Freedom Movements from 1930 to 1947 : जानें 1930 से 1947 के बीच के स्वतंत्रता आंदोलनों के बारे में

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 18 Jul 2022 09:44 PM IST

Highlights

आइए आज जानते हैं साल 1930 से साल 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित घटनाओं के बारे में क्रम से.

Source: Safalta.com

आइए आज जानते हैं साल 1930 से साल 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित घटनाओं के बारे में क्रम से - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now


(1) साल 1930, 1 जनवरी - जवाहरलाल नेहरू ने लाहौर में रावी के तट पर भारतीय तिरंगा फहराया.
(2) साल 1930, 26 जनवरी - पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
(3) साल 1930, 14 फरवरी - कांग्रेस की कार्यसमिति की साबरमती में बैठक हुई और सविनय अवज्ञा प्रस्ताव पारित किया गया.
(4) साल 1930, 12 मार्च - महात्मा गांधी के द्वारा दांडी मार्च के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया गया.
(5) साल 1930, 30 नवंबर - साइमन रिपोर्ट पर विचार के लिए लंदन में पहला गोलमेज सम्मेलन हुआ.
(6) साल 1931, 5 मार्च - महात्मा गांधी ने इरविन संधि पर हस्ताक्षर किए और सविनय अवज्ञा आंदोलन को निलंबित कर दिया.
(7) साल 1931, 23 मार्च - भगत सिंह, सुख देव और राजगुग को फांसी की सज़ा दी गई.
(8) साल 1931, 7 सितंबर - दूसरा गोलमेज सम्मेलन.
(9) साल 1932, 4 जनवरी - महात्मा गांधी को गिरफ्तार कर बिना किसी मुकदमे के जेल में डाल दिया गया.
(10) साल 1932, 16 अगस्त - ब्रिटिश प्रधान मंत्री रामसे मैकडोनाल्ड ने सांप्रदायिक पुरस्कार की घोषणा की.
(11) साल 1932, 20 सितंबर - महात्मा गांधी ने जेल में अनशन किया.
(12) साल 1932, 17 नवंबर - लंदन में शुरू हुआ तीसरा गोलमेज सम्मेलन.
(13) साल 1933, 9 मई - गांधीजी जेल से रिहा.
(14) साल 1934 - महात्मा गांधी सक्रिय राजनीति से हटे.
(15) साल 1935, 4 अगस्त - भारत सरकार अधिनियम, 1935 पारित.
(16) साल 1937 - 1935 के अधिनियम के तहत भारत में चुनाव कराए गए.
(17) साल 1939 - सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया.
(18) साल 1940, मार्च - मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन ने पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया.
(19) साल 1940, 17 अक्टूबर - कांग्रेस ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया.
(20) साल 1942, 11 अगस्त - भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ.
(21) साल 1942, 1 सितंबर - सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना की.
(22) साल 1943, दिसंबर - मुस्लिम लीग के कराची अधिवेशन ने भारत छोड़ो के नारे को अपनाया.
(23) साल 1946, 6 जुलाई - जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला.
(24) साल 1947, 20 फरवरी - ब्रिटिश प्रधान मंत्री एटली ने घोषणा की कि ब्रिटिश सरकार जून 1948 के बाद भारत छोड़ देगी.
(25) साल 1947, 3 जून - भारत के विभाजन के लिए माउंटबेटन योजना और 4 जून को घोषणा कि सत्ता का हस्तांतरण 15 अगस्त को होगा।
(26) साल 1947, 15 अगस्त - भारत एक स्वतंत्र देश बन गया.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें