AFCAT 2022 Recruitment Notification: 1 दिसंबर से 300+ रिक्तियों के लिए ऑनलाइन @afcat.cdac.in पर आवेदन करें

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Sat, 27 Nov 2021 06:29 PM IST

Source: social media

भारतीय वायु सेना (IAF) ने कमीशन अधिकारी की भर्ती के लिए वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT) 2022 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है। इंडियन एयरफोर्स में शार्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमीशन के अंतर्गत विभिन्न ब्रांचों जैसे कि फ्लाईंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल), एनसीसी स्पेशल एंट्री, ब्रांच में कमीशन अधिकारी के तौर पर एडमिशन के लिए एफकैट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है| AFCAT के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 01.12.2021 से 30.12.2021 तक उपलब्ध होने की घोषणा की गई है।
उम्मीदवार AFCAT Application Form 2022 ऑफिसियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है| यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम  तिथि - 30 दिसंबर 2021
AFCAT एडमिट कार्ड - घोषणा की जाएगी 
AFCAT परीक्षा तिथि -  घोषणा की जाएगी 
AFCAT 2021 कोर्स की शुरुआत - जनवरी 2023

रिक्ति विवरण
कुल पद - 317 
फ्लाइंग ब्रांच - SSC 77 
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) - AE (L): PC 19, SSC - 76,  AE (M): PC – 07, SSC – 27
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) - Admin: PC – 10 , SSC – 41, Accounts: PC – 04, SSC – 17, Logistics: PC – 08, SSC – 31
NCC स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग ब्रांच) - PC के लिए CCDSE रिक्तियों में से 10% सीटें और SSC  की AFCAT  रिक्तियों में से 10% सीटें

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

आयु सीमा 
  • फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 01.01.2023 को 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए| कमर्शियल पायलट लाइसेंस प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष तक आयु में छूट दी जाएगी| 
  • ग्राउंड ड्यूटी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01.01.2023 को 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए| 

एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया 
  • उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक गणित और भौतिकी 10 + 2 स्तर पर और न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
  • या उम्मीदवारो को न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में BE या B.Tech होना चाहिए| 

आवेदन शुल्क - रु. 250 /- (NCC स्पेशल एंट्री  के लिए कोई शुल्क नहीं) ऑनलाइन आवेदन के मुख्य मेनू पर 'भुगतान करें' चरण के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। कोई नकद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
 
गोवा बिजली विभाग भर्ती 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 CRPF Recruitment 2021

सफलता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें? 
अगर आप SSC GD, UP SI, NDA & NA, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस के जरिए उम्मीदवार स्टडी क्लासेज के साथ-साथ   सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।