Haryana TGT Teacher Syllabus in Hindi, हरियाणा टीजीटी टीचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखें यहाँ

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 27 Oct 2022 02:04 PM IST

Source: safalta

Haryana TGT Teacher Syllabus in Hindi- हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनने के लिए छात्रों को हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा देनी होती है। इस साल हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में 14 और 15 तारीख को करवाया जाना है।
जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले महीने समाप्त हो चुकी है। अगर आप भी हरियाणा में पीजीटी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको भी हरियाणा टीईटी परीक्षा देनी होगी और इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा। पीजीटी शिक्षक का मतलब होता है ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर जिस की भर्ती हरियाणा के सरकारी स्कूलों में समय-समय पर की जाती है। हरियाणा में होने वाली किसी भी सरकारी पीजीटी शिक्षक भर्ती में आप तभी आवेदन कर पाएंगे जब आपके पास टीईटी पासिंग स्कोर कार्ड होगा। इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा टीईटी परीक्षा में होने वाली level-2 यानी कि टीजीटी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने वाले हैं। जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हरियाणा टीईटी परीक्षा को तीन खंडों में बांटा गया है और सिलेबस इन सभी खंडों के लिए अलग अलग होता है। तो चलिए जानते है Haryana TGT Teacher Syllabus in Hindi-  अगर आप भी हरियाणा टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप हमारी फ्री Haryana Static GK- E-Book ई-बुक डाउनलोड कर सकते है। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
Haryana TET Exam Free E-book- Download Now
 

Table of Content

Haryana HSSC TGT Teacher Syllabus
HSSC TGT Exam Pattern
 

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए फ्री ई बुक

Haryana Geography- Free E-Book- Download Now 
Haryana Fair and Festivals- Free E-Book- Download Now
Haryana History- Free E-Book- Download Now 

Haryana Industries Free E-Book- Download Now 
Haryana Static GK- E-Book- Download Now 
Haryana Art and Culture- Free E-Book-  Download Now 

 

Haryana Htet TGT Teacher Syllabus (हरियाणा टीजीटी शिक्षक सिलेबस)

हरियाणा में होने वाली टीजीटी परीक्षा को 2 खंड में बांटा गया है प्रथम खंड में रिटर्न परीक्षा होती है तो वहीं दूसरे खंड में सोशियो इकोनामिक क्राइटेरिया और छात्र का एक्सपीरियंस देखा जाता है। इसके अलावा हरियाणा टीजीटी परीक्षा में कई विषयों से छात्रों से प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे हम विस्तार से हरियाणा टीजीटी टीचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानने वाले हैं। 
 

विषय टॉपिक 
सामान्य जागरूकता खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक दृश्य, भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति, सामान्य विज्ञान, पुस्तकें और लेखक, करंट अफेयर्स, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुरस्कार-राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय भाषाएँ, लिपि, भारतीय अर्थव्यवस्था, दुनिया में आविष्कार, राजधानी , एवरीडे साइंस, करेंसी, स्पोर्ट्स-एथलीट, जूलॉजी, फेमस डेज एंड डेट्स, बॉटनी, इंडियन पॉलिटिक्स, महत्वपूर्ण फाइनेंशियल एंड इकोनॉमिक न्यूज, फिजिक्स, इंडियन पार्लियामेंट, बेसिक जीके, केमिस्ट्री, और अन्य।
विचार वर्गीकरण, कोडिंग और डिकोडिंग, श्रृंखला, दिशा और दूरी, समय अनुक्रम, संख्या और रैंकिंग टेस्ट, संख्या पहेली, शब्दों का तार्किक अनुक्रम, वेन आरेख, रक्त संबंध, सादृश्य, नपुंसकता, गणितीय संचालन, अंकगणितीय तर्क, घड़ी और कैलेंडर, मैट्रिक्स तर्क , स्टेटमेंट एंड रीजनिंग, फिगर को पूरा करना, विजुअल रीजनिंग
क्यूब एंड डाइस, पेपर कटिंग एंड फोल्डिंग
गणित सरलीकरण, दशमलव, डेटा व्याख्या, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, औसत, लाभ और हानि, छूट, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, टेबल और ग्राफ़, आदि।
विज्ञान दैनिक जीवन में विज्ञान, गति बल, ऊर्जा, प्रकाश, ध्वनि, प्राणियों की दुनिया, मानव शरीर, स्वास्थ्य, भोजन और पोषण, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन, पदार्थ और पदार्थ के चरण, पदार्थ की स्थिति शामिल हैं।
संगणक इंटरनेट उपयोग सामान्य शब्द, शब्द-शक्ति बिंदु-स्प्रेडशीट कुंजियाँ, उपयोग ड्रॉप-डाउन मेनू उनके अनुप्रयोग, कंप्यूटर-आधारित प्रौद्योगिकी और शब्दावली के बारे में जागरूकता।
अंग्रेज़ी गद्यांश में अनदेखे मार्ग और प्रश्न-आधारित, त्रुटि सुधार / मान्यता, रिक्त स्थान भरें, भाषा परीक्षण में प्रवीणता, वाक्य पुनर्व्यवस्था, समानार्थी और विलोम का उपयोग, प्रश्न-भाषण के भाग से संबंधित, वर्तनी त्रुटि, काल, समझ, शब्दावली , पूर्वसर्ग, क्रिया, क्रिया विशेषण, विषय-क्रिया समझौता
हिन्दी अलंकार, समास, विलोम, पर्यायवाची, रस, संधियां, तद्भव तत्सम, लोकोक्तियाँ, मुहावरे, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन -लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित
सामयिकी स्वतंत्रता संग्राम सहित भारत की संस्कृति और इतिहास, भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे, सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास आदि, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय भूगोल, भारतीय राजनीति और संविधान, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन, बजट और पंचवर्षीय योजनाएं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विज्ञान - आविष्कार और खोजें, महत्वपूर्ण दिन, देश और राजधानियाँ, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, पुरस्कार और सम्मान
हरियाणा का इतिहास, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति आदि हरियाणा राज्य से संबंधित
 

HTET TGT Exam Pattern (टीजीटी एग्जाम पैटर्न)

  • हरियाणा टीजीटी परीक्षा 90 अंक की होती है.
  • परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप के पूछे जाते हैं.
  • परीक्षा में कुल 80 प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे.
  • परीक्षा में पूछे गए 75% प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी विषय से होंगे. 
  • बाकी के 25% प्रश्न सब्जेक्ट स्पेसिफिक यानी हिस्ट्री, लिटरेचर, ज्योग्राफी, सिविक्स, एनवायरमेंट, कल्चर से होंगे.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC CGL, UP लेखपाल, CTET, UPTET आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एचएसएससी टीजीटी क्या है?

(TGT) का मतलब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक होता है.

क्या सीटीईटी हरियाणा में मान्य है?

सीटीईटी प्रमाणपत्र एचटीईटी प्रमाणपत्र के बराबर है.