West Bengal GK Question, पश्चिम बंगाल जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 03 Nov 2022 10:48 AM IST

Source: safalta

West Bengal GK Question- भारत के पूर्व में बंगाल की खाड़ी के पास पश्चिम बंगाल भारत का एक राज्य है, जिसकी राजधानी कोलकाता है। 2011 की जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल की कुल आबादी 9 करोड़ के आसपास थी जिस हिसाब से पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे बड़ी घनी आबादी वाला राज्य है। क्षेत्रफल के हिसाब से भी पश्चिम बंगाल भारत का तेरवा सबसे बड़ा राज्य है। बंगाल में अभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है जो ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भी है। पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट को कोलकाता हाई कोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
अभी बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट है तो वही 16 राज्यसभा सीट और 294 विधानसभा सीट है। पश्चिम बंगाल अपनी क्षेत्रीय सीमा कई राज्यों के साथ और देश के साथ भी साझा करता है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, सिक्किम, आसाम। इस आर्टिकल में हम आपको पश्चिम बंगाल से जुड़े जनरल अवेयरनेस विषय के एमसीक्यू क्वेश्चन बताने वाले हैं जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल अवेयरनेस विषय से कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, तो चलिए जानते हैं पश्चिम बंगाल से जुड़े जीके (West Bengal GK Question) के महत्वपूर्ण एमसीक्यू बेस्ट प्रश्न। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now
 

West Bengal GK Question (पश्चिम बंगाल जीके प्रश्न)


1) कलकत्ता नगर निगम के पहले निर्वाचित अध्यक्ष कौन थे?

A) जानकीनाथ बोस
B) चित्तरंजन दासो
C). बिपिन चंद्र पाल
D).दादाभाई नौरोजी

उत्तर: चित्तरंजन दासो

2) “बांकुरा घोड़ा” नामक प्रसिद्ध टेराकोटा घोड़ा किस गाँव में उत्पन्न होता है?

A) पंचमुरा
B) हलुदकनाली
C) रौतर
B) बरगरिक

उत्तर: पंचमुरा

3) 1870 में भारतीय सुधार संघ की स्थापना किसने की?

A) राम मोहन रॉय
B) देबेंद्रनाथ टैगोर
C) केशुब चंदर सेन
D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

उत्तर: केशुब चंदर सेन

4) पाथेर पांचाली उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया था?

A) जोगेश चंद्र रॉय विद्यानिधि
B) ब्रजेंद्रनाथ बंद्योपाध्याय
C) ताराशंकर बंदोपाध्याय:
D) विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय

उत्तर: विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय

5) अमृता बाजार पत्रिका की स्थापना किसने की?

A) शिशिरकुमार घोष
B) रवींद्रनाथ टैगोर
C) हरीश चंद्र घोष
D) एस.एन. बनारजी

उत्तर: शिशिरकुमार घोष
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


6) निम्नलिखित में से किसने "यंग बंगाल" आंदोलन शुरू किया?

A) विवियन डेरोजियो
B) विलियम जोन्स
C) राजा राम मोहन रॉय
D) केशव चंद्र सेन

उत्तर: विवियन डेरोजियो

7) विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना रवींद्रनाथ टैगोर ने वर्ष में की थी?

A) 1920
B) 1921
C) 1922
D) 1923

उत्तर: 1921

8) पागल पंथ की स्थापना किसने की थी?

A) बुल्ले शाही
B) करम शाही
C) यदुवेंद्र सिंह
D) स्वामी सहजानंद


उत्तर: करम शाही

9) किस वर्ष महाश्वेता देवी को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) 1994
B) 1996
C) 1997
D) 2000

उत्तर: 1997
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here


10) दुर्गेशानंदिनी उपन्यास किसने लिखा था ?

A) माइकल मधुसूदन दत्त
B) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
C) दीनबंधु मित्र
D) ईश्वर चंद्र गुप्ता

उत्तर: बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

11) "श्री कृष्ण विजय" किसने लिखा था?

A) मालाधर बसु
B) कृतिबास ओझा
C) चंडीदास
D) विद्यापति

उत्तर: मालाधर बसु

12) जॉब चारनॉक ने किस स्थान पर कलकत्ता की स्थापना की?

A) सुतनुति
B) कालीकट
C) गोविंदापुरी
D) उपरोक्त सभी

उत्तर: ऊपर के सभी

13) 'जुगंतार' की शुरुआत किसने की?

A) श्री अरबिंदो घोष
B) बी जी तिलक
C) सुभाष चंद्र बोस
D) वी डी सावरकरी

उत्तर: श्री अरबिंदो घोष

14) कलकत्ता मदरसा की स्थापना वर्ष में हुई थी?

A) 1775
B) 1777
C) 1780
D) 1781

उत्तर: 1780
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here


15) कलकत्ता मदरसा किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

A) रॉबर्ट क्लाइव
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) विलियम बेंटिंक
D) राम मोहन राय

उत्तर: वारेन हेस्टिंग्स

16) “बरना पोरिचॉय” पुस्तक किसने लिखी थी?

A) राजशेखर बसु
B) बंकिम चंद्र चटर्जी
C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
D) रवींद्रनाथ टैगोर

उत्तर: ईश्वर चंद्र विद्यासागर

17) पश्चिम बंगाल का राज्य पशु कौन सा है?

A) मत्स्य पालन बिल्ली
B) बरसिंघा
C) चित्तीदार हिरण
D) नीलगिरि तहरी

उत्तर: मछली पकड़ने वाली बिल्ली

18) पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय उद्यानों की कुल संख्या है?

A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

उत्तर: 6

19) साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाले पहले बंगाली साहित्यकार कौन थे?

A) जीबनानंद दासो
B) प्रेमेंद्र मित्र
C) परशुराम
D) ताराशंकर बंदोपाध्याय

उत्तर: जीवनानंद दासो

20) दुर्गापुर स्टील प्लांट की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

A) 1952
B) 1955
C) 1958
D) 1960

उत्तर: 1955

21) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की स्थापना किसकी सहायता से की गई थी?

A) रूस
B) फ्रांस
C) यूएसए
D) यूके

उत्तर: यूके

22) चंडीगढ़ के बाद भारत का दूसरा नियोजित शहर कौन सा है?

A) मालदा
B) बहरामपुरी
C) दुर्गापुरी
D) बर्धमानी

उत्तर: दुर्गापुरी

23) पश्चिम बंगाल विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या है?

A) 276
B) 282
C) 295
D) 303

उत्तर: 295

24) पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

A) सबरग्राम
B) संदकफु
C) फालुतो
D) राचेला डंडा

उत्तर: संदक्फू चोटी
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here


25) बंगाल का पहला सुल्तान कौन था?

A) सैफुद्दीन हमजा शाह
B) सिकंदर शाही
C) शम्सुद्दीन इलियास शाह
D) अलाउद्दीन फिरोज शाह I

उत्तर: शम्सुद्दीन इलियास शाह