CG Patwari Salary: जानिए छत्तीसगढ़ में कितना मिलता है पटवारी को वेतन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 10 Mar 2022 11:16 AM IST

Source: Safalta

छत्तीसगढ़ ने पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए हाल हीं में अधिसूचना जारी की है, व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने अपनी वेबसाइट पर पटवारी के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने ऑनलाइन आवेदन vyapam.cg.state gov.in  पर 4 से 22 मार्च 2022 (11.59 बजे तक) तक जमा कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन पत्र में सुधार की तिथि 23 से 25 मार्च 2022 तक है. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पटवारी के कुल 301 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (कौशल परीक्षा) के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को राज्य के 24 जिलों में पटवारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार इस परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों, रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड और अन्य विवरणों की यहाँ जांच कर सकते हैं.

Polity E Book For All Exams Hindi Edition- Download Now

पटवारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 4 से 22 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले कर
अपने पास रख सकते हैं. नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करते हुए आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं -
1. सर्वप्रथम आप सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट यानी vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
2. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
3. अब आप अधिसूचना लिंक जिस पर लिखा होगा कि 'राजस्व और प्रशासनिक विभाग के अधीन पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP22) - 2022' पर क्लिक करें.
4. यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
5. इसके बाद फिर आप, ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें.
6. सभी आवश्यक विवरण भरें.
7. अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
8. आवेदन शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करें.
9. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.

CG Patwari Eligibility Criteria 2022: छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों पर चल रही है भर्ती, अभी जान लीजिए इस भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वेतन (Salary)-

सैलरी के लिहाज़ से भी यह एक बहुत अच्छा जॉब है. छत्तीसगढ़ पटवारी के पदों के लिए आपको प्रति माह ₹21,700/- का वेतन दिया जाता है. अगर आपको वेतन से संबंधित और भी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो इस सम्बन्ध में समय समय पर आने वाले हमारे आर्टिकल तथा ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़िए. अगर आप गाँवों के प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और शान्त वातावरण में प्रकृति के सान्निध्य में रहकर अपनी आजीविका अर्जन करना चाहते हैं तो यह जॉब आपको आपके मन के मुताबिक शांति देने वाला है. क्योंकि पटवारी ग्राम स्तर पर एक एम्प्लोय होता है. एक पटवारी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत एक या उससे ज्यादा गाँव आते हैं.

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

एक पटवारी के अगर कार्य की बात की जाए तो किसी भी भूमि के क्रय विक्रय का कार्य एक पटवारी (लेखपाल) की सहायता से हीं संपन्न होता है. राजस्व से सम्बन्धित सम्पूर्ण अभिलेखों को एक पटवारी हीं अपडेट रखता है. पटवारी का कार्य भूमि का आवंटन करना भी है. आपदाओं के दौरान, आपदा प्रबंधन के समस्त अभियानों में एक पटवारी सक्रिय रूप से अपना सहयोग देता है. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के खेतों के हस्तांतरण का कार्य भी एक पटवारी हीं करता है. एक पटवारी का कार्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग के साथ साथ कृषि, पशु गणना, आर्थिक सर्वेक्षण आदि में सहयोग, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने आदि में आवेदकों की सहायता करना भी है.