बिहार पुलिस भर्ती 2021 : ये हैं बिहार पुलिस में भर्ती होने के नियम, जानें कैसे कर सकते हैं तैयारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 20 Nov 2021 06:41 PM IST

Highlights

सार-
सभी उम्मीदवारों को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता, हाइट, रेस, चेस्ट आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी इस लेख के जरिए मिलेगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन सीएसबीसी की आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल करेगा। बता दें कि पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है और उसके बाद सफल घोषित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में भाग लेने दिया जाता है।

Source: social media

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 :- आज हम आपको बिहार पुलिस (Bihar Police) कॉन्स्टेबल (Constable), यानी सिपाही भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। सभी उम्मीदवारों को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता, हाइट, रेस, चेस्ट आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी इस लेख के जरिए मिलेगी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन सीएसबीसी की आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती के लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराना होगा। उम्मीदवार के पास आवेदन करते वक्त कौन-कौन से दस्तावेज होने चाहिए, इसकी पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी। बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और शारीरिक परीक्षा बिहार में ही आयोजित होती है, जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होते हैं। उनकी ज्वाइनिंग बिहार में ही कराई जाती है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
बिहार पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 आवेदन शुल्क :-
 
श्रेणी                                   पुरुष                           महिला
सामान्य                               450                            450
बीसी/ईबीसी                          450                             450
एससी/एसटी                         112                             112
 
आयु सीमा :-
 
सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी अनिवार्य है। बीसी / ईबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 27 वर्ष, अनारक्षित / बीसी / ईबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 28 वर्ष और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष। ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट होगी।
 
शैक्षिक योग्यता :-
 
किसी भी बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास।
 
ये होगी चयन प्रक्रिया-
 
उम्मीदवारों का चयन सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल करेगा। आपको बता दें कि चयन निम्न आधार पर किया जाएगा-
 
लिखित परीक्षा (Written Test)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
 
पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है और उसके बाद सफल घोषित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में भाग लेने दिया जाता है।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यकताएँ:-
 
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा पास।
फोटो और हस्ताक्षर (हल्के रंग की पृष्ठभूमि फोटो)।
डोमिसाइल सर्टिफिकेट |
जाति प्रमाण पत्र |
पैन कार्ड और आधार कार्ड (आईडी प्रूफ)।
कक्षा के बारे में।
 
ईसीआईएल भर्ती 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
BSF Group C Recruitment 2021 UPPBPB UP Police Recruitment

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
 
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।