Current Affairs 25 November 2021:हरमनप्रीत कौर बिग बैश लीग की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाली पहली भारतीय महिला

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 25 Nov 2021 10:24 PM IST

Source: सोशल मीडिया

To Download Free Safalta E-Books, CLICK HERE
 

हाल ही में भारत की महिला टी 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वर्ष 2021 के लिए महिला बिग बैस लीग ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। हरमनप्रीत कौर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं  हैं ।

हरमनप्रीत मौजूदा सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की टॉप रन स्कोरर और टॉप विकेट टेकर रहीं हैं। उन्हें इस लीग में तीन बार मैन आफ द मैच घोषित किया गया था। अंपायरों की वोटिंग के आधार पर हरमन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। हरमन को कुल 31 वोट मिले हैं जबकि पर्थ स्कॉरचर्स की  बेथ मूनी और सोफी डिवाइन उनसे 3-3 वोट पीछे रहीं है। उल्लेखनीय है कि हरमन इस लीग की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाली तीसरी विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को दो बार और न्यूजीलैंड की ही एमी सैटरथ्वेट को एक बार यह किताब मिल चुका है। हरमन ने इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक सहित कुल 399 रन बनाए और कुल 15 विकेट लिये हैं।
 
महत्वपूर्ण तथ्य

  • बिग बेस लीग (बीबीएल) एक आस्ट्रेलिया पेशेवर फ्रेंचाइजी ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग है ।
  • इसे वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा स्थापित किया गया था।
  • इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं।
  • इस लीग का पहला टूर्नामेंट वर्ष 2011-12 में आयोजित किया गया था।
  • लीग के वर्ष 2020-21 में आयोजित टूर्नामेंट खिताब सिडनी सिक्सर्स ने जीता है ।
  • इस लीग में सर्वाधिक रन क्रिस लिन (2790) बनाएं  हैं।
  • इस लीग में अब तक सर्वाधिक विकेट बेन लाफलिन(105) ने लिये हैं।