Chhattisgarh GK Question, छत्तीसगढ़ जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 13 Oct 2022 10:57 AM IST

Source: safalta

Chhattisgarh GK Question- छत्तीसगढ़ की जनसंख्या लगभग तीन करोड़ के आसपास है और छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर सन 2000 में हुई थी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना था इसलिए 1 नवंबर को हर साल छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाता है।
छत्तीसगढ़ अपनी जमीनी सीमाएं उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ साझा करता है। अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं या छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर स्टेट पीएससी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऐसे में छात्रों को इस आर्टिकल में दिए गए छत्तीसगढ़ जीके क्वेश्चन जरूर पढ़ने चाहिए क्योंकि बिना स्टेट जीके क्वेश्चन (Chhattisgarh GK Question) की तैयारी किए आप परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला सकते। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ जीके क्वेश्चन (Chhattisgarh GK Question)। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now
 

Chhattisgarh GK Question

1) प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ गायिका ममता चन्द्राकर किसकी पुत्री थी ?

  • (A) वासुदेव चन्द्राकर
  • (B) महासिंह चन्द्राकर
  • (C) अग्नि चन्द्राकर
  • (D) डॉ० नरेंद्रदेव वर्मा
वासुदेव चन्द्राकर
 

2) श्रीमती ममता चन्द्राकर का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) राजनीति
  • (B) छत्तीसगढ़ी गीत गायन
  • (C) साहित्य
  • (D) खेल
छत्तीसगढ़ी गीत गायन
 

3) राजा चक्रधर सिंह का सम्बन्ध किस रियासत से था ?

  • (A) रायगढ़
  • (B) चित्तौड़गढ़
  • (C) असीरगढ़
  • (D) सारंग गढ़
रायगढ़
 

4) राजा चक्रधर सिंह की जन्म स्थली है ?

  • (A) सरायपाली
  • (B) जगदलपुर
  • (C) रायगढ़
  • (D) रायपुर
रायपुर
 

5) छत्तीसगढ़ का 'मंगल पाण्डे' किसे कहा जाता है ?

  • (A) शहीद सुरेन्द्र बहादुर साय
  • (B) शहीद वीर नारायण सिंह
  • (C) शहीद गुण्डाधूर
  • (D) शहीद हनुमान सिंह
शहीद हनुमान सिंह
 

6) हबीब तनवीर का सम्बन्ध किस विधा से है ?

  • (A) रंगमंच
  • (B) खेल
  • (C) राजनीति
  • (D) गायन
रंगमंच
 

7) देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े हैं ?

  • (A) पण्डवानी
  • (B) पेंथी नृत्य
  • (C) धनकुल
  • (D) ढोकरा कला
पेंथी नृत्य
 

8) रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है ?

  • (A) बिन्नी बाई
  • (B) सरला शुक्ला
  • (C) मुन्नी आपा
  • (D) तीजन बाई
बिन्नी बाई
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

9) छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है ?

  • (A) सुरेन्द्र बहादुर साय
  • (B) गुण्डाधूर
  • (C) वीर नारायण सिंह
  • (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
वीर नारायण सिंह
 

10) दाऊ मंदराजी का सम्बन्ध कला की किस विधा से है ?

  • (A) पंडवानी
  • (B) नाचा
  • (C) सरहुल
  • (D) लौह शिल्प
नाचा
 

11) रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम बार छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की मांग कब की गई ?

  • (A) 1920 ई०
  • (B) 1924 ई०
  • (C) 1930 ई०
  • (D) 1938 ई०
1924 ई०

12) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1964 ई०
  • (B) 1967 ई०
  • (C) 1983 ई०
  • (D) 1987 ई०
1983 ई०
 

13) छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ का नाम बदलकर 'अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ' कब किया गया ?

  • (A) 1993 ई०
  • (B) 2000 ई०
  • (C) 1998 ई०
  • (D) 1995 ई०
1993 ई०
 

14) राज्य में संचालित 'जीवन ज्योति योजना' किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

  • (A) जल प्रबन्धन
  • (B) ग्रामीण स्वच्छता
  • (C) खाद्यान्न वितरण
  • (D) आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार
आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार
 

15) इन्दिरा सहारा योजना में प्रतिमाह कितने रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ?

  • (A) 125
  • (B) 150
  • (C) 225
  • (D) 250
125
 

16) छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का श्रेय किस राजनीतिक दल को दिया जाता है ?

  • (A) भाजपा
  • (B) सपा
  • (C) कांग्रेस
  • (D) बसपा
भाजपा
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

17) छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) जगदलपुर
  • (C) सूरजपुर
  • (D) भिलाई
भिलाई
 

18) छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?

  • (A) बीजा
  • (B) साल
  • (C) सागौन
  • (D) शीशम
साल
 

19) छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पक्षी क्या है ?

  • (A) कोयल
  • (B) दूध राज
  • (C) तोता
  • (D) पहाड़ी मैना
पहाड़ी मैना
 

20) छत्तीसगढ़ के किस नेता को बस्तर का टाइगर भी कहा जाता है ?

  • (A) महेन्द्र कर्मा
  • (B) केदार कश्यप
  • (C) अरविन्द नेताम
  • (D) बलिराम कश्यप
महेन्द्र कर्मा
 

21) छत्तीसगढ़ फिल्मों के प्रथम निर्माता कौन थे ?

  • (A) राजेंद्र तिवारी
  • (B) मनु नायक
  • (C) इनायत अली
  • (D) पवन सिंह
मनु नायक
 

22) छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान प्रतीत होती है?

  • (A) दरियाई घोड़ा
  • (B) मछली
  • (C) सांप
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

दरियाई घोड़ा

23) छत्तीसगढ़ में दियासलाई उद्योग कहाँ स्थापित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) जगदलपुर
  • (C) रायपुर
  • (D) रायगढ़

बिलासपुर

 

24) छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लाण्ट स्थापित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) महासमुन्द
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कोरबा
रायपुर
 

25) छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सॉफ्टवेयर पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

  • (A) राजिम
  • (B) कोरबा
  • (C) भिलाई
  • (D) धमतरी
भिलाई
 

26) छत्तीसगढ़ में लागू पंचायती राज व्यवस्था का स्वरूप है ?

  • (A) दो स्तरीय
  • (B) चार स्तरीय
  • (C) एक स्तरीय
  • (D) त्रिस्तरीय

त्रिस्तरीय

 

27) छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनने का श्रेय किसे है ?

  • (A) अजीत जोगी
  • (B) गुलाब सिंह
  • (C) रमन सिंह
  • (D) विद्याचरण शुक्ल

अजीत जोगी

 

28) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) बिलासपुर
  • (D) रायगढ़
बिलासपुर
 

29) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का पीठ स्थित है ?

  • (A) नया रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) जगदलपुर
  • (D) भिलाई
बिलासपुर
 

30) छत्तीसगढ़ में तीरथगढ़ जलप्रताप किस नदी पर निर्मित है ?

  • (A) मुंगबहार
  • (B) डाकिनी
  • (C) इन्द्रावती
  • (D) शाकिनी

मुंगबहार
 

31) निम्न में से कौन-सा जलप्रताप बस्तर में नहीं है ?

  • (A) चित्र धारा
  • (B) मंद्रा
  • (C) तीरथगढ़
  • (D) तामड़ा घूमर
तामड़ा घूमर
 

32) छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकूट जलप्रपात किस प्रदेश में स्थित है ?

  • (A) बघेलखण्ड पठार
  • (B) दण्डकारण्य प्रदेश
  • (C) जशपुर-सामरी प्रदेश
  • (D) छत्तीसगढ़ बेसिन

दण्डकारण्य प्रदेश

 

33) छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) कन्हार मिट्टी
  • (C) लाल-पीली मिट्टी
  • (D) मटासी मिट्टी
लाल-पीली मिट्टी
 

34) खूंटाघाट सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) महासमुंद
  • (C) रायपुर
  • (D) दुर्ग
बिलासपुर

35) छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) दुर्ग
  • (C) धमतरी
  • (D) रायपुर
धमतरी
 

36) छत्तीसगढ़ का न्यूनतम सिंचित जिला है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) कांकेर
  • (C) बस्तर
  • (D) कवर्धा
बस्तर
 

37) छत्तीसगढ़ के किस जिले सबसे कम तहसीलें हैं ?

  • (A) कोरबा
  • (B) कांकेर
  • (C) नारायणपुर
  • (D) कोरिया

नारायणपुर
 

38) छत्तीसगढ़ के किस जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) कोरिया
  • (B) बलरामपुर
  • (C) सूरजपुर
  • (D) ये सभी
ये सभी

39) छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?

  • (A) राजनांदगांव
  • (B) बिलासपुर
  • (C) रायगढ़
  • (D) कवर्धा

रायगढ़
 

40) कबीरधाम जिले का जिला मुख्यालय है ?

  • (A) अम्बिकापुर
  • (B) बैकुण्ठपुर
  • (C) कवर्धा
  • (D) जशपुर नगर
कवर्धा