| CUET MOCK TEST MATH |
| CUET MOCK TEST PHYSICS |
| CUET MOCK TEST CHEMISTRY |
| CUET MOCK TEST BIOLOGY |
सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG) परीक्षा देनी होगी.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, (IIMC) के 2022-23 सत्र के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया CUET प्रवेश परीक्षा के द्वारा आयोजित की जाएगी. आईआईएमसी में पीजी पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG) परीक्षा देनी होगी.
| BHU Admission 2022 | DU Admission 2022 |
किन किन पाठ्यक्रमों में मिल सकता है प्रवेश
इच्छुक छात्र आईआईएमसी में अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, एडवरटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन (विज्ञापन और जनसंपर्क) में पीजी डिप्लोमा, रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीजी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IIMC) के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए इस साल से उम्मीदवारों का सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. विभिन्न पाठ्यक्रमों में कैंडिडेट्स का प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से होगा. इसका विवरण आईआईएमसी प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है जो कि छात्रों को जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा. उर्दू, मराठी, मलयालम और ओडिया पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की परीक्षा अलग-अलग आयोजित की जाएगी. इनके लिए आवेदन पत्र जल्द ही आईआईएमसी की वेबसाइट - iimc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा करना चाहते हैं वह अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी परीक्षा देना चाहते हैं वे इसके लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के विभिन्न चरणों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है. लेकिन उसके पहले आइए जानते हैं आईआईएमसी क्या है और यह कौन-कौन से कोर्स में दाखिला लेता है.
Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
IIMC क्या है ? कौन-कौन से कोर्स में होता है एडमिशन.
आईआईएमसी यानि कि इन्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक स्वायत्त संस्था है. आईआईएमसी द्वारा जर्नलिज्म (अंग्रेजी) में पीजी डिप्लोमा, जर्नलिज्म (हिंदी) में पीजी डिप्लोमा, एडवरटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन (विज्ञापन और जनसंपर्क) में पीजी डिप्लोमा, रेडियो और टीवी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा, जर्नलिज्म (ओड़िया/उर्दू/मराठी/मलयालम) में पीजी डिप्लोमा इत्यादि कोर्स में एडमिशन लिया जाता है.
एडमिशन आईआईएमसी (IIMC) कैंडिडेट्स को CUET PG के तहत कुल पांच कोर्स में मिल सकेगा एडमिशन.
-
पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म - कैंपस- दिल्ली, जम्मू और अमरावती
-
पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश जर्नलिज्म - कैंपस- दिल्ली, ढेंकानाल, अमरावती, कोट्टयम, ऐजौल और जम्मू
-
पीजी डिप्लोमा इन रेडियो टीवी एण्ड टेलीविजन जर्नलिज्म (हिंदी और अंग्रेजी)- कैंपस- दिल्ली
-
पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन - कैंपस- दिल्ली
-
पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया - कैंपस- दिल्ली, जम्मू और ऐजौल
आईआईएमसी (IIMC) प्रवेश 2022 - CUET PG परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें -
-
सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं.
-
वेबसाइट के होमपेज पर 'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना विवरण दर्ज करें और फिर दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
-
CUET PG 2022 आवेदन पत्र भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
-
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और सबमिट करें.
- कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास एक प्रिंटआउट रख लें.
जुलाई महीने में आयोजित की जा सकती है परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET PG 2022 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा आयोजित किया जाएगा. CUET PG प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 है. सीयूईटी पीजी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है. हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून है. एनटीए उम्मीदवारों को 20 जून और 22 जून के बीच सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र में सुधार करने की भी अनुमति देगा. CUET PG परीक्षा की तारीखों की पुष्टि 22 जून, 2022 को आवेदनों के लिए सुधार विंडो सुविधा बंद होने के बाद की जाएगी. यह परीक्षा इस साल जुलाई महीने में आयोजित किए जाने की संभावना है.