IIT Jodhpur has developed a new technology to detect covid-19:आईआईटी जोधपुर ने चेस्ट एक्स-रे के मदद से कोविड-19 का पता लगाने की नई टेक्नोलॉजी डेवलप की।

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sun, 30 Jan 2022 01:53 PM IST

Highlights

2000-2500 कोविड संक्रमित लोगों पर पर किए गए इस रिसर्च के बाद IIT के इस रिसर्च  को पैटर्न रिकग्निशन (Volume 122) पत्रिका में पब्लिश किया गया है।

IIT Jodhpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT Jodhpur) के रिसर्चर्स ने कोविड-19 A -Screening के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A-I) आधारित  चेस्ट एक्सरे नई टेक्नोलॉजी डेवलप किया है। जोधपुर आइआइटी टीम ने एक डीप लर्निंग बेस्डनई टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है, जिसे अल्गोरिदम कामिट नेट (algorithm commit net) के नाम से जाना गया है, जिसमे चेस्ट के एक्स-रे के जरिये कोविड संक्रमित और गैर कोविड संक्रमित के फेफड़ों के अंतर को आसानी से जाना जा सकता है। करीब 2000-2500 कोविड संक्रमित लोगों पर पर किए गए इस रिसर्च के बाद IIT के इस रिसर्च  को पैटर्न रिकग्निशन (Volume 122) पत्रिका में पब्लिश किया गया है। इस टेक्नोलॉजी से पीसीआर जांच के मुकाबले समय की बचत भी होगी और साथ ही उपचार में देरी भी नहीं होगी, जिससे कोविड-19 मृत्यु दर में भी कमी आएगी।

Source: social media

इस टेक्नोलॉजी की विशेषताएं

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि इस टेक्नोलॉजी  को उपयोग में लाया गया तो यह एआई-आधारित एक्स-रे टेक्नोलॉजी  संभवतः कोविड का पता लगाने के लिए वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले पीसीआर टेस्ट की जगह ले सकती है। इस एक्सरे तकनीक के माध्यम से न सिर्फ निमोनिया की पहचान होती है, बल्कि यह फेफड़ों के संक्रमण क्षेत्र की पहचान के लिए भी कारगर है। जिससे कि संक्रमण के प्रसार और ऐरिया की पहचान में भी सहायता  मिलती है। इससे कोविड संक्रमण और नॉन कोविड पेसंट के बारे में पहचान करने में आसानी रहेगी। एक्सरे आधारित यह टेक्नोलॉजी  कोविड जांच को ऑप्शनल तरीकों से करने में मदद मलेगी। जिससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाको में कोविड किट की सीमित उपलब्धता और अन्य समस्याओं और चुनौतियों के लिए मददगार साबित होगा।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

तीसरी लहर के बीच क्या है राज्यों कि स्थिति

आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों के पहले के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। राज्य के जिलों में भी कोरोना के नए मामलों और इस बीमारी की चपेट में होने वाली मौतों में भी पहले के मुकाबले काफी कमी आई है। फिर भी पूर्वावधान के तौर पर अभी भी बीमारी से बचने की जरूरत है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच कई प्रदेशों में इस बीमारी की मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है।

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 
 

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More