NDA Cut Off in Hindi 2022, जानिए कितना रहता है एनडीए परीक्षा में कट ऑफ और क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 06 Sep 2022 03:42 PM IST

Source: safalta

इस साल की दूसरी एनडीए परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा 4 सितंबर को करवाया गया था, ऐसे में आप जरूर जानना चाहते होंगे कि एनडीए परीक्षा का कटऑफ इस बार कितना जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको 4 सितंबर को हुई एनडीए परीक्षा का अपेक्षित कट ऑफ बताने वाले हैं यह कट ऑफ लिस्ट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा मिले फीडबैक के अनुसार तैयार की गई है।
यूपीएससी जल्द ही एनडीए परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। एनडीए परीक्षा का कट ऑफ फाइनल रिजल्ट के साथ यूपीएससी जारी करता है, जिस वजह से छात्रों को एनडीए रिटन टेस्ट और एसएसबी इंटरव्यू दोनों को ही पास करने के लिए कटऑफ के उनके अनुसार नंबर लाने होते हैं। तो चलिए जानते हैं कितना रहेगा इस बार एनडीए मैं रिटन टेस्ट और एसएसबी इंटरव्यू का कट ऑफ। तो चलिए जानते हैं अपने आज के इस आर्टिकल में क्या होता है एनडीए भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस।  अगर आप एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी फ्री एनडीए जीके इबुक डाउनलोड कर सकते हैं। 
Attempt Free NDA Mock Tests- Click Here
 

NDA Cutoff 2022 (एनडीए कटऑफ 2022)

एनडीए परीक्षा में जारी होने वाले कट ऑफ अंक ही एनडीए भर्ती में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स होते हैं जो छात्रों को एनडीए भर्ती के अगले राउंड में जाने के लिए प्राप्त करने होते हैं। एनडीए रिटन टेस्ट और एसएसबी के लिए कटऑफ अलग-अलग जारी करता है। इस साल की पहली एनडीए परीक्षा जो अप्रैल महीने में आयोजित करवाई गई थी उसके फाइनल कट ऑफ लिस्ट इस साल के अंत में दिसंबर तक जारी किए जाएंगे। तो वही 4 सितंबर को हुई एनडीए परीक्षा के फाइनल कट ऑफ अंक अगले साल मई महीने तक जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि एनडीए में 900 अंक की लिखित परीक्षा देनी होती है तो 900 अंक का ही एसएसबी इंटरव्यू भी होती है। लिखित परीक्षा में हर सब्जेक्ट को पास करने के लिए छात्रों को कुल अंक के 25% अंक परीक्षा में लाने होते हैं तभी वह किसी भी विषय में पास माने जाएंगे। तो चलिए जानते हैं क्या रहेगा इस साल एनडीए परीक्षा का अपेक्षित कट ऑफ। 

यह आर्टिकल भी देखें

एनडीए परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें
क्या आप जानते हैं एनडीए में मिलने वाली सैलरी और विभिन्न भत्ते के बारे में
 
स्टेज अपेक्षित कट ऑफ 
रिटेन टेस्ट  350-365
एसएसबी इंटरव्यू  704

NDA GK E-Book- Download Now NDA-NA Chapterwise E-Book Set-DownLoad Now
NDA Free E-Book- Download Now NDA Mathematics Complete Study Material- Download Now
 

अंतिम चयन के लिए पिछले वर्षों का एनडीए कट ऑफ

साल  एनडीए (1) कटऑफ अंक 1800 में से 
2021 709
2020 723
2019 704
2018 705
2017 708
2016 656

साल  एनडीए (1) कटऑफ अंक 1800 में से 
2021 726
2020 719
2019 709
2018 688
2017 624
2016 602