UPSC 2022 Toppers List: यूपी की श्रुति शर्मा ने किया यूपीएससी आईएएस परीक्षा को टॉप, यह देखें टॉपर लिस्ट हिंदी में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 30 May 2022 07:20 PM IST

Source: Safalta

यूपीएससी आने की संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानी कि 30 मई को दोपहर करीबन 1:00 बजे 2021 के यूपीएससी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। यूपीएससी ने परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्म में जारी किया है आप यह पीडीएफ आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी 2021 आईएएस परीक्षा में यूपी की रहने वाली श्रुति शर्मा टॉपर बनी है, श्रुति शर्मा ने आईएएस परीक्षा में रैंक 1 हासिल करी है। गौरतलब है कि इस बार की यूपीएससी परीक्षा में टॉप 4 रैंक पर रहने वाली सभी चारों लड़कियां है। रैंक 2 अंकिता अग्रवाल और रैंक 3 दामिनी सिंगला ने हासिल करी है यूपीएससी आईएएस टॉपर लिस्ट पूरी देखने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए क्योंकि इस लेख में हमने टॉप ट्वेंटी यूपीएससी टॉपर की लिस्ट नीचे साझा करी है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

UPSC फाइनल रिजल्ट 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें
  • पीडीएफ प्रारूप में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • यूपीएससी मेरिट सूची और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें

यूपीएससी आईएएस टॉपर्स 2022

यूपीएससी ने आईएएस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करें है आयोग के ऑफिशियल पीडीएफ के मुताबिक 749 कैंडिडेट स्कोर सेलेक्ट किया गया है। जिसमें यूपी की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में रैंक 1 हासिल कर ली है इसके अलावा आप नीचे आर्टिकल में टॉप 20 स्टूडेंट की लिस्ट देख सकते हैं। 
  1. श्रुति शर्मा
  2. अंकिता अग्रवाल
  3. गामिनी सिंगला
  4. ऐश्वर्या वर्मा
  5. उत्कर्ष द्विवेदी
  6. यक्ष चौधरी
  7. सम्यक एस जैनी
  8. इशिता राठी
  9. प्रीतम कुमार
  10. हरकीरत सिंह रंधावा
  11. शुभंकर प्रत्यूष पाठक
  12. यशार्थ शेखर
  13. प्रियंवदा अशोक म्हादलकर
  14. अभिनव जे जैन
  15. सी यशवंतकुमार रेड्डी
  16. अंशु प्रिया
  17. महक जैन
  18. रवि कुमार सिहाग
  19. दीक्षा जोशी
  20. अर्पित चौहान
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

टॉपर श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश से हैं

इस साल यूपीएससी परीक्षा को टॉप करने वाली श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, श्रुति ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से पूरी करी थी। श्रुति ने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन बीच में ही ड्रॉप करके दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया और अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करी। आज यूपीएससी के रिजल्ट आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए यूपी की रहने वाली श्रुति शर्मा को बधाइयां दी है।