CTET Exam 2023: कितने अंक लाकर होंगे सीटेट परीक्षा में पास? जानें यहां

Nikesh Kumar

He believes that education is the key to success and wants to use his writing skills to help people learn and grow. He has written articles, blog posts, and ebooks on a variety of educational topics, including history, science, and language arts, and has 3 years of experience.

Source: Safalta

सीबीएसई देश भर में अभी टीचर पात्रता परीक्षा यानि सीटेट का आयोजन करवा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटेट परीक्षा अगले महीने 9 फ़रवरी तक चलेगी। अगर आप भी देश की सबसे बड़ी टीचर पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे है तो आपको जरुर जानना चाहिए की पात्रता परीक्षा परीक्षा को पास करने के लिए कितने अंक जरुरी होते है। सीटेट परीक्षा के बाद किसी भी तरह की कट ऑफ लिस्ट जारी नही की जाती है बस छात्रों को पासिंग मार्क्स लाने होते तब उनको सीबीएसई सीटेट सर्टिफिकेट देता है।
साल 2022 से सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता को लाइफ टाइम कर दिया है पहले सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल के लिए होती थी। देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा होने के कारण सीटेट में हर बार लाखों में चाट शामिल होते है, इस बार भी सीटेट परीक्षा के लिए लाखों छात्रों ने देश भर से आवेदन किया है। तो चलिए जानते है कितने अंक लाने पर छात्रों मिलेगा सीटेट सर्टिफिकेट। सीटेट परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप हमारा फ्री Mock Test भी भी दे सकते है। 
January month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

कितने नंबर लाकर होंगे सीटेट पास?

सीटेट परीक्षा में 2 पेपर का आयोजन करवाया जाता है दोनों ही परीक्षा 150 अंक की होती है। यह परीक्षा अलग-अलग स्तर की होती है जिस वजह से हर छात्र को यह दोनों परीक्षा नहीं देनी होती है। प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पेपर 1 का आयोजन करवाया जाता है तो वहीं सीनियर सेकेंडरी लेवल के शिक्षकों के लिए पेपर 2 का आयोजन करवाया जाता है। सीटेट केवल पात्रता परीक्षा है जिस वजह से सीटेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा यह सर्टिफिकेट उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जो आयोग द्वारा निर्धारित अंक को परीक्षा में प्राप्त कर पाएंगे। सीटेट परीक्षा के लिए जारी हुए अधिकारिक नोटिस के मुताबिक सीटेट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को परीक्षा में 60% अंक हासिल करने होंगे तभी वह सीटेट परीक्षा में पास माने जाएंगे। अगर अंक की तुलना में देखे तो 150 में से छात्र को 90 अंक लाने होंगे।
 

सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन फ्री ई बुक कौन सी है

CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now

CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
CTET Paper 2 इतिहास Free PDF- डाउनलोड नाउ 
CTET Paper 2 भूगोल Free PDF- डाउनलोड नाउ 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।