DRDO DGRE Recruitment 2021: डीआरडीओ ने डिप्लोमा अप्रेंटिस, आईटीआई अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्तीयां , जाने यहां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Tue, 28 Sep 2021 07:56 PM IST

Source: NA

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ( DRDO) चंडीगढ़ ने डिफेंस जियो इनफॉर्मेटिक्स रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (DGRE) के लिए भर्ती अधिसूचना डिप्लोमा , आईटीआई और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पोस्ट पर जारी की है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

1) रिक्तियों की कुल संख्या 48 हैं।

2) इच्छुक उम्मीदवार , आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  अधिसूचना ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

3) आधिकारिक अधिसूचना 27 सितंबर 2021 को रिलीज करदी गई है।

4)  विज्ञापन के प्रशासन जारी होने के  21 दिन के अंदर उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं।

5) डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को http://www.mhrdnats.gov.in पर रजिस्टर करना होगा।

6) आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को http://www.apprenticeshipindia.org  पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here


डीआरडीओ डीजीआरई चंडीगढ़ महत्वपूर्ण जानकारी
 
 बोर्ड का नाम  डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन
 स्थापना का नाम  डिफेंस जियोइनफॉर्मेटिक्स रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट
 पद का नाम  डिप्लोमा अप्रेंटिस , आईटीआई अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस
 रिक्तियों की संख्या  48
आवेदन करने की आखिरी तिथि   विज्ञापन के प्रशासन जारी होने के  21 दिन के अंदर उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं
 

चयन प्रक्रिया

1) उम्मीदवारों का चयन अंको की मेरिट के आधार पर किया जाएगा

2) कोरोना के चलते इस साल इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा।

3) योग्य उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा ।

4) योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

5) अंत में मेरिट लिस्ट में नाम शामिल होने पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन
 

डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए - सिविल इंजीनियरिंग , कंप्यूटर साइंस , इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए।

आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए - संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस  पद के लिए - मैथ्स , स्टेटिस्टिक्स , फिजिक्स से बी . एससी की डिग्री होनी अनिवार्य है।
 

डीआरडीओ भर्ती 2021 वेतन संरचना

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए वेतन रु 9000

डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए वेतन रु 8000

आईटीआई अप्रेंटिस के लिए वेतन रु 7000
 

आवेदन कैसे करें

1) डीआरडीओ डीजीआरई वेबसाइट की आधिकारिक साइट पर जाएं।
2) होम पेज पर जाएं।
3) उस पृष्ठ पर आवश्यक अधिसूचना खोजें और चुनें।
4) अपनी जानकारी सही भरें और सबमिट करें।
5) अंत में प्रिंट आउट निकाल  लें।

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी 
अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।