To Download Free Safalta E-Books, CLICK HERE
हाल ही में भारत की महिला टी 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वर्ष 2021 के लिए महिला बिग बैस लीग ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। हरमनप्रीत कौर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं हैं ।
महत्वपूर्ण तथ्य
- बिग बेस लीग (बीबीएल) एक आस्ट्रेलिया पेशेवर फ्रेंचाइजी ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग है ।
- इसे वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा स्थापित किया गया था।
- इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं।
- इस लीग का पहला टूर्नामेंट वर्ष 2011-12 में आयोजित किया गया था।
- लीग के वर्ष 2020-21 में आयोजित टूर्नामेंट खिताब सिडनी सिक्सर्स ने जीता है ।
- इस लीग में सर्वाधिक रन क्रिस लिन (2790) बनाएं हैं।
- इस लीग में अब तक सर्वाधिक विकेट बेन लाफलिन(105) ने लिये हैं।