CUCET Exam 2022: क्या CUCET परीक्षा के बाद भी होगी काउंसिलिंग? यहां देखें जानकारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 15 Feb 2022 08:49 PM IST

Source: Safalta

CUCET परीक्षा का पूरा नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन टेस्ट है। वर्ष 2022 से देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी CUCET के तहत ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में छात्रों का एडमिशन लेंगी। अभ्यार्थियों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों का एंट्रेंस टेस्ट देने की जगह एक कॉमन टेस्ट देना होगा जिसके आधार पर छात्रों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट को पास करने के बाद छात्र को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता था अब CUCET के तहत होने वाले ऐडमिशन में छात्रों का एक डाउट यह भी है कि CUCET के बाद भी क्या काउंसलिंग हुआ करेगी। काउंसलिंग आमतौर पर किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने की अंतिम प्रक्रिया होती है, जिसके दौरान अधिकारी उम्मीदवार के दस्तावेजों का सत्यापन करते हैं। चलिए जानते हैं CUCET में क्या है काउंसलिंग से लेकर जुड़ी जानकारी।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
 

क्या CUCET  में भी होगी काउंसलिंग?

सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपने स्वयं के परामर्श का प्रभारी होता है। CUCET की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार को CUCET  काउंसलिंग में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग सेशन का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा ना कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा। CUCET  परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को उस विषय का चयन करना होगा जिस विषय में वह ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है उसके आधार पर उसकी परीक्षा होगी और बाद में उसे काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। 

CUCET काउंसलिंग कब होगी? 

CUCET परीक्षा की तारीखों का ऐलान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अभी नहीं किया गया है।
यदि CUCET परीक्षा का आयोजन मई महीने में होता है तो छात्रों को काउंसलिंग के लिए जून 2022 के अंत तक भुलाया जा सकता है।

CUCET General Awareness E-Book
 

काउंसलिंग के दौरान छात्रों कौन से डॉक्यूमेंट ले कर जाने होंगे?

CUCET  परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उस समय छात्रों को अपने साथ कुछ दस्तावेज ले जाने होंगे वेरिफिकेशन के लिए जिन की सूची नीचे दी गई है:- 
  • सीयूसीईटी 2022 एडमिट कार्ड
  • सीयूसीईटी 2022 का स्कोरकार्ड
  • डिग्री प्रमाण पत्र और सभी सेमेस्टर और योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए)
  • मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

क्या आप जानते हैं क्या रहेगा CUCET परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स