Bihar GK Questions (बिहार जीके प्रश्न)
1) 1761 में बिहर का उपप्रान्तपति बनाया गया?
- (A) रामबारिश
- (B) रामनारायन
- (C) राजवल्लभ
- (D) शिताब राय
2) 1770 में बिहार में प्रांतीय परिषद् की नियुक्ति की गई जिसके अध्यक्ष थे?
- (A) जेम्स एलेक्जेंडर
- (B) राजा सिताब राय
- (C) सैम्पूल मिडलटन
- (D) राबर्ट पाल
3) पटना में गोलघर का निर्माण क्यों किया गया था ?
- (A) सैनिक छावनी के लिए
- (B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
- (C) अनाज के भंडारण के लिए
- (D) उपर्युक्त सभी के लिए
उत्तर: अनाज के भंडारण के लिए
4) पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट थे?
- (A) जेम्स एलेक्जेंडर
- (B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
- (C) जॉन वैनसिटार्ट
- (D) राबर्ट पाल्क
बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture and Animal Husbandry Free E-Book
- Bihar Industries Free E-Book
- Bihar History Free E-Book
- Bihar Geography Free E-Book
- Bihar Forests and Animals Free E-Book
5) मीर कासिम ने कहाँ बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना की थी ?
- (A) पटना
- (B) भागलपुर
- (C) मुंगेर
- (D) बक्सर
6) बक्सर के युद्ध में किसे विजय प्राप्त हुई ?
- (A) ईस्ट इंडिया कंपनी को
- (B) शाह आलम को
- (C) शुजाउद्दौला को
- (D) मीर कासिम को
7) 1763 ई० मं पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर अधिकार किया था?
- (A) नवाब सिराजुद्दौला ने
- (B) नवाब मीरजाफर
- (C) नवाब मीरकासिम ने
- (D) शाह आलम द्वितीय ने
8) 1748 में बिहार के किस उपनवाब हत्या हुई?
- (A) अलीबर्दी खाँ
- (B) हैबत जंग
- (C) शौकत जंग
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
9) 1733 में मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने किसे बिहार की सुबेदारी प्रदान की थी ?
- (A) शुजाउद्दीन
- (B) मुर्शीद कुलो खां
- (C) सिराजउद्दीन
- (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
10) बिहार में डेन व्यापारियों ने कहाँ व्यापारिक कोठी खोला ?
- (A) भागलपुर
- (B) बेतिया
- (C) फतुहाँ (भाल गोदाम)
- (D) पटना सिटी (नेपाली कोठी)
11) बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम आए
- (A) अंग्रेज
- (B) डच
- (C) पुर्तगाली
- (D) डेन
12) मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण करवाया था ?
- (A) अजीम-उश-शान ने
- (B) हर्षवर्द्धन ने
- (C) शेरशाह ने
- (D) औरंगजेब ने
बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture and Animal Husbandry Free E-Book
- Bihar Industries Free E-Book
- Bihar History Free E-Book
- Bihar Geography Free E-Book
- Bihar Forests and Animals Free E-Book
13) पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?
- (A) शेरशाह ने
- (B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
- (C) इब्राहिम लोदी ने
- (D) राजकुमार अजीम ने
14) शेरशाह के अधीन बिहार में कितनी सरकारें (प्रमंडल) थीं?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 9
- (D) 11
उत्तर: 7
15) 1580 में बिहार का सूबेदार किसे बनाया गया ?
- (A) खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोका
- (B) मुनीम खाँ
- (C) महाबत
- (D) राजा मान सिंह
16) मुगल शासक बाबर ने किसे पराजित कर बिहार पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया ?
- (A) इब्राहिम लोदी
- (B) महमूद लोदी
- (C) अजीज कोका
- (D) मखदूम आलम
17) अष्टकोणीय मकबरों की श्रृंखला में अंतिम मकबरा है ?
- (A) दाऊद खाँ का
- (B) शेरशाह का
- (C) हसन खाँ का
- (D) इस्लाम शाह
18) शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?
- (A) जब्त प्रणाली की शुरूआत
- (B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
- (C) रुपया का प्रचलन
- (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
19) किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरूआत की ?
- (A) बाघमल
- (B) धधीलिया
- (C) फूलचन्द
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: फूलचन्द
बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture and Animal Husbandry Free E-Book
- Bihar Industries Free E-Book
- Bihar History Free E-Book
- Bihar Geography Free E-Book
- Bihar Forests and Animals Free E-Book
20) भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी रही थी
- (A) ढावा
- (B) बिहटा
- (C) बक्सर
- (D) उपर्युक्त सभी
21) बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक था?
- (A) जलाल खां नूहानी
- (B) मोहम्मद शाह नूहानी
- (C) दौलत खां लोदी
- (D) दरिया खाँ नूहानी
22) भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे ?
- (A) संग्राम देव
- (B) राजा राम शाही
- (C) राजा नारायणमल
- (D) बाघमल
23) किस सुल्तान ने तिरहुत (तुगलकपुर) से अपने सिक्के जारी किये ?
- (A) गियासुद्दीन तुगलक
- (B) मोहम्मद बिन तुगलक
- (C) फिरोजशाह तुगलक
- (D) महमूद तुगलक
24) बिहार पर राज करने वाला जनजातीय राजवंश था
- (A) चेरो वंश
- (B) पाल वंश
- (C) कर्नाट वंश
- (D) मित्र वंश
25) बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना हुई ?
- (A) 1192 में
- (B) 1204 में
- (C) 1194 में
- (D) 1198
26) नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?
- (A) महमूद गजनी
- (B) मोहम्मद गौरी
- (C) बाबर
- (D) बख्तियार खलजी
उत्तर: बख्तियार खलजी
27) बिहार में आने वाले पहले सूफी संत थे ?
- (A) मोमिन आरिफ
- (B) ताजफकीह
- (C) मखदूमयध्या
- (D) मखदूम वखलील
28) निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का प्रांतपति नहीं रहा था ?
- (A) तुगान खां
- (B) सैफुद्दीन ऐबक
- (C) हातिम खां
- (D) मुबारिज खां
बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture and Animal Husbandry Free E-Book
- Bihar Industries Free E-Book
- Bihar History Free E-Book
- Bihar Geography Free E-Book
- Bihar Forests and Animals Free E-Book
29) पालकालीन चित्रकला का भित्तिचित्र रूप कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
- (A) पटना
- (B) मुंगेर
- (C) गया
- (D) नालंदा
उत्तर: नालंदा
30) पाल काल में श्रीनगरभुक्ति कहा जाता था ?
- (A) अंग को
- (B) विदेह को
- (C) वज्जि को
- (D) मगध को
31) मिथिला के कर्णाट शासकों की राजधानी थी ?
- (A) तिरहुत
- (B) पटना
- (C) वैशाली
- (D) सिमराँवगढ़
32) बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?
- (A) कर्णाट शासक
- (B) गुप्त शासक
- (C) पाल शासक
- (D) हर्यक शासक
बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture and Animal Husbandry Free E-Book
- Bihar Industries Free E-Book
- Bihar History Free E-Book
- Bihar Geography Free E-Book
- Bihar Forests and Animals Free E-Book
33) तुगरिल तुगन के अभियान के समय कर्णाट राज्य का शासक था?
- (A) हरिसिंह देव
- (B) रामसिंहदेव
- (C) मुल्ला तकिया
- (D) महेश सिंह देव
उत्तर: रामसिंहदेव
34) पालवंश के संस्थापक थे?
- (A) धर्मपाल
- (B) गोपाल
- (C) देवपाल
- (D) उपर्युक्त कोई नहीं
35) नालंदा विश्वविद्यालय के खर्च के लिए किसने 200 गाँवों को दान में दिया?
- (A) धर्मपाल
- (B) देवपाल
- (C) नयपाल
- (D) गोपाल
36) पालकालीन कास्य मूर्ति कलाकार धीमन एवं विट्ठपाल कहाँ के निवासी थे ?
- (A) पटना
- (B) मुंगेर
- (C) नालंदा
- (D) गया
उत्तर: नालंदा
37) बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र था?
- (A) नालंदा
- (B) विक्रमशिला
- (C) ओदंतपुरी
- (D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर: नालंदा
38) गुप्त संवत का आरंभ होता है
- (A) 302 ई० में
- (B) 312 ई० में
- (C) 320 ई० में
- (D) 322 ई० में
39) प्रयाग प्रशस्ति में किस. सम्राट के विजय अभियानों की चर्चा है ?
- (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
- (C) चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य
- (D) समुद्रगुप्त
40) किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?
- (A) समुद्रगुप्त
- (B) चंद्रगुप्त प्रथम
- (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
- (D) अजातशत्रु
41) गुप्त साम्राज्य की प्रथम राजधानी थी?
- (A) पाटलिपुत्र
- (B) इलाहाबाद
- (C) दिल्ली
- (D) कन्नौज
उत्तर: पाटलिपुत्र
42) बोधगया के महाबोधी मंदिर की स्थापना हुई?
- (A) मौर्यकाल में
- (B) पालकाल
- (C) गुप्तकाल में
- (D) हर्यकवंश
उत्तर: गुप्तकाल में
43) गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी ?
- (A) पटना
- (B) सारण
- (C) भागलपुर
- (D) शाहाबाद
44) काण्व वंश का संस्थापक था?
- (A) देवभूति
- (B) पुष्यमित्र
- (C) अग्निमित्र
- (D) वसुदेव
45) शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं?
- (A) कैमूर
- (B) समस्तीपुर
- (C) बोध गया
- (D) सीवान
46) काण्व वंश की राजधानी थी?
- (A) उज्जैन
- (B) पाटलिपुत्र
- (C) कन्नौज
- (D) प्रतिष्ठान
बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture and Animal Husbandry Free E-Book
- Bihar Industries Free E-Book
- Bihar History Free E-Book
- Bihar Geography Free E-Book
- Bihar Forests and Animals Free E-Book
47) सुप्रसिद्ध बौद्ध विद्वान अश्वघोष को प्रश्रय देने वाला शासक था?
- (A) अशोक
- (B) कनिष्क
- (C) हर्षवर्द्धन
- (D) देवपाल
48) मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी प्राप्त हुई है?
- (A) दीदारगंज (पटना) में
- (B) वैशाली में
- (C) बसाढ़ में
- (D) सारनाथ में
49) पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किया है?
- (A) सेल्यूकस ने
- (B) मेगास्थनीज ने
- (C) चाणक्य
- (D) जस्टिन ने
50) यूनानी दूत डिमॉल्किस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?
- (A) चंद्रगुप्त मौर्य
- (B) बिंदुसार
- (C) अशोक
- (D) वृहद्रथ
उत्तर: बिंदुसार