CTET Exam 2021: सर्वर फेलियर के कारण सीटेट परीक्षा हुई कैंसिल, दिसंबर 16 शिफ्ट 2, 17 दिसंबर परीक्षा स्थगित

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 16 Dec 2021 11:14 PM IST

Source: Safalta

आज से शुरू होने वाली केंद्रीय शिक्षण पात्रता परीक्षा CTET को तकनीकी ग्रीन्स के कारण 16 दिसंबर शिफ्ट 2 और 17 दिसंबर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। पेपर 2 आज, 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे और 17 दिसंबर को दोनों शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की सूचना दी।यह पहली बार था जब सीटीईटी परीक्षा  को ऑनलाइन मोड में रखा गया था। अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


जिन उम्मीदवारों को आज परीक्षा देनी थी, उन्होंने कहा कि उन्हें परीक्षा को पूरा करने के लिए पूरा समय दिए बिना परीक्षा केंद्र छोड़ने के लिए कहा गया, जबकि जो अभ्यर्थी कल परीक्षा में बैठने वाले थे , वह सैकड़ों किलोमीटर दूर से अपने परीक्षा केंद्र तक परीक्षा देने पहुंचे थे लेकिन अंतिम समय में आयोग ने सूचित किया कि 17 दिसंबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 

दोबारा कब आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा स्थगित करने की सूचना सीबीएसई ने एक नोटिस के जरिए जारी करी है लेकिन नई परीक्षा तिथि के बारे में नहीं बताया है, नोटिस के मुताबिक 16 दिसंबर शिफ्ट 2 और 17 दिसंबर की परीक्षाओं के लिए तारीख सीबीएसई जल्द जारी करेगा। जिन छात्रों का पेपर 17 दिसंबर को होना था सीबीएसई ने उन सभी छात्रों को मेल द्वारा पेपर स्थगित होने की सूचना भी भेजी है। 
 

सीटेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, “डाउनलोड प्रीमिट कार्ड सीटीईटी दिसंबर 2021” पर क्लिक करें।
चरण 3: विवरण के साथ लॉग इन करें और सबमिट करें।
चरण 4: एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें।

CTET फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 
 
CTET CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक PSSSB Recruitment 2021
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल CTET Cut off 2021

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो  आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।