CTET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, ये मौका हाथ से न जाने दें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 19 Oct 2021 06:12 PM IST

Source: Safalta

CTET 2021 में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। जो छात्र अभी तक केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) में आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब 25 अक्टूबर तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इससे पहले इस पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी। ध्यान रहे CTET की एग्जाम डेट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, तो जल्द ही तैयारी शुरू कर दें। 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

वे परीक्षार्थी जो बचे हुए समय में CTET कोर्स का कंप्लीट रीविजन और एग्जाम के समय प्रश्नों को हल करने की स्पीड व एक्यूरेसी को बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें आज ही सफलता के स्कोर बूस्टर बैच के साथ जुड़कर अपनी तैयारी की शुरुआत कर देनी चाहिए। सफलता के CTET स्कोर बूस्टर कोर्स की मदद से पिछले CTET एग्जाम में 600 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स सफलता का परचम लहरा चुके हैं। कम फीस और क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने वाले इस लाइव कोर्स को ज्वॉइन करने वाले प्रतियोगी छात्रों को दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी के मार्गदर्शन में लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज द्वारा तैयारी करने का मौका मिलेगा।साथ ही स्पीड और एक्यूरेसी जाँचने के साथ सवालों को हल करते समय आने वाले डाउट्स को भी  चुटकियों में सॉल्व करने के टिप्स बताए जाएंगे। इसके अलावा इस बैच में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को PDF नोट्स, कंप्यूटर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट्स, व लाइव मॉक टेस्ट देने के साथ-साथ उनकी टीचिंग स्किल्स को भी निखारा जाएगा।


एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की नई अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर
नई त्रुटि सुधार डेट- 28 अक्टूबर से 3 नवंबर
ऑनलाइन परीक्षा- 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022
परीक्षा परिणाम- 15 फरवरी 2022

CTET फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 

परीक्षा का माध्यम व समयसीमा
CTET में इस बार कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा, जिसमें पेपर-I व पेपर-II के लिए क्रमश: 150-150 अंकों के 150-150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक पेपर के लिए 2:30 घंटे का समय मिलेगा।


CTET स्कोर बूस्टर कोर्स की 5 खास बातें-
120 घंटे की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस
प्रत्येक सप्ताह टॉपिक टेस्ट व फ्री मॉक टेस्ट
लाइव क्लास में डाउट क्लीयर करने की भी सुविधा
जबरदस्त प्रैक्टिस के लिए 5000 प्रश्नों का एक्सेस
बेहद कम फीस में लाइफटाइम कोर्स वैलेडिटी पाने का भी मौका
 
CTET CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक CBSE Term 1 Date Sheet 2021-22 Out
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल CTET Cut off 2021

UPTET 2021 परीक्षार्थिओं के लिए ख़ास
UPTET की परीक्षा भी नज़दीक है। ऐसे में UPTET परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतियोगी भी एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए Safalta द्वारा चलाए जाने वाले स्पेशल कोर्स UPTET टीचिंग चैंपियन लाइव कोर्स को आज ही ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके नए बैच 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। UPTET Teaching Champion Batch 2021 : Join Now


799 रुपये में लें कोर्स में दाखिला और परीक्षाओं में पाएं सफलता
कल से यानी 20 अक्टूबर को CTET पेपर-1 या पेपर-2 मात्र 799 रुपये में मिलेगा। कोई भी दो पेपर का कॉम्बो मात्र 999 रुपये में मिलेगा। ये छूट सिर्फ 20 अक्टूबर के लिए मान्य होगी। 21अक्टूबर को फीस बढ़ जाएगी। यह कोर्स 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।


कामयाबी सिर्फ एक क्लिक दूर
सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स अब उसे साकार करने से सिर्फ एक क्लिक दूर हैं। CTET के नए कोर्सेस में फौरन एडमिशन के लिए विजिट करें www.safalta.com/ctet-online-classes