Delhi Head Constable Exam Guidelines, परीक्षा तिथि नजदीक, यहाँ देखें एग्जाम गाइडलाइन्स

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 06 Oct 2022 02:32 PM IST

Source: safalta

Delhi Head Constable Exam Guidelines- दिल्ली में हेड कांस्टेबल के 800 से अधिक पदों को भरने के लिए हेड कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच करवाया जाएगा। इस परीक्षा में बहुत ही कम समय बाकी रह गया है इसलिए छात्रों को अब परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ रोजाना दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए।
इससे आपको आपकी गलतियों के बारे में पता चलेगा और आप कम समय में अधिक प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे। छात्र जो दिल्ली पुलिस में होने वाली हेड कांस्टेबल भर्ती में शामिल होंगे वह अपना एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन कई प्रकार के नियमों का पालन करना होगा तभी वह अपनी परीक्षा पूरी दे पाएंगे नहीं तो छात्र को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको परीक्षा के दिन के लिए जरूरी दिशानिर्देशों के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। एसएससी सीजीएल की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करें SSC CGL (Tier-1 & Tier 2) पराक्रम बैच- Join Now
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Books for Delhi Head Constable Recruitment
 

दिल्ली हेड कांस्टेबल परीक्षा दिवस दिशानिर्देश (Delhi Head Constable Exam Day Guidelines)

उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों को परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा तभी आपको परीक्षा केंद्र के अन्दर जाने की अनुमती दी जाएगी:
  • दिल्ली हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (दिल्ली हेड कांस्टेबल आवेदन पत्र पर अपलोड के समान)
  • आईडी प्रूफ- जैसे पहचान पत्र 
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (जिनपर लागू होता हो). 
छात्रों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले जाना चाहिए, ताकि आपको अंतिम समय में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। 
प्रत्येक उम्मीदवार को एक सीट और रोल नंबर प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी सीट का पता लगाना होगा और अपनी सीट पर ही बैठना होगा। 
परीक्षा केंद्र के अन्दर छात्र को किसी भी प्रकार का एलेक्टोर्निक आइटम लेकर जाने नही दिया जाएगा जैसे- मोबाइल डिवाइस, पेन ड्राइव, स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, हेल्थ बैंड।
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here