To Read UP SI Phase 1 Memory Based GS Questions Compilation, CLICK HERE
गार्बिन मुगुरुजा ने एनेट कोंटावित को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2021 टेनिस खिताब जीत लिया है। वह डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी बनी है। स्पेन की 28 वर्षीय मुगुरूजा ने एस्टोनिया की कोंटावित को 6-3, 7-5 से हराकर करियर में पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है। मुगुरुजा सत्र के अंत में होने वाला यह टूर्नामेंट जीतने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले अरांता सांचेज दो बार उपविजेता रहीं हैं।

Source: Getty Images
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली मुगुरूजा सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी है। मेक्सिको को अपना घर बताने वाली मुगुरूजा ने इस देश में खेलते हुए कुल 14 मुकाबले जीते हैं जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है । डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2015 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मुगुरूजा सत्र का अंत दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी के रूप में करेंगी जो 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।महत्वपूर्ण तथ्य
- डब्ल्यूटीए फाइनल्स महिला टेनिस संघ द्वारा सत्र के अंत में खेला जाने वाला टूर्नामेंट है ।
- यह टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से आरक्षित होता है जो डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष होते हैं।
- इस टूर्नामेंट का प्रारंभ 1972 में हुआ था।
- वर्ष 2021 में इस टूर्नामेंट का आयोजन मेक्सिको में किया गया है।
- वर्ष 2021 में इस टूर्नामेंट की विजेता गार्बिन मुगुरुजा हैं ।
- इस टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि 5,000000 डॉलर है।
- गारबिन मुगुरूजा स्पेन की खिलाड़ी है।
- वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी सबसे उम्र दराज महिला खिलाड़ी हैं।
- इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सर्वाधिक उम्र की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हैं।