Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021: वन विभाग में 12वीं पास के लिए 291 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जानिए यहां पूरी जानकारी

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Tue, 14 Dec 2021 08:15 PM IST

Highlights

सार 
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में वन रक्षक के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2021 से शरू हो चुकी है और  31 दिसंबर 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।
 

Source: Safalta

विस्तार 
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन रक्षक की भर्ती जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 291 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नोटिस के अनुसार आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चूका है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर, 2021 को रात 11.59 बजे तक का समय है।  उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले वन रक्षक भर्ती 2021-22 अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। भर्ती से संबंधित अधिक विवरण निचे पढ़े। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 : महत्पूर्ण तिथि 
आवेदन करने की प्ररंभिक तिथि - 12 दिसंबर 2021, को  दोपहर 12 बजे से 
आवेदन करने की अंतिम तिथि -  31 दिसंबर, 2021 को रात 11.59 बजे तक
छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 : आयु सीमा 
वन रक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु  1 जनवरी, 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।  जबकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी लोगों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट निर्धारित है। नोटिस के मुताबिक  राज्य के खेल पुरस्कार विजेताओं और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को भी 5 वर्ष तक की आयु में छूट मिलेगी। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 : चयन प्रक्रिया 
चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी।  पहले 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसके परिणाम के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा भी 100 अंकों की होगी।

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 : शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता 
वन रक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं बात करें शारीरक योग्यता की तो, आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई पुरुषों के लिए 163 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी है। दूसरी तरफ एसटी पुरुषों के लिए ऊंचाई 152 सेमी और महिलाओं के लिए 145 सेमी होनी चाहिए। सभी पुरुषों के लिए छाती का माप कम से कम 79 सेमी और विस्तार 05 सेमी अधिक होना चाहिए।  महिलाओं के लिए यह माप 74 सेमी और विस्तार 05 सेमी निर्धारित किया गया है।
 
छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 HARSAC Recruitment 2021
Odisha Police Recruitment 2021 CRPF Recruitment 2021

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 : आवेदन शुल्क 
अनारक्षित वर्ग - 350 रूपए 
एससी, एसटी, ओबीसी - 250 रूपए 

ऐसे करें आवेदन - 
1. सबसे पहले cgforest.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. अब छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 के अंतर्गत वन रक्षक के पद पर सीधी भर्ती की अधिसूचना पर क्लिक करें.
4. एक नया पेज खुलेगा उस पर क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन करें लिंक।
5. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
6. अब आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
7. इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, सुरक्षा कोड भरकर आवेदन करें।
8. अब आपका आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट लें।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं