संज्ञान या अनुभूति और भावनाएं से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग1 Cognition and feelings Important Question And Answer Part1

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Tue, 21 Sep 2021 06:30 PM IST

Source: Safalta


1. कार्य को आरंभ करने, जारी रखने और नियमित रखने की प्रक्रिया ही प्रेरणा है। यह परिभाषा किसने दी है?
(1). गुड                    (2). सिम्पसन
(3). हेनरी                  (4). स्पीरमैन

2. रटन - स्मृति का संबंध किससे है
(1). स्थायी स्मृति से
(2). तार्किक स्मृति से
(3). यांत्रिक स्मृति से
(4). उपर्युक्त सभी
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

3. छात्रों को प्रेरित करने वाली विधि है-
(1). प्रशंसा                  (2). दंड
(3). डांटना          (4). इनमे से कोई नहीं

4. अभिक्रमित अध्धयन का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(1). लेविन                   (2). ग्लेसर
(3). स्कीनर                 (4). थोर्नडाइक

5. निम्नलिखित में से कौन 'इमील' के लेखक है?
(1). प्लेटो                (2). हरबर्ट स्पेंसर
(3). रूसो                       (4). सुकरात
Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now  के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।
6. शिक्षा द्वारा सत्यम, शिवम् और सुंदरम् के उद्देश्य को अपनाया जाना चाहिए यह विचारधारा किसकी है?
(1). आदर्शवाद की
(2). प्रकृतिवाद की
(3). यथार्थवाद की
(4). प्रयोजनवाद की

7. "आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत" का प्रतिपादन किया
(1). रूसो                       (2). मैस्लो
(3). रास                        (4). एडम्स

8. समायोजन का प्रमुख लक्षण क्या है
(1). धन                     (2). आदर्श चरित्र
(3). संतुष्टि एवं सुख     (4). ज्ञान

9  निम्न में से कौन सा अच्छी स्मृति का गुण है?
(1). शीघ्र अधिगम   (2). शीघ्र विस्मरण
(3). उपयोगिता      (4). इनमे से कोई नहीं

10. थोर्न डाइक ने प्रतिपादित किया था- (1). सीखने में प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत
(2). अंतर्दृष्टि का सिद्धांत
(3). अनुक्रिया का सिद्धांत
(4). इनमे से कोई नहीं
     
                  उत्तरमाला Answersheet
1.(1), 2.(3), 3.(1), 4.(3), 5.(3), 6.(1), 7.(2), 8.(2), 9.(1), 10.(3).