलेंडर सूची के अनुसार, सभी नौ अवकाश विभिन्न अवसरों के लिए राज्य-विशिष्ट अवकाश हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश (Holiday under Negotiable Instruments Act) ; परक्राम्य लिखत अधिनियम (negotiable instrument act) और वास्तविक समय सकल निपटान  के तहत अवकाश (Leave under Real Time Gross Settlement) ; और बैंकों के खाते बंद करना (Banks’ Closing of Accounts)

जुलाई 2022 में  पड़ने वाले सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिन  


इस लेख में जाने जुलाई माह में पढ़ने वाली सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिन के बारे में। जुलाई माह में कुछ महत्वपूर्ण दिन इस प्रकार से है जिसमें विश्व जनसंख्या दिवस, राष्ट्रीय डॉक्टर डे, विश्व यूएफओ डे और इस प्रकार से कई अन्य महत्वपूर्ण डे शामिल है। इसके बारे में यूपीएससी, एसएससी, एनडीए, पीएससी और बैंकिंग के परीक्षाओं में इससे जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। 

रूस के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन के लुहान्स्क प्रांत पर कब्जा करने का दावा किया है, जाने इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट।

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रविवार को घोषणा की है कि यूक्रेनी सेना के अंतिम अवशेषों को लुहान्स्क पीपल रिपब्लिक (एलपीआर) से रूसी सैनिकों ने बाहर कर दिया है। जिसके बाद अब लुहान्स्क  रूस के कब्जे में आ गया है। रूस के रक्षा मंत्री ने  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के लुहान्स्क प्रांत पर कब्जा करने की सूचना दे दी है। 

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More