Jharkhand GK Question, झारखण्ड जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में (झारखंड जीके क्वेश्चन)

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 12 Nov 2022 11:36 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Jharkhand GK Question in Hindi- झारखंड की राजधानी रांची है इसके साथ ही आपको बता दें कि झारखंड पहले बिहार का हिस्सा हुआ करता था मगर बिहार से झारखंड को अलग करके 15 नवंबर 2000 में अलग राज्य बनाया गया था। झारखंड के मुख्यमंत्री का नाम हेमंत सोरेन है जिन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से चुनाव लड़ कर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। झारखंड में कोरी 81 विधानसभा सीट है तो वहीं 6 राज्यसभा सीट और 14 लोकसभा सीटें हैं। पूरे दुनिया में झारखंड को नेचुरल रिसोर्सेज के लिए भी जाना जाता है मगर इतना बड़ा नेचुरल रिसोर्सेज का भंडार होने के कारण भी झारखंड की 39 प्रतिशत आबादी अभी भी गरीबी रेखा से नीचे है। भारत के सभी नेचुरल रिसोर्सेज के भंडार को देखें तो झारखंड में अकेले 40% नेचुरल रिसोर्सेज के भंडार मौजूद है मगर झारखंड के सिर्फ 24% लोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं।  इसी प्रकार कई रोचक तथ्य और जीके फैक्हैट्स  जिसके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए अगर आप झारखंड में रहने वाले हैं तो क्योंकि झारखंड सरकार द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली परीक्षाओं में झारखंड जीके क्वेश्चन (Jharkhand GK Question) पूछे जाते हैं। और जो अभ्यर्थी अपने राज्य झारखंड जीके क्वेश्चन (Jharkhand GK Question in Hindi) की अच्छे से तैयारी करके जाते हैं वह अन्य छात्रों के मुकाबले परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं क्योंकि इन प्रश्नों की वेटेज परीक्षा में अधिक रहती है। तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में झारखंड जीके क्वेश्चन एमसीक्यू फॉर्मेट (Jharkhand GK Question MCQ) में। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now
 

Jharkhand GK Question in Hindi (झारखंड जीके प्रश्न हिंदी में)

1) करमाली जनजाति किस नदी को पवित्र नदी मानते हैं ?

  • (A) क्षिप्रा नदी
  • (B) दामोदर नदी
  • (C) कावेरी नदी
  • (D) यमुना नदी

दामोदर नदी

 

2) भूमिज विद्रोह का नायक गंगा नारायण सिंह किसका पुत्र था ?

  • (A) दयानन्द सिंह
  • (B) लक्ष्मण सिंह
  • (C) राज दिवाकर
  • (D) भगत सिंह
लक्ष्मण सिंह
 

3) दक्षिण-पश्चिम सीमांत एजेंसी के प्रथम एजेंट कौन थे ?

  • (A) कैप्टन विलकिंसन
  • (B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
  • (C) ज्ञान गंगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

कैप्टन विलकिंसन

 

4) परमवीर चक्र सम्मानित अलबर्ट एक्का किस ब्रिगेड से संबंधित थे ?

  • (A) ब्रिगेड ऑफ द गार्डस
  • (B) ब्रिगेड भारतीय सेना
  • (C) ब्रिगेड इंटरप्राइजेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
ब्रिगेड ऑफ द गार्डस
 

5) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली झारखंड की पहली महिला का नाम क्या है ?

  • (A) प्रतिभा पाटिल
  • (B) आनंदीबाई जोशी
  • (C) हेमलता अग्रवाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

हेमलता अग्रवाल

6) झारखंड की प्रथम महिला कैबिनेट मंत्री का नाम क्या है ?

  • (A) राजकुमारी अमृत कौर आहलुवालिया
  • (B) हाजी हुसैन अंसारी
  • (C) जोबा माँझी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

जोबा माँझी
 

7) झारखंड के प्रथम मुख्य न्यायाधीश का नाम क्या था ?

  • (A) जोबा मांझी
  • (B) विनोद कुमार गुप्ता
  • (C) प्रभात कुमार
  • (D) मंगलमय बनर्जी
विनोद कुमार गुप्ता
 

8) झारखंड के प्रथम पुलिस महानिदेशक का नाम क्या था ?

  • (A) एस के सिंघल
  • (B) शिवाजी महान कैरे
  • (C) हितेश चंद्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं
शिवाजी महान कैरे
 

9) झारखंड के प्रथम मुख्य सचिव का नाम क्या था ?

  • (A) विजय शंकर दूबे
  • (B) दीपक कुमार
  • (C) सुखदेव सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

विजय शंकर दूबे

 

Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

 

10) झारखंड का प्रथम बिजलीघर किस स्थान पर स्थापित हुआ ?

  • (A) अक्षांश
  • (B) तिलैया
  • (C) देशांतर
  • (D) अमर उजाला

तिलैया

 

11) झारखंड में अबरख की खान कहाँ पाई जाती है ? --

  • (A) साहेबगंज
  • (B) हजारीबाग
  • (C) बोकारो
  • (D) कोडरमा
कोडरमा
 

12) गौतम बुद्ध अभयारण्य किस जिले में है ?

  • (A) कोडरमा
  • (B) दुमका
  • (C) धनबाद
  • (D) रामगढ़
कोडरमा
 

13) झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?

  • (A) श्री अर्जुन मुण्डा
  • (B) श्री शिबू सोरेन
  • (C) बाबूलाल मरांडी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
बाबूलाल मरांडी
 

14) किस वर्ष बिहार प्रांत को बंगाल से अलग किया गया था ?

  • (A) 1910
  • (B) 1911
  • (C) 1912
  • (D) 1915
1912
 

15) झारखंड में किस क्रम की चट्टानों का अभाव है ?

  • (A) कटप्पा क्रम
  • (B) कायान्तरित चट्टान
  • (C) आग्नेय चट्टान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
कटप्पा क्रम
 

16) झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1875
  • (B) 1874
  • (C) 1872
  • (D) 1890
1872
 

17) झारखंड में कौन सा परमाणु खनिज पाया जाता है ?

  • (A) यूरेनियम
  • (B) थोरियम
  • (C) कोयले
  • (D) इनमें से कोई नहीं
थोरियम
 

18) सन् 857 का विद्रोह सर्वप्रथम किस जिले से शुरू हुआ था ? --

  • (A) देवघर
  • (B) देवघर
  • (C) देवघर
  • (D) देवघर
देवघर
 

19) झारखण्ड राज्य की सबसे प्रदूषित नदी कौन सी है ?

  • (A) फल्गु नदी
  • (B) सकटी नदी
  • (C) कोआ नदी
  • (D) दामोदर नदी
दामोदर नदी
 

20) झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज भंडार संचित हैं ?

  • (A) 73 %
  • (B) 75 %
  • (C) 80 %
  • (D) 54 %
73 %
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

21) झारखण्ड का सबसे ऊंचा जल-प्रपात हैं ?

  • (A) सदनी-घाघ जल-प्रपात
  • (B) बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
  • (C) दशमू जल-प्रपात
  • (D) इनमें से कोई नहीं

बूढ़ा घाघ जल-प्रपात

 

22) झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी हैं ?

  • (A) धनबाद
  • (B) बौकारो
  • (C) जमसेदपुर
  • (D) सिंदरी
जमसेदपुर
 

23) झारखण्ड राज्य में झूमर गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?

  • (A) विवाह के अवसर पर
  • (B) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
  • (C) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
  • (D) पूजा के अवसर पर

24) झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था ?

  • (A) 1768 ई. में
  • (B) 1765 ई. में
  • (C) 1770 ई. में
  • (D) 1767 ई. में
1767 ई. में
 

25) झारखण्ड राज्य में निजी वनों को कब नियंत्रण में लाया गया ?

  • (A) 1975 ई.
  • (B) 1985 ई.
  • (C) 1952 ई.
  • (D) 1967 ई.
1952 ई.
 

26) झारखण्ड में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी हैं ?

  • (A) असूर
  • (B) उरॉंव
  • (C) मुण्डा
  • (D) खरवार

उरॉंव

 

27) झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या हैं ?

  • (A) पाकुड़
  • (B) जामताड़ा
  • (C) लोहरदगा
  • (D) लातेहार
लोहरदगा
 

28) राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या हैं ?

  • (A) हजारीबाग
  • (B) रांची
  • (C) पलामू
  • (D) साहिबगंज
रांची
 

29) झारखण्ड का राजकीय पशु कौनसा हैं ?

  • (A) खरगोश
  • (B) शेर
  • (C) हाथी
  • (D) हिरन
हाथी
 

30) झारखण्ड में कितने जिले नए बनाए गए हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 10

 

31) झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?

  • (A) बोकारो
  • (B) गिरिडीह
  • (C) हजारीबाग
  • (D) दुमका

गिरिडीह

 

 32) झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं ?

  • (A) 74 %
  • (B) 67 %
  • (C) 80 %
  • (D) 77 %
77 %
 

33) राज्य में कुएं से सिंचाई की जाने वाला क्षेत्र हैं ?

  • (A) रांची
  • (B) पलामू
  • (C) सिंहभूम
  • (D) गुमला
गुमला
 

34) झारखण्ड राज्य में "साइन्स सिटी" की स्थापना कहा की जा रही हैं ?

  • (A) बोकारो
  • (B) हजारीबाग
  • (C) धनबाद
  • (D) रांची
रांची
 

35) झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित हैं ?

  • (A) कोनार
  • (B) बराकर
  • (C) दामोदर
  • (D) स्वर्ण रेखा
बराकर

36) झारखंड का स्थापना दिवस कब हैं ?

  • (A) 12 नवंबर
  • (B) 15 नवंबर
  • (C) 15 दिसंबर
  • (D) 22 दिसंबर
15 नवंबर
 

37) झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम क्या है ?

  • (A) अर्जुन मुंडा
  • (B) बाबू लाल मरांडी
  • (C) अर्जुन मुंडा
  • (D) मधु कोडा
बाबू लाल मरांडी
 

38) झारखंड में अनुसूचित जातियों का प्रतिशत कितना है ?

  • (A) 7.5 %
  • (B) 8.9 %
  • (C) 12.1 %
  • (D) 14.1 %
12.1 %
 

39) झारखंड का शिमला किसे कहा जाता है ?

  • (A) रांची
  • (B) धनबाद
  • (C) देवघर
  • (D) बोकारो
रांची
 

40) झारखंड में पुलिस मैनुअल किस वर्ष लागू हुआ था ?

  • (A) 1861
  • (B) 1890
  • (C) 1867
  • (D) इनमें से कोई नहीं
1861

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off