Central Bank of Different Countries: जानिए दुनिया के अलग-अलग देशों के सेंट्रल बैंक के बारे में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 11 Apr 2022 11:49 AM IST

Source: safalta

विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंक को जानने के क्रम में आईए सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि बैंक कहते किसे हैं ?


बैंक किसे कहते हैं ? 

बैंक मोस्ट विजीबल और आम जनता द्वारा सबसे अधिक उपयोग की जानेवाली वित्तीय संस्था है. बैंक का मुख्य उद्देश जनता से निधि, मुद्रा एकत्र करना या कलेक्ट एंड प्रोटेक्ट मनी है. और आइए अब जानते हैं कि सेंट्रल बैंक किसे कहते हैं ?

सेंट्रल बैंक क्या है ?

सेंट्रल बैंक एक वित्तीय संस्थान है जिसे किसी राष्ट्र या राष्ट्रों के समूह के लिए धन और ऋण के प्रोडक्शन (उत्पादन) या प्रस्तुतिकरण तथा डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण) के ऊपर  नियंत्रण एवं विशेषाधिकार प्राप्त होता है. आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में, एक सेंट्रल बैंक आमतौर पर मौद्रिक नीति की योजनाओं के निर्माण तथा सदस्य बैंकों के विनियमन या रेगुलेशन के लिए जिम्मेदार होता है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि सेंट्रल बैंक एक राष्ट्र की मौद्रिक नीति और उसकी मुद्रा आपूर्ति के लिए जिम्मेदार होता है. केंद्रीय बैंक स्वाभाविक रूप से गैर-बाजार-आधारित (नॉन मार्किट बेस्ड) या यहां तक कि प्रतिस्पर्धा-विरोधी संस्थान (एंटी कॉम्पीटेटिव इंस्टिट्यूशन) हैं. हालांकि वे सेंट्रल बैंक जो नेश्नलाईज्ड (राष्ट्रीयकरण) नहीं हैं, ऐसे कई सेन्ट्रल बैंक सरकारी एजेंसियां नहीं हैं. और इसलिए इनका अक्सर राजनीतिक रूप से स्वतंत्र होने का दावा किया जाता है. हालाँकि भले ही एक सेंट्रल या केंद्रीय बैंक कानूनी रूप से सरकार के स्वामित्व में न हो, इसके विशेषाधिकार कानून द्वारा स्थापित और संरक्षित होते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  

एक सेंट्रल या केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण विशेषता -

एक सेंट्रल या केंद्रीय बैंक की सबसे बड़ी विशेषता जो इसे अन्य बैंकों से अलग करती है इसकी कानूनी एकाधिकार (लीगल मोनोपॉली) की स्थिति है. यह लीगल मोनोपॉली इसे बैंकनोट्स और कैश या नकद जारी करने का विशेषाधिकार देता है. इसके उलट निजी वाणिज्यिक बैंकों जिसे प्राइवेट कमर्शियल बैंक कहते हैं को केवल देनदारियाँ, खपत या ऋण जारी करने की हीं अनुमति है. जैसे कि चेक डिपाजिट करना. एक सेंट्रल या केंद्रीय बैंक कम मुद्रास्फीति और स्थिर जीडीपी विकास दर को बनाए रखने के लिए अनिवार्य है. भारत के सेंट्रल या केंद्रीय बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक कहा जाता है.

आइए देखें कि विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंक को क्या कहते हैं ?

List of Government Exam Topic

विश्व के केंद्रीय बैंकों की सूची -

यहां विभिन्न देशों के सभी राष्ट्रीयकृत/केंद्रीय/सेंट्रल बैंकों की सूची दी गई है -
 
कंट्रीज बैंक
भारत रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
ऑस्ट्रिया यूरोपियन सेंट्रल बैंक
यू. एस. ए. फ़ेडरल रिज़र्व
ऑस्ट्रेलिया रिज़र्व बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया
यू. के. बैंक ऑफ़ इंग्लैंड
अर्जेंटीना सेंट्रल बैंक ऑफ़ अर्जेंटीना
अफगानिस्तान बैंक ऑफ़ अफगानिस्तान
अज़रबैजान सेंट्रल बैंक ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ अज़रबैजान
बांग्लादेश सेंट्रल बैंक ऑफ़ बांग्लादेश
ब्राज़ील सेंट्रल बैंक ऑफ़ ब्राजील
आइसलैंड सेंट्रल बैंक ऑफ़ आइसलैंड
गिनी सेंट्रल बैंक ऑफ़ रिपब्लिक ऑफ़ गिनी
ग्रीस यूरोपियन सेंट्रल बैंक
पकिस्तान स्टेट बैंक ऑफ़ पकिस्तान
ईरान सेंट्रल बैंक ऑफ़ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान
स्विट्ज़रलैंड स्विस नेशनल बैंक
साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका रिज़र्व बैंक
हंगरी सेंट्रल बैंक ऑफ़ हंगरी
वियतनाम स्टेट बैंक ऑफ़ वियतनाम
उज्बेकिस्तान सेंट्रल बैंक ऑफ़ रिपब्लिक ऑफ़ उज्बेकिस्तान
यूएइ सेंट्रल बैंक ऑफ़ यूनाइटेड अरब अमीरात
टर्की सेंट्रल बैंक ऑफ़ रिपब्लिक ऑफ़ टर्की
थाईलैंड बैंक ऑफ़ थाईलैंड
ताजीकिस्तान नेशनल बैंक ऑफ़ ताजीकिस्तान
ताइवान सेंट्रल बैंक ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ चाइना
कनाडा बैंक ऑफ़ कनाडा
स्वीडन द रिक्स बैंक
श्रीलंका सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका
चाइना सेंट्रल बैंक ऑफ़ चाइना
चिली सेंट्रल बैंक ऑफ़ चिली
चाड कमर्शियल बैंक ऑफ़ चाड
कम्बोडिया नेशनल बैंक ऑफ़ कम्बोडिया
ब्राज़ील सेंट्रल बैंक ऑफ़ ब्राजील
बोल्विया सेंट्रल बैंक ऑफ़ बोल्विया
भूटान रॉयल मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ भूटान
बरमूडा बरमूडा मोनेटरी अथॉरिटी
स्पेन यूरोपियन सेंट्रल बैंक
साउथ कोरिया बैंक ऑफ़ कोरिया
स्लोवेनिया यूरोपियन सेंट्रल बैंक
सिंगापुर मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर
सशेल्स सेंट्रल बैंक ऑफ़ सशेल्स
सऊदी अरब सऊदी अरेबियन मोनेटरी अथॉरिटी
रूस बैंक ऑफ़ रूस
क़तर क़तर सेंट्रल बैंक
फिलीपींस बंक्गो सेण्ट्रल नगपिलीपिन्स
पेरू सेंट्रल रिज़र्व बैंक ऑफ़ पेरू
पापुआ न्यू गिनी बैंक ऑफ़ पापुआ न्यू गिनी
न्यू ज़ीलैण्ड रिज़र्व बैंक ऑफ़ न्यू ज़ीलैण्ड
नीदरलैंड यूरोपियन सेंट्रल बैंक
म्यांमार सेंट्रल बैंक ऑफ़ म्यांमार
कोरिया रिपब्लिक बैंक ऑफ़ कोरिया
केन्या सेंट्रल बैंक ऑफ़ केन्या
कज़ाकिस्तान नेशनल बैंक ऑफ़ कज़ाकिस्तान
जोर्डा सेंट्रल बैंक ऑफ़ जोर्डा
जापान बैंक ऑफ़ जापान
इटली यूरोपियन सेंट्रल बैंक
मक्सिको बैंक ऑफ़ मक्सिको
आयरलैंड यूरोपियन सेंट्रल बैंक
इराक़ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इराक़
मोरोक्को बैंक ऑफ़ मोरोक्को
मंगोलिया बैंक ऑफ़ मंगोलिया
मॉरिशस सेंट्रल बैंक ऑफ़ मॉरिशस
माली सेंट्रल बैंक ऑफ़ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट
मालदीव मालदीव्स मोनेटरी अथॉरिटी
मलेशिया बैंक नगर मलेशिया
लीबिया सेंट्रल बैंक ऑफ़ लीबिया
घाना बैंक ऑफ़ घाना
जर्मनी यूरोपियन सेंट्रल बैंक
जॉर्जिया नेशनल बैंक ऑफ़ जोर्जिया
फ्रांस यूरोपियन सेंट्रल बैंक
फ़िनलैंड यूरोपियन सेंट्रल बैंक
फ़िजी रिज़र्व बैंक ऑफ़ फ़िजी
इजिप्ट सेंट्रल बैंक ऑफ़ इजिप्ट
डेनमार्क नेशनल बैंक ऑफ़ डेनमार्क
सायप्रस यूरोपियन सेंट्रल बैंक
इंडोनेशिया बैंक इंडोनेशिया

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now

सेंट्रल बैंक क्या है ?

सेंट्रल बैंक एक वित्तीय संस्थान है जिसे किसी राष्ट्र या राष्ट्रों के समूह के लिए धन और ऋण के प्रोडक्शन (उत्पादन) या प्रस्तुतिकरण तथा डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण) के ऊपर  नियंत्रण एवं विशेषाधिकार प्राप्त होता है. आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में, एक सेंट्रल बैंक आमतौर पर मौद्रिक नीति की योजनाओं के निर्माण तथा सदस्य बैंकों के विनियमन या रेगुलेशन के लिए जिम्मेदार होता है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि सेंट्रल बैंक एक राष्ट्र की मौद्रिक नीति और उसकी मुद्रा आपूर्ति के लिए जिम्मेदार होता है.

मालदीव के सेंट्रल बैंक को क्या कहते हैं ?

मालदीव के सेंट्रल बैंक को ‘’मालदीव्स मोनेटरी अथॉरिटी’’ कहते हैं.

ईरान के सेंट्रल बैंक का नाम बताएं.न के सेंट्रल बैंक का नाम बताएं.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान.

एक सेंट्रल या केंद्रीय बैंक की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?

एक सेंट्रल या केंद्रीय बैंक की सबसे बड़ी विशेषता जो इसे अन्य बैंकों से अलग करती है इसकी कानूनी एकाधिकार (लीगल मोनोपॉली) की स्थिति है. यह लीगल मोनोपॉली इसे बैंकनोट्स और कैश या नकद जारी करने का विशेषाधिकार देता है .

भारत के सेंट्रल बैंक को क्या कहा जाता है ?

भारत के सेंट्रल या केंद्रीय बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक कहा जाता है.

सिंगापुर के सेंट्रल बैंक को क्या कहते हैं ?

सिंगापुर के सेंट्रल बैंक को ‘’मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर’’ कहते हैं .

रॉयल मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ भूटान क्या है ?

’रॉयल मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ भूटान’’ भूटान का सेंट्रल बैंक है.