DMER Recruitment 2021: स्टाफ नर्स ग्रुप सी के 162 पदों पर बम्पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Sun, 21 Nov 2021 05:08 PM IST

Highlights

सार 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट gmch.gov.in या gmch.gov.in/jobs-and-training पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

 

Source: Nurse house

विस्तार 
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय  चंडीगढ़ ने स्टाफ नर्स के ग्रुप 'सी' पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 162 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट gmch.gov.in या gmch.gov.in/jobs-and-training पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के संबंधत में अन्य महत्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय  चंडीगढ़ भर्ती 2021 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
इस डीएमईआर रिक्ति 2021 में भर्ती के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा या समकक्ष बीएससी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान और नर्सिंग राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।


चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय  चंडीगढ़ भर्ती 2021 : आयु सीमा 
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का आयु 1 जनवरी 2021 तक कम से कम 18 वर्ष या अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय  चंडीगढ़ भर्ती 2021 : आवेदन शुल्क 
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस - 1000 रूपए 
अनुसूचित जाति - 500 रूपए 


ऐसे करें आवेदन 
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gmch.gov.in/jobs-and-training पर जाएं।
2. होमपेज पर “रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर)” लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद "ऑनलाइन फॉर्म" पर क्लिक करें।
4. आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिखाई देगा, अब अपना विवरण भरें।
5. फॉर्म को सही से भरें। 
6. इसके बाद “बैंक चालान” लिंक पर क्लिक करें।
7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 48 घंटे तक प्रतीक्षा करें।
8. अभ्यर्थी शुल्क जमा करने के बाद विभाग की प्रति एवं चालान की प्रति प्राप्त कर लें।
9. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें और अपने पास रख लें।
BOB IT SO Recruitment 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
BSF Group C Recruitment 2021 UPPBPB UP Police Recruitment


चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय  चंडीगढ़ भर्ती 2021 : अन्य जानकरी 
वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, लिखित परीक्षा की तारीख और काउंसलिंग आदि जैसी सभी जानकारी अपलोड की जाएगी।  उम्मीदवार इसे gmch.gov.in के रिक्त पदों पर या gmch.gov.in/jobs-and-training टाइप करके एक्सेस कर सकते हैं।  इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त विवरणों के अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें।

 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अगर आप SSC GD, UP SI, NDA/NA या अन्य किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से  सफलता ऐप  से जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।